अध्यात्म

आज से ही शुरू कर दें ये काम, घर में बनी रहेगी बरकत, माता लक्ष्मी रहेंगीं मेहरबान

ऐसा बताया जाता है कि अगर व्यक्ति को अपने जीवन में कामयाबी पानी है तो इसके लिए माता लक्ष्मी जी को प्रसन्न करना बहुत ही जरूरी है, जिस व्यक्ति पर माता लक्ष्मी जी प्रसन्न हो जाए उस व्यक्ति का भाग्य ही बदल जाता है और उसको अपने जीवन में किसी भी चीज की कमी नहीं रहती है, ज्यादातर लोग ऐसे हैं जो माता लक्ष्मी जी को प्रसन्न करने के लिए हर संभव कोशिश करते हैं परंतु कई बार हमसे जाने अनजाने में ऐसी कुछ गलतियां हो जाती हैं जिसकी वजह से माता लक्ष्मी जी नाराज हो जाती है और हमें अपने जीवन में बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, हर कोई व्यक्ति यही चाहता है कि उसके घर में किसी चीज की कमी ना रहे, हमेशा उसके घर में बरकत बनी रहे, इस संसार में हर कोई व्यक्ति घर में बरकत बनाए रखने के लिए और धन की कमी दूर करने के लिए कई तरह के उपाय करता है जिनमें से कुछ लोग सफल हो जाते हैं तो कुछ असफल रहते हैं।

अगर आप माता लक्ष्मी जी को प्रसन्न करना चाहते हैं तो ऐसे कुछ चीजों पर विशेष ध्यान देना होगा जिनकी सहायता से आपके घर में धन की देवी माता लक्ष्मी जी की कृपा बरसती रहे, आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से ऐसे कुछ कामों के बारे में जानकारी देने वाले हैं अगर आप इन पर ध्यान देते हैं तो आपके घर में हमेशा बरकत बनी रहेगी और आपको कभी भी किसी चीज की कमी नहीं रहेगी, आपका जीवन धन-धान्य से परिपूर्ण रहेगा।

आइए जानते हैं माता लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए क्या काम करने चाहिए

गाय या कुत्ते को रोटी खिलाएं

जैसा कि आप लोग जानते हैं गाय को हिंदू धर्म में मां का दर्जा दिया गया है और यह हिंदू धर्म में पूजनीय भी मानी गई है, ऐसा बताया जाता है कि अगर गाय की सेवा की जाए तो इससे 33 करोड़ देवी देवताओं का आशीर्वाद मिलता है और घर में बनने वाली पहली रोटी गाय के लिए निकाली जाती है, गाय को पहली रोटी खिलाने से पुण्य मिलता है और सभी तरह के दोष दूर होते हैं, इसलिए आप भोजन ग्रहण करने से पहले गाय या कुत्ते को रोटी अवश्य खिलाएं, अगर आप ऐसा करते हैं तो इससे आपके घर परिवार में हमेशा बरकत बनी रहेगी, आप आर्थिक परेशानियों से बचे रहेंगे।

दान करना है जरूरी

हर व्यक्ति की यही कामना रहती है कि उसके घर परिवार में कभी भी धन की कमी ना हो और हमेशा बरकत बनी रहे, इसके लिए दान करने का विशेष महत्व माना गया है, दान करने से व्यक्ति को पुण्य की प्राप्ति होती है, अगर आप किसी जरूरतमंद व्यक्ति को भोजन, कपड़े और जरूरत की चीजों का दान करते हैं तो इससे आपको पुण्य मिलता है, ऐसा माना जाता है कि व्यक्ति जितना दान करता है उसके कई गुना भगवान उसको देता है, इसलिए आप अपने जीवन में हमेशा दान करते रहे क्योंकि अगर आप किसी जरूरतमंद व्यक्ति को दान करते हैं तो वह आपको अपने सच्चे दिल से आशीर्वाद देता है और आपका घर परिवार हमेशा खुशहाल बना रहेगा।

गुस्से पर काबू रखना

आजकल के समय में लोग बात बात पर गुस्सा करते हैं और उल्टा सीधा बोलते हैं परंतु आपकी यह आदत आपको परेशानी में डाल सकती है, क्योंकि जो लोग अधिक गुस्सा करते हैं उनके घर परिवार में कभी भी खुशहाली नहीं रहती है, इसके अलावा जिस घर में कलेश होता रहता है उस घर से माता लक्ष्मी जी नाराज हो कर चली जाती है, उस घर के अंदर माता लक्ष्मी जी का वास नहीं रहता है, इसलिए आप अपने घर का वातावरण हमेशा शांत बनाकर रखिए।

स्त्री का अपमान ना करें

स्त्री को लक्ष्मी जी का रूप माना जाता है, इसलिए हर व्यक्ति को स्त्री का मान सम्मान करना चाहिए, परंतु वर्तमान समय में ऐसे बहुत से घर है जहां पर महिलाओं की कदर नहीं की जाती और उनको अपमानित किया जाता है, जिसकी वजह से माता लक्ष्मी जी उस घर से नाराज हो कर चली जाती है और आपको बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, अगर आप अपने घर में हमेशा बरकत बनाए रखना चाहते हैं तो आप किसी भी स्त्री का अपमान ना करें।

यज्ञ करना

शास्त्रों में इस बात का उल्लेख मिलता है कि अगर घर में समय-समय पर यह यज्ञ कराया जाए तो इससे घर में मौजूद नकारात्मक शक्तियां दूर होती है और आपके घर का वातावरण शुद्ध रहता है, इसलिए अगर आप समय-समय पर घर में हवन का प्रबंध करते हैं तो आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता रहता है और आपके घर में बरकत बनी रहती है, अगर आप अपने घर में हवन करवाते हैं तो इसके साथ ही कन्याओं को भोजन जरूर कराएं, इससे आपकी सभी इच्छाएं पूरी होंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button