क्रिकेट

9 परियों से जारी है राहुल का फ्लॉप शो, टीम से छुट्टी होना तय, इस फ्यूचर स्टार को मिलेगा मौका !

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीमों के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में दोनों ही टीमों की ओर से शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है और फिलहाल मैच बराबरी पर आकर खड़ा हो गया है.

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच नागपुर में खेला गया था. इस मैच में भारत ने 132 रन और एक पारी से शानदार जीत दर्ज की थी. जबकि अब दोनों टीमें दिल्ली में आमने-सामने है. अब तक यह सीरीज कई भारतीय खिलाड़ियों के लिए शानदार रही है. हालांकि भारत के सलामी बल्लेबजा केएल राहुल अब तक कुछ ख़ास नहीं कर पाए है.

चार मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले की पहली पारी में राहुल फ्लॉप रहे थे. जबकि दूसरे टेस्ट की पहली पारी में भी वे कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा सके. राहुल ने क्रीज पर अच्छा खासा समय बिताया लेकिन बड़ी पारी खेलने में वे नाकाम रहे. माना जा रहा है कि अगले मैच में राहुल की जगह कप्तान रोहित शर्मा शुबमन गिल को मौका दे सकते हैं.

आपको जानकारी के लिए बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने चार टेस्ट मैचों की सीरीज में पहले दो मैचों के लिए ही टीम घोषित की थी. अब जल्द ही अगले दो मैचों के लिए भारतीय टीम का ऐलान होगा. उम्मीद है कि राहुल के प्रदर्शन को देखने के बाद अब उनका पत्ता कट सकता है.

नागपुर टेस्ट की पहली पारी में केएल राहुल ने 71 गेंदों का सामना किया था और सिर्फ 20 रन बनाए थे. अपनी इस पारी में राहुल ने सिर्फ एक चौका लगाया था. वहीं दिल्ली टेस्ट की पहले पारी में उनके बल्ले से महज 17 रन निकले. 41 गेंदों का सामना करते हुए उन्होंने एक छक्का लगाया. अब तक राहुल ने कुल 58 रन बनाए है.

भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के उपकप्तान राहुल के लिए टेस्ट में लंबे समय से खरानब प्रदर्शन जारी है. वे अपनी पिछली 9 पारियों में एक बार भी 25 रनों का आंकड़ा नहीं छू पाए है. उन्होंने लगातार एक के बाद एक दर्शकों को अपने खेल से निराश किया है. राहुल की आख़िरी 9 पारियों पर नजर डालें तो उन्होंने 8, 12, 10, 22, 23, 10, 2, 20 और 17 रन बनाए हैं.

राहुल एक वर्ल्ड क्लास क्रिकेटर हैं और उनको इस तरह का खेल बिल्कुल भी शोभा नहीं देता है. उनका पिछली 9 पारियों में सबसे बड़ा स्कोर 25 रन रहा है. गौरतलब है कि राहुल के पास दिल्ली टेस्ट की दूसरी पारी में खुद को साबित करने का शानदार मौका होगा. अगर वे फिर भी फेल रहे तो उन्हें आगे मौके मिलना मुश्किल होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button