अध्यात्म

दशहरे में करें नारियल के सरल उपाय, शनिदोष के साथ-साथ कर्ज मुक्ति और व्यापार में मिलेगा लाभ

जैसा कि आप लोग जानते हैं पूरे भारतवर्ष में नवरात्री की धूम धाम लगी हुई है, नवरात्रि के दिनों के बाद दशहरे वाले दिन देशभर में काफी धूमधाम देखने को मिलती है, भगवान श्री राम जी ने दशहरे के दिन ही रावण पर विजय प्राप्त की थी, अगर हम सही मायने में देखें तो दशहरा बुराई पर अच्छाई की जीत के उपलक्ष में मनाया जाता है, किसी भी शुभ कार्य के लिए यह दिन बहुत ही फलदाई माना गया है, ज्योतिष शास्त्र में भी दशहरा बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है।

अगर किसी व्यक्ति के जीवन में धन से जुड़ी हुई परेशानियां उत्पन्न हो रही है और वह धन प्राप्ति की इच्छा रखता है तो इस दिन कुछ विशेष उपाय भी किए जाते हैं, आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से नारियल के कुछ सरल उपाय बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आपके जीवन से धन से जुड़ी हुई परेशानियों के साथ-साथ कई तरह की परेशानियां दूर होंगी।

आइए जानते हैं दशहरे में कौन से करे नारियल के उपाय

  • अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में किसी प्रकार का दोष है यानी ग्रह दोष है तो उसके जीवन में बहुत सी परेशानियां उत्पन्न होने लगती है, अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में शनि, राहु या केतु का बुरा प्रभाव है तो इससे उसके बनते बनते कार्य भी बिगड़ने लगते हैं और उस व्यक्ति के मन में किसी ना किसी प्रकार का भय बना रहता है, इसके अतिरिक्त अगर आपके ऊपर कोई ऊपरी बाधा है या फिर आपके घर परिवार में किसी ने कुछ कर दिया है तो ऐसी स्थिति में आप दशहरे पर यह उपाय जरूर करें, आप इन सबसे छुटकारा पाने के लिए दशहरे के दिन एक जटा वाला नारियल लेकर उसको काले कपड़े में लपेट दीजिए, उसके साथ 100 ग्राम काले तिल, 100 ग्राम उड़द की दाल और एक कील साथ में जल में प्रवाहित करें, इससे आपको लाभ मिलेगा।

  • अगर आपके ऊपर कर्ज का बोझ है तो इस स्थिति में आप एक नारियल पर चमेली के तेल में सिंदूर मिलाकर स्वास्तिक का निशान बना दीजिए और किसी भी हनुमान मंदिर में जाकर लड्डू, गुड़ चना के साथ यह उनके चरणों में अर्पित करें और ऋणमोचक मंगल स्त्रोत का पाठ कीजिए, इससे आपको तुरंत लाभ प्राप्त होता है, इसके अलावा आप एक अन्य उपाय भी कर सकते हैं, आप दशहरे के दिन सुबह नहाकर अपनी लंबाई के अनुसार काला धागा लीजिए और उसको एक नारियल पर लपेट दीजिए, इसके पश्चात इसकी पूजा करके किसी नदी में प्रवाहित कर दीजिए, इससे आपको अपने कर्जो से शीघ्र ही छुटकारा मिलेगा।

  • अगर किसी व्यक्ति को अपने कारोबार में घाटा हो रहा है, लाख कोशिश करने के बावजूद भी कारोबार में सुधार नहीं हो रहा है तो ऐसे में आप दशहरे वाले दिन एक नारियल सवा मीटर पीले वस्त्र में लपेटकर एक जोड़ा जनेऊ, सवा पाव मिठाई के साथ आसपास के किसी भी राम मंदिर में अर्पित कर दीजिए, इससे आपको तुरंत लाभ मिलता है और आपका व्यापार बेहतर होगा।
  • अगर आप किसी पुरानी बीमारी की वजह से परेशान चल रहे हैं या फिर आपके ऊपर कोई संकट आ रहा है तो ऐसे में आप एक साबुत पानी वाला नारियल लीजिए और उसको अपने ऊपर से 21 बार वारकर रावण दहन में डाल दीजिए, इससे आपकी सभी परेशानियां दूर होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button