राशिफल

सूर्य करेंगे अपनी राशि में परिवर्तन, इन 5 राशियों को मिलेगा सुख, होगी सम्मान में वृद्धि

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रहों की चाल में निरंतर बदलाव होते रहते हैं, जिसके कारण हर मनुष्य के जीवन में समय के अनुसार बहुत से उतार-चढ़ाव आते हैं, सभी ग्रहों में सूर्य देव को राजा माना गया है और यह पंचदेव माने जाते हैं, कलयुग में दृश्य देव के रूप में इनकी पूजा की जाती है, आपको बता दें कि 18 अक्टूबर 2019 को सूर्य अपनी राशि परिवर्तन करने वाले हैं, यह कन्या राशि से तुला राशि में प्रवेश करेंगे और 17 नवंबर 2019 तक इसी राशि में रहने वाले हैं।

सूर्य के इस परिवर्तन की वजह से सभी 12 राशियों पर कुछ ना कुछ प्रभाव अवश्य पड़ेगा, आखिर सूर्य का यह परिवर्तन आपके जीवन पर कैसा असर डालेगा? आज हम आपको आपकी राशि अनुसार इसकी जानकारी देने वाले हैं।

आइए जानते हैं सूर्य की राशि परिवर्तन की वजह से किन राशियों को मिलेगा सुख

मेष राशि वाले लोगों की राशि में सूर्य सप्तम भाव में रहने वाले हैं, जिसकी वजह से इस राशि वाले लोगों को अच्छा फल मिल सकता है, जो लोग अविवाहित हैं उनको विवाह का अच्छा रिश्ता प्राप्त होगा, विद्यार्थी वर्ग के लोगों को शिक्षा के क्षेत्र में अपार सफलता हासिल होगी, कार्य क्षेत्र में इस राशि के लोग अपनी अलग पहचान बनाने में सफल रहेंगे, साझेदारी में किया गया कारोबार आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है, घर परिवार का वातावरण अच्छा रहेगा, जीवन में चल रही कई परेशानियों का समाधान निकल सकता है।

मिथुन राशि वाले लोगों की राशि में सूर्य देव पंचम भाव में गोचर करने वाले हैं, जिसकी वजह से आपको शुभ परिणाम हासिल होंगे, घर परिवार का माहौल खुशनुमा बना रहेगा, जीवनसाथी के साथ आप बेहतरीन समय व्यतीत करेंगे, किसी विशेष व्यक्ति के सहयोग से आप अपने करियर में आगे बढ़ सकते हैं, प्रेम संबंधों में मजबूती आएगी, शेयर मार्केट से जुड़े हुए लोगों को अच्छा लाभ मिल सकता है, कार्यस्थल में आपको पदोन्नति मिल सकती है, आपके कामकाज की सराहना होगी, आप कार्य क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करेंगे, आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा।

कर्क राशि वाले लोगों की कुंडली में सूर्य चतुर्थ भाव में गोचर करने वाले हैं, जिसकी वजह से आपको सुख की प्राप्ति हो सकती है, सामाजिक क्षेत्र में मान सम्मान की प्राप्ति होगी, संपत्ति के कार्यों में आपको अच्छा फायदा मिलेगा, आप अपने सभी कार्य बुद्धिमानी के साथ करेंगे, पुराने किए गए निवेश का अच्छा फल मिल सकता है, आप किसी लाभदायक यात्रा पर जा सकते हैं, आपका निजी जीवन बेहतर रहेगा, माता पिता के स्वास्थ्य में सुधार आने के योग बन रहे हैं, भाई बहनों के साथ चल रहे मतभेद दूर हो सकते हैं, आपका आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा।

धनु राशि वाले लोगों की राशि में सूर्य देव एकादश भाव में गोचर करने वाले हैं, जिसकी वजह से आपकी आमदनी में बढ़ोतरी होगी, आपको अपने कामकाज का अच्छा फल मिलने वाला है, आपके सोचे हुए कार्य पूरे हो सकते हैं, सामाजिक क्षेत्र में मान सम्मान की प्राप्ति होगी, छात्रों का मन पढ़ाई में लगेगा, आपके पराक्रम और आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होने की संभावना बन रही है, धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा, कार्यस्थल में वरिष्ठ अधिकारी आपका पूरा सहयोग देंगे, अचानक आपको आमदनी के स्रोत हासिल हो सकते हैं।

कुंभ राशि वाले लोगों की कुंडली में सूर्य देव नवम भाव में गोचर करने वाले हैं, जिसकी वजह से आपके भाग्य में वृद्धि होगी, किसी लंबी दूरी की यात्रा के दौरान आपको अच्छा फायदा मिल सकता है, आप अपने विरोधियों को परास्त करेंगे, आपकी मनोकामनाएं पूरी होंगी, कार्यक्षेत्र में चल रही परेशानियां दूर होंगी, आप धन का संचय करने में सफल हो सकते हैं, घरेलू वातावरण अच्छा व्यतीत होगा, आपकी सेहत में सुधार आने के योग बन रहे हैं, प्रेम संबंधों में मजबूती आएगी।

