अध्यात्मअन्य

घर में रखें हनुमान जी के इस अवतार की तस्वीर, होंगे कई चमत्कारिक लाभ

आज हम आपको इस लेख के माध्यम से हनुमान जी के किन अवतारों की तस्वीरों को घर में रखने से चमत्कारिक लाभ प्राप्त होता है इसकी जानकारी देने जा रहे हैं।

आइए जानते हैं इसके बारे में:-

आपको बता दें कि पंचमुखी हनुमान रुद्र का अवतार या भगवान भोलेनाथ का एक भाग है जिन्होंने 11 रुद्रो का अवतार ग्रहण किया था अंजनी के पुत्र होने की वजह से हनुमान को अंजनेया भी कहा जाता है यह शक्ति और बुद्धि के देवता के अवतार होते हैं भगवान श्री राम के सबसे बड़े भक्त के रूप में माने जाने वाले हनुमान जी हमको अपनी शक्तियों और साहस व वीरता से हमारे जीवन में आने वाली चुनौतियों और समस्याओं से डट कर सामना करने के लिए प्रेरित करते हैं इससे हमें हिम्मत और मनोवैज्ञानिक शक्ति भी प्राप्त होती है।

आपको बता दें कि पंचमुखी हनुमान गुरु परंपरा में सबसे ज्यादा उपासना किए जाने वाले देवता में से एक है हनुमान जी का यह रूप भक्तों की हर प्रकार से रक्षा करता है राम रावण युद्ध के दौरान हनुमान जी ने अहिरावण के चंगुल से राम लक्ष्मण को छुड़ाने के लिए इस रूप का धारण लिया था हनुमान जी के इस अवतार में उनके पांच मुख में पश्चिम की तरफ गरूण उत्तर की तरफ वराह आकाश की तरह हराग्रीवा दक्षिण की तरफ नरसिंह और पूर्व की तरफ हनुमान जी मूल रूप से शामिल है पंचमुखी हनुमान के 10 हाथ हैं जिनमें से प्रत्येक में उन्होंने हथियार को धारण किया हुआ है इन हथियारों में उनके गदा सहित और भी हथियार है।

हनुमान का पंचमुखी रूप आपके चारों ओर से सुरक्षा करता है आपको बता दें कि इस अवतार में पूर्व दिशा की तरफ उनका मूल रूप है जो इनके भक्तों के पिछले कर्मों के सभी दोषो को दूर करता है और मन को शुद्ध करता है यदि हनुमान जी के इस रूप की पूजा की जाए तो इससे शनि देव प्रसन्न होते हैं और आपके सभी दुख दूर होते हैं हनुमान जी के इस अवतार में पश्चिम की तरफ देखने वाला गरुण मुख बुरी नजर काले जादू प्रभाव और नकरात्मक आत्माओं को दूर करने में सहायक होता है और मनुष्य के शरीर से सभी जहरीले प्रभावों को भी बाहर निकालने में मदद करता है और यह व्यक्ति के सभी समस्याएं और दुखों में सुरक्षा प्रदान करता है।

इसके अतिरिक्त उत्तर दिशा की तरफ देखने वाला वराह मुख कुंडली में ग्रहों के बुरे प्रभाव के कारण होने वाले नकारात्मक प्रभावों को दूर करता है और व्यक्ति की हर प्रकार की समृद्धि को प्राप्त करने में सहायक होता है हनुमान जी का यह मुख व्यक्ति को राहु द्वारा उत्पन्न परेशानियों से भी राहत प्रदान करने में सहायता करता है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button