अध्यात्म

इस मंदिर में गणेश भगवान फ़ोन से सुनते है भक्तो की पुकार

यह जानकर बड़ी हैरानी हुई होगी की आखिर कैसे भगवान् मोबाइल फ़ोन से किसी की आवज़ सुन सकते है ? एक पत्थर की मूर्ति कैसे मोबाइल से अपने भक्तो की पुकार सुनती है ? तो हम आपको आज बताएँगे की कैसे इंसान जिस मोबाइल का इस्तेमाल करता है उसी से आज एक मंदिर में बैठे गणेश भगवान् भी भक्तो की पुकार कई देशो से आये फोन पर सुनते है | चिंतामन स्वामी गणेश मंदिर जो की एम.पी. के इंदौर में स्तिथ है जहा पर लोग फ़ोन करके भगवान् को अपनी समस्या बताते है | न सिर्फ भारत लेकिन बहुत देशो से आती है भक्तो की फ़रियाद |

ऐसे हुआ था इस प्रथा का प्रारम्भ

source

यह रिवाज़ कई सालो पेले प्रारम्भ हुआ था जब एक गणेश जी का सच्चा भक्त किसी कारन वश विदेश चलाए गया और हर रोज भगवान को याद करता था | और हर हफ्ते गणेश जी को एक पत्र लिख कर भेजता था जो की पुजारी द्वारा भगवान को पढ़ाया जाता था | फिर पंडित ने उसकी निष्ठा और भक्ति का मान रखते हुए उसकी बात फ़ोन पर भगवान को सुननी शुरू कर दी | तबसे कई राज्यों और देशो के लोग फ़ोन करके अपनी गुंजाईश करते है गणेश भगवान से |

आज भी आते है सेकड़ो फ़ोन

मानना है की जो भी अपनी कोई समस्या लेके आएगा वो एक पत्र में लिखके भगवान् के सामने रख देगा और फिर चिन्तामणा स्वामी गणेश की कृपा से उस मनुष्य की उस लिखी हुई समस्या दूर हो जाती थी इसलिए लोगो को गणेश जी के इस मंदिर पर काफी विश्वास है और आज भी हज़ारो की भीड़ आती है और दिन के सेकड़ो फ़ोन पर फरमाइशें आती रहती है | पहले भक्त यहाँ मूर्ति के पैर चुकर अपनी समस्या दर्शाते थे फिर कागज पर पत्र लिखना शुरू हुआ और आअज कई सालो से फ़ोन पर ही भगवान् अपने भक्तो की समस्या का हल करते है |

 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button