आइए जानते हैं बाकी राशियों का कैसा रहेगा हाल

वृषभ राशि वाले लोगों की राशि में सूर्य षष्टम भाव में गोचर करने वाले हैं, जिसकी वजह से आपको पुरानी बीमारियों से परेशान होना पड़ सकता है, किसी भी प्रकार के कानूनी मामले में आप ना पड़े, आपको कार्यस्थल में अपने कामकाज में सफलता हासिल करने के लिए अधिक मेहनत करनी पड़ेगी, विद्यार्थी वर्ग के लोगों को प्रतियोगी परीक्षा के लिए शिक्षा में ध्यान केंद्रित करना होगा तभी आपको सफलता मिलने की संभावना बन रही है, जो लोग सरकारी क्षेत्र से जुड़े हुए हैं उनको मिलाजुला लाभ मिलेगा, आप अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित कीजिए, किसी विशेष व्यक्ति से कहासुनी हो सकती है।

सिंह राशि वाले लोगों की कुंडली में सूर्य तृतीय भाव में गोचर करने वाले हैं, जिसकी वजह से आपको कुछ कठिन परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है, भाई बहनों के साथ वैचारिक मतभेद होने की संभावना बन रही है, आप अपने कामकाज में बुद्धिमानी का प्रयोग कीजिए अन्यथा आपका कोई कार्य बिगड़ सकता है, आपके आत्मविश्वास में कमी महसूस होगी, रचनात्मक कार्यों में अधिक रूचि रहेगी, सामाजिक क्षेत्र में आप अधिक सक्रिय रहेंगे, कुछ विशेष लोगों से जान-पहचान बढ़ सकती है, आपको अपनी सेहत पर ध्यान देने की जरूरत है, आप बुरी संगति से दूर रहे।

कन्या राशि वाले लोगों की कुंडली में सूर्य द्वितीय भाव में गोचर करने वाले हैं, जिसकी वजह से आपको परेशानियां उत्पन्न होने की संभावना बन रही है, इस समय के दौरान आपको आंखों से संबंधित परेशानियां उत्पन्न हो सकती है, आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना होगा, घरेलू वातावरण में उतार-चढ़ाव बने रहेंगे, पारिवारिक मामलों में आपको समझदारी से काम लेना होगा, आपको अधिक गुस्सा करने से बचना होगा, आपका आर्थिक पक्ष सामान्य रहने वाला है, खर्चों में अधिक बढ़ोतरी होगी, इसलिए आप अपनी फिजूलखर्ची पर लगाम रखें।

तुला राशि वाले लोगों की राशि में सूर्य देव प्रथम भाव में रहने वाले हैं, जिसके कारण आपको बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा, इस समय के दौरान विद्यार्थी वर्ग के लोगों को शिक्षा के क्षेत्र में कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी, जो लोग विदेश में कार्य कर रहे हैं उनको मिलाजुला फल मिल सकता है, आपके स्वभाव में चिड़चिड़ापन आने की संभावना बन रही है, आप किसी से भी बहस बाजी ना करें, आपको अपने गुस्से पर काबू रखना होगा, आपको अपने घर परिवार का बजट बना कर चलना होगा अन्यथा धन से संबंधित परेशानियां उत्पन्न हो सकती हैं।

वृश्चिक राशि वाले लोगों की राशि में सूर्य देव द्वादश भाव में गोचर करने वाले हैं, जिसकी वजह से आपके खर्चों में बढ़ोतरी होगी, धन हानि होने की संभावना बन रही है, पैसों के लेनदेन में आपको सतर्क रहना होगा, वैवाहिक जीवन में दिक्कत उत्पन्न हो सकती है, आपके मन में किसी बात को लेकर चिंता उत्पन्न हो सकती है, महत्वपूर्ण कार्यों में आप सोच समझकर विचार करें, जो लोग कारोबार से जुड़े हुए हैं उनको कारोबार के सिलसिले में किसी यात्रा पर जाना पड़ सकता है, मानसिक तनाव अधिक रहेगा।

मकर राशि वाले लोगों की कुंडली में सूर्य देव दशम भाव में गोचर करने वाले हैं, जिसकी वजह से आपका आने वाला समय मिलाजुला रहने वाला है, इस समय के दौरान आपको कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान की प्राप्ति होगी, अनुभवी लोगों के साथ उठना बैठना हो सकता है, पिता के स्वास्थ्य में गिरावट हो सकती है, जिसकी वजह से आप काफी चिंतित रहेंगे, आपके कुछ सरकारी कार्यों में फायदा मिल सकता है, आप अपने किसी भी कार्य में जल्दी बाजी ना करें, कार्यस्थल में किसी व्यक्ति से बहस बाजी होने की संभावना बन रही है, आपको अपने शब्दों पर ध्यान देना होगा।

मीन राशि वाले लोगों की कुंडली में सूर्य देव अष्टम भाव में गोचर करने वाले हैं, जिसकी वजह से आपको अपने जीवन में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ेगा, अचानक आपके जीवन में अनहोनी होने की संभावना बन रही है, छात्रों के लिए यह समय मिलाजुला रहने वाला है, आप शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करेंगे, आपको अपने गुस्से पर काबू रखना होगा, आप बाहर के खानपान से दूर रहे, आप अपने लक्ष्य से भटक सकते हैं, आपको अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए कई परेशानियों का सामना करना पड़ेगा, इसलिए कठिन परिस्थितियों में आप धैर्य बनाए रखें।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button