मज़ेदार जोक्स

पढ़ें ये मजेदार जोक्स- प्लीज, मेरे साथ कुछ मत करना, मोनू (हैरानी से)- क्यों?

बाबूराव- ऐ राजू…

आज मेरी कुत्ती ने अंडा दिया.

राजू- ये कुत्ती कब से अंडा देने लगी?

बाबूराव- ये बाबूराव का स्टाईल है रे बाबा…

अपनी मुर्गी का नाम कुत्ती रखा है.

दो बुज़ुर्ग अदालत में तलाक के लिए गए.

जज ने पूछा- इस उम्र में तलाक क्यों लेना चाहती हैं आप?

महिला बोली- जज साहब! मेरे पति मुझ पर मानसिक अत्याचार कर रहे हैं.

जज ने पूछा- वो कैसे?

महिला ने कहा- इनकी जब मर्ज़ी होती है मुझे खरी-खोटी सुना देते हैं

और जब मैं बोलना शुरू करती हूं अपने कान की मशीन निकाल देते हैं.

गरीब पप्पू एक अमीर लड़की को पसंद करता था.

वह लड़की भी पप्पू को बहुत पसंद करती थी.

पप्पू (लड़की को अकेले पाकर)- तुम बहुत अमीर हो?

लड़की- हां, कम से कम एक करोड़ रुपया तो है ही.

पप्पू- क्या मुझसे शादी करोगी?

लड़की- नहीं.

पप्पू- मुझे पता था, तुम यही कहोगी.

लड़की- जब पता था तो फिर पूछा क्यों?

पप्पू- यह देखने के लिए कि जब आदमी एक करोड़ रुपया गंवा देता है, तो उसे कैसा लगता है?

एक अमीर लड़की को स्कूल में गरीब परिवार पर निबंध लिखने को कहा गया.

ज़रा गौर फरमाइए लड़की ने क्या लिखा.

“एक गरीब परिवार था. पिता गरीब,  मां गरीब, बच्चे गरीब.

परिवार में 4 नौकर थे, वह भी गरीब.

स्कार्पियो कार थी वह भी टूटी हुई थी. उनका गरीब ड्राइवर बच्चों को उसी

टूटी कार में स्कूल छोड़ के आता था.

बच्चों के पास पुराने सैमसंग मोबाइल थे. बच्चे हफ्ते में सिर्फ 3 बार ही

ताज होटल में खाते थे बाकि दिन घर पर.

घर में केवल दो ऐसी थे और वह भी सेकंड हेंड.

सारा परिवार बड़ी मुश्किल से ऐश कर रहा था.

एक नवविवाहित पत्नी रात को पति से- चलो दो से तीन हो जाते हैं.

पति ख़ुशी से- हां मेरी जान क्यों नहीं.

पत्नी- मुझे ख़ुशी है कि तुम्हें इतना अच्छा लगा.

कल सुबह मेरी मां हमारे साथ रहने आ रही है.

एक सेल्समैन घर-घर जाकर किताबें बेचने का काम करता था.

उसने एक घर की डोरबेल बजाई तो एक महिला ने दरवाजा खोला.

सेल्समैन- मैडम मेरे पास एक किताब है जिसमें पतियों के

रात देर तक बाहर रहने के 500 बहाने बताये गए है.

क्या आप इसे खरीदना चाहेंगी?

महिला- आप को क्या लगता है कि मैं इस किताब को क्यों खरीदूं?

सेल्समैन- क्योंकि आज सुबह ही मैंने ये किताब आपके पति को बेची है.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button