अध्यात्म

आजमाएं धूप के यह चमत्कारिक उपाय, हर समस्या का होगा समाधान, मन होगा शांत, लक्ष्मी का होगा वास

हर कोई व्यक्ति अपने घर में पूजा के दौरान धूप और दीप जलाता है, हिंदू घरों के अंदर धूप और दीप देने की परंपरा पुराने समय से ही चलती आ रही है, ऐसा माना जाता है कि अगर घर में धूप दिया जाए तो इससे मन को शांति प्राप्त होती है और मन में खुशी उत्पन्न होती है, घर में धूप देने से कई तरह की बीमारियां दूर रहती है और चिंताओं से मुक्ति प्राप्त होती है, ज्योतिष शास्त्र के अनुसार धूप जलाना बहुत ही लाभकारी माना गया है, अगर इसका इस्तेमाल किया जाए तो इससे घर परिवार में होने वाले वाद-विवाद और आकस्मिक घटनाएं दूर होती है, घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है और घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार रहता है, धूप देने से घर के वास्तु दोष से भी छुटकारा मिलता है।

अगर आपके घर परिवार में आए दिन किसी न किसी प्रकार की छोटी-मोटी परेशानियां उत्पन्न होती है तो आप अपने घर में धूप अवश्य दें, इससे आपके घर परिवार में शांति बनी रहेगी, इसके साथ-साथ मन और शरीर को भी शांति प्राप्त होती है, धूप देने से मानसिक तनाव से छुटकारा मिलता है, आज हम आपको धूप के ऐसे कुछ चमत्कारिक उपाय बताने वाले हैं जिनको अगर आप आजमाते हैं तो इससे आपको चमत्कारिक लाभ देखने को मिलेगा।

आइए जानते हैं धूप के इन चमत्कारिक उपायों के बारे में

गुड या घी का धूप

अगर आप गुरुवार या रविवार के दिन गुड़ और घी मिलाकर उसको कंडे पर जलाते हैं तो इससे वातावरण सुगंधित हो जाता है और मानसिक तनाव से भी छुटकारा मिलता है, इसको जलाने से घर में होने वाले वाद-विवाद दूर होते हैं और आपके घर में लक्ष्मी जी का वास रहता है, गुड और घी का धुप देने से घर परिवार पर किसी भी प्रकार का संकट उत्पन्न नहीं होता है।

लोबान की धूप

अगर आप अपने घर में लोबान की धूप देते हैं तो यह बहुत ही लाभकारी माना गया है, ऐसा बताया जाता है कि लोबान को जलाने से परलौकिक शक्तियां आकर्षित होती है, लोबान का प्रयोग ज्यादातर दरगाह जैसे स्थानों पर किया जाता है, अगर आप अपने घर में लोबान जलाना चाहते हैं तो आप किसी विशेषज्ञ से पूछ कर जला सकते हैं।

गुग्गुल का धूप जलाना

अगर आप अपने घर में गुग्गुल की धूप देते हैं तो इससे आपके घर का वातावरण महक उठता है, अगर आप गुग्गुल को आग में डालते हैं तो वह जगह सुगंध से महकने लगती है, इसकी सुगंध से सिर में होने वाला दर्द और उससे संबंधित बीमारियां दूर हो जाती है, इतना ही नहीं बल्कि इसकी सुगंध से दिल के दर्द में भी फायदा मिलता है।

कपूर का धूप जलाना

अगर आप अपने घर में कपूर का धूप देते हैं तो इससे आपके घर का वातावरण सुगंधित होता है, ऐसा बताया जाता है कि कपूर जलाने से वातावरण में मौजूद बैक्टीरिया नष्ट होते हैं, इसके अलावा कपूर जलाने से देव दोष और पितृदोष से भी छुटकारा मिलता है, अगर आप रोजाना नियमित रूप से सुबह और शाम को अपने घर में कपूर जलाते हैं तो इससे आपको कई प्रकार के लाभ मिलते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button