अध्यात्म

राहु खराब होने पर आपको मिलते हैं ऐसे संकेत, जानिए इसको सुधारने के तरीके

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार राहु ग्रह को सबसे बुरा ग्रह माना जाता है, इसकी गिनती अशुभ ग्रहों में होती है, यदि किसी भी व्यक्ति की कुंडली में राहु का बुरा प्रभाव है तो इसकी वजह से व्यक्ति को बहुत सी परेशानियों से गुजरना पड़ता है, कई प्रकार की बीमारियां उत्पन्न होने लगती है, इतना ही नहीं बल्कि उसको असफलता का सामना भी करना पड़ता है, यदि राहु केतु के साथ योग करता है तो इससे कालसर्प योग बनता है, आखिर आप अपनी कुंडली में राहु के अशुभ प्रभाव को कैसे पहचान सकते हैं और इसके क्या लक्षण दिखाई देते हैं? आज हम आपको इसके बारे में जानकारी देने वाले हैं, इसके साथ ही खराब राहु की स्थिति को सुधारने के भी तरीके बताएंगे।

राहु अशुभ होने पर मिलते हैं यह संकेत

  • यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में राहु की खराब दशा चल रही है तो इसके कारण व्यक्ति को अपमान का सामना करना पड़ता है।
  • कुंडली में राहु की अशुभ स्थिति की वजह से व्यक्ति को अपने कामकाज में असफलता का सामना करना पड़ता है।
  • अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में राहु की अशुभ स्थिति है तो इसके कारण व्यक्ति नशे की तरफ चला जाता है।
  • राहु के अशुभ प्रभाव की वजह से बदनामी सहन करनी पड़ती है, राहु राजनीति में तो ले जाता है परंतु यह ग्रह बदनामी का कारण बनता है।
  • अगर राहु अशुभ प्रभाव दे रहा है तो इसके कारण व्यक्ति के व्यवहार में बदलाव आने लगता हैं।
  • अगर राहु की अशुभ दशा चल रही है तो इसके कारण घर परिवार में बेवजह के वाद-विवाद होने लगते हैं और व्यक्ति के बनते-बनते कार्य भी बिगड़ जाते हैं।
  • राहु की खराब स्थिति की वजह से व्यक्ति को अपने शत्रुओं का भय रहता है, शत्रु परेशान करते रहते हैं और स्वास्थ्य भी ठीक नहीं रहता है।
  • राहु की दशा अशुभ होने की वजह से वाहन दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है और व्यक्ति का दिमाग भी संतुलन में नहीं रहता है।

राहु की दशा सुधारने के उपाय

  • अगर राहु की खराब स्थिति चल रही है तो ऐसे में आप अपने घर के पूजा स्थल में राहु यंत्र की स्थापना कीजिए और रोजाना इसकी विधि विधान पूर्वक पूजा करें, इससे आपको जल्दी फायदा नजर आने लगेगा।
  • अगर आपकी कुंडली में राहु खराब है तो ऐसे में आप शनिवार के दिन का व्रत अवश्य कीजिए, ऐसा करने से राहु ग्रह से मिलने वाले बुरे प्रभाव में कमी आती है, इसके साथ ही आप शनिवार के दिन कौए को रोटी खिलाएं और ब्राह्मणों, निर्धन व्यक्तियों को भी चावल खिला सकते हैं।
  • राहु की दशा में सुधार करने के लिए आप किसी निर्धन व्यक्ति की कन्या की शादी कराएं।
  • राहु ग्रह को शांत करने के लिए आप तांबे के बर्तन में गुड, गेहूं भरकर बहते हुए नदी में प्रवाहित कीजिए।
  • आप राहु को सुधारने के लिए हनुमान जी और सरस्वती जी की पूजा कीजिए, इसके अलावा आप बजरंग बाण या फिर हनुमान चालीसा का रोजाना नियमित रूप से पाठ कीजिए, आप किसी हनुमान मंदिर में तिल और जौ का दान कर सकते हैं, इससे राहु ग्रह शांत होगा।
  • अगर आप राहु को शुभ बनाना चाहते हैं तो ससुराल पक्ष से अच्छे संबंध रखने होंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button