अध्यात्म

बरकत पाने के लिए करें ये काम, भरपूर रहेगा मां लक्ष्मी जी का आशीर्वाद

हर कोई व्यक्ति अपनी स्थिति को बेहतर से बेहतर बनाने के लिए हर संभव कोशिश में लगा रहता है, लगभग सभी लोग दिन-रात कड़ी मेहनत करके अपनी जरूरत की सभी चीजें हासिल करना चाहते हैं, परंतु कई बार देखा गया है कि दिन-रात कड़ी मेहनत करने के बावजूद भी व्यक्ति के सपने पूरे नहीं होते हैं, व्यक्ति के पास धन आता है लेकिन उनके पास टिक नहीं पाता है, व्यक्ति को किसी ना किसी कार्य में धन खर्च करना पड़ जाता है, अगर आपके जीवन में भी इस तरह की परेशानियां चल रही है तो इसका अर्थ है कि आपको बरकत नहीं हो पा रही है, बरकत का मतलब होता है वह शुभ स्थिति जिसमें कोई चीज इतनी मात्रा में उपलब्ध हो जिससे आपको किसी भी चीज की आवश्यकता ना पड़े।

आपके पास चीज़े इतनी हो की घर के सदस्यों के साथ-साथ घर में आए मेहमानों को भी पूरा हो सके, परंतु वर्तमान समय में ज्यादातर लोगों की यह सबसे बड़ी परेशानी है कि धन कमाने के बावजूद भी उनके पास एक पैसा नहीं बचता है, आज हम आपको बरकत बनाए रखने के लिए ऐसे कुछ अचूक उपाय बताने वाले हैं जिससे आपके घर परिवार और आपकी जेब की बरकत बनी रहेगी और माता लक्ष्मी जी के साथ-साथ अन्नपूर्णा माता की भी कृपा भरपूर रहेगी।

आइए जानते हैं बरकत पाने के उपाय

  • अगर आप अपने जीवन में बरकत बनाए रखना चाहते हैं तो दान करना बहुत ही जरूरी है, प्रकृति का यह नियम है कि आप जितना देते हैं उससे कई गुना अधिक आपको वापस मिलता है, अगर कोई व्यक्ति धन या फिर अन्न को पकड़कर रखेगा तो वह छूटता चला जाएगा, इसलिए दान में सबसे बड़ा अन्नदान को माना जाता है, आप गाय, कुत्ते, कव्वे, चींटी और पक्षी के हिस्से का भोजन अवश्य निकालें, हिंदू धर्म मान्यता अनुसार सबसे पहले बनाई गई घर में रोटी गाय को देनी चाहिए और आखिरी रोटी कुत्ते को देनी चाहिए।

  • अगर आपके घर में लगा हुआ नल लगातार टपकता रहता है तो इससे आपको आर्थिक हानि का सामना करना पड़ता है, अगर आपके घर में किसी भी बर्तन से पानी बह रहा है तो उसे ठीक करवा लीजिए, छत पर रखी हुई टंकी से पानी बहता है तो उसको भी ठीक करवा लीजिए, टपकते हुए नल को आप जितना जल्दी हो सके ठीक करवा लीजिए।

  • क्रोध को इंसान का सबसे बड़ा शत्रु माना गया है, जिस घर में क्रोध, कलह और रोना धोना होता रहता है उस घर में आर्थिक समृद्धि और ऐश्वर्य का नाश होता है, इसलिए आप अपने घर में कभी भी किसी प्रकार का वाद विवाद का वातावरण उत्पन्न मत कीजिए, आप सभी लोग आपस में प्रेम पूर्वक रहे और घर परिवार के सभी सदस्यों की भावनाओं को समझिए, आपको परिवार के लोगों को सुनने और समझने की क्षमता बढ़ाने की आवश्यकता है और सभी के विचारों का सम्मान कीजिए।

  • ऐसा बताया जाता है कि जिस घर में साफ सफाई नहीं होती है उस घर से धन की देवी माता लक्ष्मी जी नाराज हो कर चली जाती है, इसलिए आप अपने घर की साफ-सफाई नियमित रूप से रोजाना कीजिए, कभी भी ब्रह्म मुहूर्त या सूर्यास्त के पश्चात झाड़ू नहीं लगाना चाहिए, झाड़ू लगाने के पश्चात आप झाड़ू को ऐसी जगह पर रखें जहां पर किसी भी व्यक्ति की नजर ना पड़े, आप झाड़ू को पलंग के नीचे मत रखिए, अगर आप अपना घर साफ सुथरा और सुंदर बनाए रखेंगे तो इससे धन की देवी माता लक्ष्मी जी का वास होगा और आपको धन से जुड़ी परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button