जरा हटके

अगर कुत्ता करने लगी ऐसी हरकतें तो समझिये होने वाला है कोई बड़ा अपशगुन

आज के समय ज्यादातर लोग कुत्ता पलना पसंद करते है जिसे वो अपने परिवार के किसी सदस्य से कम नही समजते है. और कुत्ता ही एक ऐसा जानवर है जो सबसे ज्यादा वफादार होता है. कुछ ज्ञानी लोगो का कहना है की  कुत्ते के अन्दर छठी इंद्री   होती है जिससे वो किसी भी परिस्थिति को पहले से ही जान लेते है. अगर कही कुछ घटना होने वाली होती  है तो इसका आभास कुत्तो को पहले से ही हो जाता है जिससे वो  तरह तरह की हरकते करने लगते   है.

जैसे ही कुछ अपशगुन होने वाला होता है तो उससे पहले कुत्ता रोना सुरु कर देते है इसलिए तो कुत्ते का रोना अच्छा नही बताया गया है. जिससे लोगो को पता चल जाता है की कुछ न कुछ तो होने वाला है जिसकी वजह से कुत्ता रो रहा है. तो ये कुछ हरकते होती आइये जानते और भी ऐसी हरकतों के बारे में जिनसे पता चलता है. आने वाले समय के बारे में.

जब कोई कुत्ता ऊपर आसमान की और मुह करके भोकने लगता है तो ये सभी के लिए अच्छा नही होता क्युकी जहा पर वह कुत्ता ऊपर मुह करके भोक्ता है तो उसका मतलब होता है उस गाँव या जो भी जगह है वह पर आने वाले दिनों में पानी की काफी कमी हो सकती है.

अगर आप किसी काम से भर से जा रहे है और अचानक से कुत्ता आपके सामने आकर लेटने लगे आपके शारीर को जमीन में उल्टा सीदा डोलने लगे तो ये आपको काम पर बुरा असर दाल सकता है. अगर कुत्ता आपके सामने करता है तो इसका मतलब है की आप जो काम करने जा रहे है वो सायद सफल नही होगा.

अगर आप कोई कार्य करने जा रहे है और जाते समय करके सामने कुत्ता अपने कानो को फद्फड़ाने लगे तो इसका मतलब है की जो काम आप करने का रहे है वो नही बनेगा और उसमे आपको नुक्सान भी हो सकता है.

अगर आपके जुटे या चप्पल को कोई कुत्ता लेकर भाग जाये तो इसका मतलब है की आपके जीवन में आर्थिक स्तिथि खराब होने वाली  है.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button