अन्य

दुनिया की सबसे बुजुर्ग महिला जिन्होंने अंतिरिक्ष में गुज़ारे 665 दिन

आज हम आपको एक ऐसी महिला से रूब रू करवायेंगे जिन्होंने अपनी बुजुर्ग अवस्था में भी अंतरिक्ष में रह कर गुज़ारे लगभग दो साल | सुनाने में काफी चौका देने वाला लगता है लेकिन यह सच है | एक महिला ने अपने हुनर से कुछ अनोखा कर दिया और जिसको देख पूरी दुनिया को उनके आगे सलाम करना पड़ा | व्हिटसन नाम की इस महिला ने ये पहली बार नहीं लेकिन कई बार अपनी 57 साल की आयु तक अंतरिक्ष की सेर कर चुकी है | इनके नाम पर कई सारे अवार्ड्स है और साथ ही इनका नाम विश्व रिकार्ड्स में टॉप में आता है |

Source : dailymail.co.uk

इनके पिछले मिशन में इन्होने 4623 चक्कर हमारी पृथ्वी के लगाए और वो भी पुरे 665 दिन अंतिरक्ष में गुज़ार लिए | जहा १ मिनट रुकना खतरनाक है वहा इन्होने इतना लंबा सफर तय कर सही सलामत वापस लोट आयी | ये जज्बा देख नासा वालो ने ट्विटर पर इनको सलाम करते हुए पोस्ट डाली थी जिनमे इनकी कुछ मिशन पर ली गई तस्वीरें और क्लिप्स थी | इनके जैसे एक और आदमी जैक ! वो भी पुरे ४ महीने अंतरिक्ष में गुज़ार कर पृथ्वी लोटे थे | लेकिन विट्संन एक महिला है और उन्होने इतना बड़ा मुकाम हासिल किया है जो की वाकई तारीफ़ के काबिल है | इस काम में तो इनकी आयु इनका कुछ भी नहीं कर पाई | इनका कहना हमेशा से यही था की में जानती मेरे साथ क्या होने वाला है लेकिन में हमेशा पुरे मन से अंतरिक्ष का सफर करते रहना चाहती हु | ये मिशन इनके जीवन का सबसे मुश्किल और सबसे लंबा मिशन था जो की इन्होने पूरा कर अपनी काबिलियत पुरे दुनिया से सामने रख दी |

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button