अध्यात्म

इस मंदिर में कुवारों की मुरादें पूरी करते हैं भोलेबाबा, देते हैं मनचाहे जीवनसाथी का वरदान

अक्सर लोग अपने-अपने तरीकों से भगवान शिव जी की पूजा अर्चना करते हैं और शिवभक्त इनको प्रसन्न करने के लिए हर संभव कोशिश में लगे रहते हैं, हमारे देश भर में ऐसे बहुत से शिव मंदिर हैं जहां पर लोग भोलेनाथ के दर्शन करने के लिए जाते हैं और अपनी परेशानियों को दूर करने की प्रार्थना करते हैं, ऐसा बताया जाता है कि भारत के इन मंदिरों में दर्शन करने वाले लोगों की भगवान भोलेनाथ सभी परेशानियां दूर करते हैं, परंतु आज हम आपको एक ऐसे मंदिर के बारे में जानकारी देने वाले हैं जिस मंदिर के बारे में ऐसा बताया जाता है कि भोलेनाथ को जल चढ़ाने वाले कुंवारो का यहां पर भाग्य खुल जाता है और इनको अपने मनपसंद जीवन साथी की प्राप्ति होती है।

भगवान शिव जी के इस मंदिर के बारे में ऐसा बताया जाता है कि जो भक्त इस मंदिर में विराजमान भगवान पारसनाथ के दर्शन करता है उसके सभी दुख दर्द दूर होते हैं, भगवान शिव जी का यह मंदिर उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के मैगलगंज में गोमती किनारे मडिया घाट पर स्थित है, इस मंदिर को बाबा पारसनाथ के नाम से भी लोग जानते हैं, ऐसा माना जाता है कि भगवान शिव जी के इस दरबार में जो शिवलिंग स्थापित है यदि अविवाहित लोग इस पर अभिषेक करते हैं तो उनकी सभी मुरादें पूरी होती है और उनको अपना मनपसंद जीवनसाथी मिलता है।

मान्यता अनुसार ऐसा बताया जाता है कि प्राचीन काल में महर्षि व्यास के पिता पारसनाथ ने इस शिवलिंग का अधिष्ठान करवाया था, गढ़िया घाट मंदिर की एक और खास बात यह बताई जाती है कि यहां पर गोमती नदी स्थित है जो कि उत्तरायणी बहती है, यदि इस नदी के अंदर त्वचा संबंधित परेशानियों से पीड़ित लोग डुबकी लगाकर भगवान शिव जी पर जल अर्पित करके मन्नत मांगते हैं तो उनकी त्वचा से संबंधित रोग दूर हो जाते हैं, यह मंदिर सुंदरता के बीच रमणीक स्थान पर बसा हुआ है, जिसकी सुंदरता देखने लायक है, ऐसा बताया जाता है कि यहां पर हर दिन सुबह में शिवलिंग की पूजा अर्चना स्वयं ही हो जाती है, जो भक्त यहां पर दर्शन करने के लिए आते हैं यहां की सुंदरता को देखकर काफी प्रभावित हो जाते हैं, यहां की सुंदरता भक्तों का मन मोह लेती है।

जो लोग अपनी शादी को लेकर परेशान है, जिन लोगों के विवाह में किसी प्रकार की अड़चन या समस्या उत्पन्न हो रही है, वह लोग यहां पर शिव जी के दर्शन करने के लिए अवश्य आते हैं और यहां पर शिवलिंग पर अभिषेक करते हैं, यहां पर आकर बाबा पारसनाथ का अभिषेक करने से जल्द ही इनकी इच्छाएं पूर्ण हो जाती है, इस मंदिर में भक्त दूर-दूर से दर्शन करने के लिए आते हैं, विशेष रूप से कुंवारे लोग भारी संख्या में यहां पर आते हैं, वैसे तो इस मंदिर में रोजाना ही भक्तों का आना जाना लगा रहता है, परंतु महाशिवरात्रि के दिन यहां पर दूर-दूर से कुंवारे लोग आते हैं और शिवलिंग पर अभिषेक करके अपने मनपसंद जीवनसाथी की प्रार्थना करते हैं और भोले बाबा की कृपा से उनकी मनोकामनाएं शीघ्र पूरी होती है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button