बॉलीवुड

अब कहां है ऋतिक रोशन की ये हीरोइन? पहली ही फिल्म से बनीं थी सुपरस्टार

अब ऐसी दिखने लगी ‘फिजा’ में नजर ये हीरोइन, सुपरस्टार से शादी करने के बावजूद है गुमनाम 

फिल्मी दुनिया में ऐसे कई सितारे हैं जिनके करियर की शुरुआत तो धमाकेदार रही लेकिन फिर अंत में वह धीरे-धीरे फिल्म इंडस्ट्री से गायब हो गए। गौरतलब है कि इस ग्लैमरस दुनिया में टिके रहने के लिए लगातार फिल्मों में बने रहना पड़ता है, नहीं तो चंद मिनट में ही आपकी जगह कोई और सितारा ले लेता है और फिर आप गुमनामी की जिंदगी जीने लगते हैं। कुछ ऐसा ही हुआ साल 1998 में रिलीज हुई बॉबी देओल की फिल्म ‘करीब’ में नजर आई अभिनेत्री नेहा के साथ।

shabana raza

जी हां.. नेहा ने अपने करियर की शुरुआत की थी जब वह रातों-रात बॉलीवुड इंडस्ट्री में छा गई थी। वही उनके लुक्स के कारण उनकी फैन फॉलोइंग जबरदस्त थ,  लेकिन नेहा कुछ दिनों तक ही बॉलीवुड इंडस्ट्री की हीरोइन रही और फिर वह गायब हो गई। आइए जानते हैं अब नेहा कहां पर है और किस हाल में जिंदगी जी रही है?

shabana raza

बॉबी समेत ऋतिक, अजय संग काम कर चुकी हैं नेहा
बता दें, नेहा ने बॉबी देओल के साथ फिल्म ‘करीब’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में उनको काफी पसंद किया गया, वहीं उनके चाहने वालों की भी कोई कमी नहीं थी। इसके बाद उन्होंने मशहूर अभिनेता अजय देवगन और अरशद वारसी की फिल्म ‘होगी प्यार की जीत’ में काम किया जिसमें उन्हें काफी पसंद किया गया।

इसके बाद उन्होंने अभिनेता रितिक रोशन के साथ फिल्म ‘फिजा’ में काम किया जिसमें उनकी जोड़ी खूब पसंद की गई। नेहा ने अपने करियर में करीब 11 फिल्में की और इसके बाद वह अचानक फिल्मी दुनिया से गायब हो गई।

बता दे फिल्म ‘फिजा’ में नजर आने के बाद नेहा ने साल 2006 में रिलीज हुई फिल्म ‘आत्मा’ में काम किया। लेकिन इसी बीच उन्होंने कुछ दिनों के लिए बॉलीवुड इंडस्ट्री से ब्रेक ले लिया और इसी साल उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता मनोज वाजपेई के साथ शादी रचा ली। शादी के बाद साल 2009 में नेहा की फिल्म ‘एसिड फैक्ट्री’ रिलीज हुई, लेकिन इसे लोगों का कोई खास रिस्पांस नहीं मिला जिसके बाद उन्होंने हमेशा के लिए फिल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया।

बता दें, नेहा की एक बेटी है और वह अपने परिवार के साथ खुशहाल जीवन जी रही है। हालांकि अब नेहा पूरी तरह बदल चुकी है और पहली नजर में उन्हें फैंस पहचान नहीं पाते हैं। वह लाइमलाइट से भी दूर रहना पसंद करती है। जहां उनके पति मनोज बाजपाई बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक पापुलर अभिनेता है तो वही नेहा ग्लैमरस दुनिया से दूर है। हालांकि वह कभी-कभी अपने पति मनोज बाजपाई के साथ किसी इवेंट में दिखाई पड़ती है।

shabana raza

जानें कैसे शबाना रजा से नेहा बनी थी अभिनेत्री?
बता दें, नेहा का असली नाम शबाना रजा है लेकिन जब उन्होंने फिल्मी दुनिया में कदम रखा तो मशहूर डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा ने उनका नाम ‘नेहा’ रख दिया। इसके बाद वह फिल्म इंडस्ट्री में नेहा नाम से ही पहचानी जाने लगी, हालाँकि वह अपने नाम बदलने के लिए तैयार नहीं थी।

एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा था कि, “मैं कभी नेहा नहीं थी। मैं हमेशा से शबाना थी, मगर मुझे अपना नाम बदलने के लिए मजबूर किया गया। मैं इसके लिए बिल्कुल भी सहज नहीं थी। माता-पिता ने गर्व से मेरा नाम शबाना रखा था। नाम बदलने की मुझे कोई जरूरत नहीं थी, मगर किसी ने मेरी नहीं सुनी।”

shabana raza

जब नेहा से पूछा गया कि, पहली फिल्म के बाद उन्होंने दोबारा अपने नाम शबाना क्यों नहीं किया? इसके जवाब में अभिनेत्री ने कहा था कि, “ये दुखद है, जब मैं अपने पहले वाले नाम पर वापस जाना चाहती थी तो कोई सुनने को तैयार नहीं था। मगर संजय और अलीबाग की पूरी टीम के साथ करना मेरे जीवन का सबसे अच्छा अनुभव रहा है। मैंने संजय से कहा कि मैं अपने असली नाम के साथ स्क्रीन पर आना चाहती हूं, वो उससे सहमत थे। मैंने अपनी पहचान खो दी थी और अब ये मुझे वापस मिल गई।”

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button