अध्यात्म

गणेश चतुर्थी पर इस विधि से करें गणेश जी की पूजा, आपकी पूजा होगी सफल, मुरादें होगी पूरी

ज्यादातर हर कोई व्यक्ति इस बात को जानता है कि भगवान गणेश जी को सभी देवी देवताओं में प्रथम पूजनीय माना गया है, अगर कोई भी शुभ कार्य ,विवाह, गृह प्रवेश या फिर भूमि पूजन किया जाता है तो सबसे पहले भगवान गणेश जी की पूजा अर्चना की जाती है, भगवान गणेश जी की विधि विधान पूर्वक पूजा करने के बाद ही कोई भी शुभ कार्य संपन्न माना जाता है, शास्त्रों में हर महीने की चतुर्थी को भगवान गणेश जी की पूजा का विधि विधान बताया गया है परंतु भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को गणेश चतुर्थी मनाया जाता है, देशभर में गणेश चतुर्थी का उत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ लोग मनाते हैं और घर-घर में भगवान गणेश जी की प्रतिमा की स्थापना होती है।

Ganesh-Chaturthi-2019-Puja-Vidhi

इस बार गणेश चतुर्थी 2 सितंबर 2019 के दिन मनाई जाएगी, भगवान गणेश जी की स्थापना के बाद किस प्रकार से भगवान गणेश जी की पूजा की जाए और इनकी पूजा में कौन सी सामग्री होना जरूरी है, आज हम आपको इन्हीं सब चीजों के बारे में जानकारी देने वाले हैं, अगर आप इस विधि-विधान से भगवान गणेश जी की पूजा करते हैं तो इससे गणेश जी आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी करेंगे और आपकी पूजा सफल होगी।

गणेश स्थापना से पहले इन सामग्रियों को करें एकत्र

अगर आप गणेश चतुर्थी पर भगवान गणेश जी की प्रतिमा को अपने घर में स्थापित करते हैं तो गणेश स्थापना से पहले आपको पूजा की सभी सामग्रियां एकत्रित करनी होगी, आप भगवान गणेश जी की पूजा के लिए चौकी, लाल कपड़ा, गणेश प्रतिमा, कलश, पंचामृत, अक्षत, कलावा, गंगाजल, सुपारी, इलायची, नारियल, लौंग, पंचमेवा, घी, कपूर आदि सामग्रियां लेकर आएं।

भगवान गणेश जी की स्थापना करें इस प्रकार

आप गणेश चतुर्थी पर गणेश स्थापना कर रहे हैं तो आप सुबह के समय नहाने के पश्चात हैं लाल कपड़े पहन लीजिए और सही दिशा का चुनाव करते हुए भगवान गणेश जी की चौकी स्थापित कीजिए, भगवान गणेश जी को स्थापित करने से पहले आप पंचामृत से गणेश प्रतिमा को स्नान कराइए, उसके पश्चात गंगाजल से स्नान कराने के बाद चौकी पर लाल कपड़ा बिछाकर उसके ऊपर गणेश जी की प्रतिमा रखें, इसके अलावा आप रिद्धि सिद्धि के रूप में गणेश जी की प्रतिमा की दोनों तरफ एक एक सुपारी जरूर रख दीजिए।

गणेश चतुर्थी पर पूजन विधि

गणेश चतुर्थी पर भगवान गणेश जी की प्रतिमा की स्थापना करने के पश्चात आप भगवान गणेश जी को सिंदूर अर्पित करें और इनको चांदी का वर्क लगाएं, इसके बाद आप भगवान गणेश जी को लाल फूल, मोदक, दूब, नारियल आदि सामग्री अर्पित कीजिए, जब आप यह सभी सामग्रियां भगवान गणेश जी को अर्पित कर ले तब भगवान गणेश जी को धूप, दीप और अगरबत्ती से आरती कीजिए और “वक्रतुंड महाकाय सूर्य कोटि समप्रभ। निर्विघ्नं कुरु मे दे सर्व कार्येषु सर्वदा।।” मंत्र का जाप कीजिए।

भगवान गणेश जी को भोग लगाना है जरूरी

अगर आप गणेश चतुर्थी पर अपने घर में भगवान गणेश जी को स्थापित करते हैं तो आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि आप भगवान गणेश जी को तीन बार भोग अवश्य लगाएं, अगर आपने अपने घर में भगवान गणेश जी को स्थापित किया है तो आपको अपने परिवार के सदस्य की तरह ही इनका ध्यान रखना होगा, इसलिए आप भगवान गणेश जी को मोदक का भोग रोजाना नियमित रूप से लगाएं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button