बॉलीवुड

90 के दशक की गोलू-मोलू Guddi Maruti अब जी रही हैं ऐसी ज़िन्दगी, कभी कॉमेडी से कर देती थी लोटपोट

बॉलीवुड में कई हीरो और हीरोइन पॉपुलर हैं। हमेशा उन्हें बाकी कलाकारों से अव्वल दर्जा दिया जाता है। लेकिन सच तो ये है कि बिना एक्स्ट्रा किरदारों के इन हीरो और हीरोइनों की भी कोई वैल्यू नहीं रहती है। फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे कलाकार भी हुए जिन्होंने साइड रोल कर के भी बहुत लोकप्रियता हासिल की। इन्हें दर्शकों का भरपूर प्यार मिला। अब बीते जमाने की अदाकारा गुड्डी मारुति (Guddi Maruti) को ही देख लीजिए।

10 साल की उम्र से कर रही एक्टिंग

गुड्डी मारुति ने बॉलीवुड में बतौर कॉमिक एक्टर अपनी पहचान बनाई है। वह पहले दिखने में काफी मोटी हुआ करती थी। ऐसे में उन्होंने अपने इस लुक का लाभ उठाते हुए कई फनी किरदार निभाए। गुड्डी मारुति का जन्म 4 अगस्त 1961 को हुआ था। वह वर्तमान में 61 साल की हैं। उनके पिता मारुतिराव परब फिल्मों में अभिनेता और डायरेक्टर थे। गुड्डी मारुति का असली नाम ताहिरा परब (Tahira Parab) है। मनमोहन देसाई ने उन्हें स्क्रीन नेम गुड्डी मारुति दिया था।

मारुति जब 10 साल की थी तभी उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम करना शुरू कर दिया था। उनकी पहली फिल्म ‘जान हाजिर है’ थी। अपने पिता के निधन के बाद उन्होंने परिवार को आर्थिक रूप से सपोर्ट करने के लिए काम करना जारी रखा। उन्हें अपने अधिक वजन की वजह से अधिकतर कॉमेडी किरदार ही मिलते थे। ऐसे में गुड्डी उन्हें पूरी ईमानदारी से करती रही और खुद को एक कॉमिक एक्ट्रेस के रूप में स्थापित कर लिया।

शानदार रहा फिल्मी करियर

90 के दशक में गुड्डी की लोकप्रियता में काफी इजाफा हुआ। उन्होंने 80 के दशक में करियर स्टार्ट किया था। अभी तक वह 97 फिल्में कर चुकी हैं। इसके अलावा वे कई ‘डोली अरमानों की’ टीवी शो में बुआ भी बनी थी। खिलाड़ी, शोला और शबनम, आशिक आवारा, दुल्हे राजा और बीवी नंबर 1 उनकी कुछ पॉपुलर फिल्में हैं। दूल्हे राजा में वह पुलिस बने असरानी की बीवी बनी थी। यहां उनकी और असरानी की जोड़ी ने दर्शकों को बड़ा गुदगुदाया था।

मारुति ने कभी भी लीड एक्ट्रेस बनने का निर्णय नहीं लिया। वह अपने करियर के साथ कोई रिस्क नहीं लेना चाहती थी। इसलिए वही कॉमिक रोल्स करती रहीं जिन्हें दर्शक सबसे ज्यादा पसंद करते थे। 1995 में उनका कॉमिक एक्टर व्रजेश हीरे संग एक स्टैन्ड अप कॉमेडी शो भी आया था। इसका नाम था ‘सॉरी मेरी लॉरी’ (Sorry Meri Lorry)। यह शो दर्शकों को बड़ा पसंद आया था।

अब दिखने लगी ऐसी

गुड्डी ने साल 2006 में करियर से ब्रेक लिया था। फिर वह 2015 में इंडस्ट्री में वापस आ गई। उन्होंने तब कॉमेडी फिल्म ‘हम सब उल्लू है’ से कमबैक किया। उन्हें आखिरी बार ‘कामयाब’ फिल्म में देखा गया था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Maruti Guddi (@marutiguddi)


गुड्डी पहले काफी मोटी हुआ करती थी। लेकिन वर्तमान में वह फिट हैं। वह सोशल मीडिया पर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें साझा करती रहती हैं। वह शादीशुदा हैं। उनके पति का नाम अशोक है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button