राशिफल

17 नवंबर सूर्य करेगा वृश्चिक राशि में प्रवेश, किन राशियों पर पड़ेगा शुभ-अशुभ प्रभाव, जानिए

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर किसी भी ग्रह में किसी प्रकार का परिवर्तन होता है तो इसकी वजह से सभी 12 राशियों पर कुछ ना कुछ प्रभाव अवश्य पड़ता है, अगर ग्रह परिवर्तन की स्थिति किसी राशि में शुभ है तो इसकी वजह से उस राशि के व्यक्ति को शुभ फल मिलता है, परंतु इसकी स्थिति ठीक ना होने के कारण अशुभ फल की प्राप्ति होती है, आपको बता दें कि सूर्य 17 नवंबर 2019 की प्रातः 1:08 बजे पर वृश्चिक राशि में प्रवेश करने वाला है और यह इस राशि में 16 दिसंबर 2019 तक रहेगा, इस परिवर्तन की वजह से सभी 12 राशियों पर अलग-अलग प्रभाव पड़ने वाला है, आखिर यह परिवर्तन आपके जीवन पर कैसा असर डालेगी? आज हम आपको आपकी राशि अनुसार इसकी जानकारी देने वाले हैं।

आइए जानते हैं सूर्य का राशि परिवर्तन किन राशियों के लिए रहेगा शुभ

सिंह राशि वाले लोगों की राशि में सूर्य चौथे भाव में गोचर करने वाला है, जिसकी वजह से आपके महत्वपूर्ण कार्य पूरे होंगे, माता के स्वास्थ्य में सुधार आने के योग बन रहे हैं, जो लोग सरकारी क्षेत्र से जुड़े हुए हैं उनको अच्छा फायदा मिलेगा, किसी पुरानी शारीरिक परेशानी से छुटकारा मिल सकता है, आपको अपने किए गए कामकाज का अधिक अच्छा नतीजा प्राप्त होने वाला है, कार्यस्थल में आपको तरक्की और आमदनी में बढ़ोतरी होने की संभावना बन रही है।

कन्या राशि वाले लोगों की राशि में सूर्य तीसरे भाव में प्रवेश करने वाला है, जिसकी वजह से आपके पराक्रम में बढ़ोतरी होगी, छोटे भाई बहनों की सहायता से आपको अच्छा लाभ मिल सकता है, आपको अपनी किस्मत का पूरा साथ प्राप्त होगा, धर्म-कर्म के कार्यों में रुचि रहेगी, घर परिवार के लोगों के साथ आप किसी धार्मिक स्थल की यात्रा पर जा सकते हैं, सामाजिक क्षेत्र में मान सम्मान की प्राप्ति होगी, आपके अधूरे कार्य पूरे हो सकते हैं।

धनु राशि वाले लोगों की राशि में सूर्य बारहवें भाव में प्रवेश करने वाला है, जिसकी वजह से आपकी आमदनी में बढ़ोतरी होगी, घरेलू सुख साधनों में बढ़ोतरी होने की संभावना बन रही है, शारीरिक और मानसिक कष्ट दूर होंगे, विदेश जाने के इच्छुक लोगों को विदेश जाने का अवसर मिल सकता है, आपकी आमदनी अच्छी रहेगी, कार्यस्थल में मान-सम्मान की प्राप्ति हो सकती है, आप किसी लाभदायक यात्रा पर जा सकते हैं, मित्रों का पूरा सहयोग मिलेगा।

मकर राशि वाले लोगों की कुंडली में सूर्य ग्यारहवें भाव में गोचर करने वाला है, जिसकी वजह से आपका यह समय बहुत ही शुभ रहने वाला है, सरकारी क्षेत्र में आपको कामयाबी हासिल होगी, आमदनी में वृद्धि होने की संभावना बन रही है, प्रेम संबंधों में मजबूती आ सकती है, जीवनसाथी के साथ आप बेहतरीन व्यतीत करेंगे, इस राशि वाले लोगों के ऊपर सूर्य देवता की कृपा दृष्टि बनी रहेगी, जिससे आप अपने कामकाज में लगातार तरक्की हासिल करेंगे।

कुंभ राशि वाले लोगों की राशि में सूर्य दसवें भाव में गोचर करने वाला है, जिसकी वजह से नौकरी पेशा वाले लोगों का यह समय शुभ रहने वाला है, आपके दिमाग में नई-नई योजनाएं आ सकती है, कार्यस्थल में उच्च अधिकारी आपसे प्रसन्न रहेंगे, आपके कामकाज की सराहना हो सकती है, आपके जीवन में जो भी कठिन परिस्थितियां चल रही थी उनसे छुटकारा मिलेगा, आप अपने करियर में आगे बढ़ेंगे, आमदनी के मार्ग हासिल हो सकते हैं, घर परिवार की आर्थिक स्थिति में सुधार आने के योग बन रहे हैं।

मीन राशि वाले लोगों की कुंडली में सूर्य नवे भाव में गोचर करने वाला है, जिसकी वजह से आप बहुत ही भाग्यशाली साबित रहने वाले हैं, इस समय के दौरान आपको अच्छा लाभ प्राप्त होगा, आप अपने घर परिवार के लोगों के साथ किसी धार्मिक कार्य में भाग ले सकते हैं, सामाजिक क्षेत्र में मान सम्मान में बढ़ोतरी होगी, आप अपने भाग्य के बलबूते अपने हर काम में लगातार सफलता हासिल करेंगे, मित्रों की पूरी सहायता प्राप्त हो सकती है, घरेलू खुशियों में बढ़ोतरी होगी, संतान की तरफ से उन्नति की खबर मिल सकती है, जिससे आपको खुशी और गर्व महसूस होगा।

आइए जानते हैं बाकी राशियों का कैसा रहेगा हाल

मेष राशि वाले लोगों की कुंडली में सूर्य आठवें भाव में प्रवेश करने वाला है, जिसकी वजह से आपको बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा, इस समय के दौरान आपको वाहन के प्रयोग में सावधानी बरतने की जरूरत है अन्यथा दुर्घटना होने की संभावना बन रही है, आपकी सेहत में गिरावट आ सकती है, इस समय के दौरान आप किसी की बातों का विरोध ना करें अन्यथा किसी के साथ वाद विवाद हो सकता है।

वृषभ राशि वाले लोगों की कुंडली में सूर्य सातवें भाव में गोचर करने वाला है, जिसकी वजह से जीवनसाथी से मतभेद होने की संभावना बन रही है, आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना होगा, किसी से भी बातचीत करने के दौरान आप अपने शब्दों पर ध्यान दीजिए, किसी पुरानी बीमारी की वजह से आपको परेशानी हो सकती है, आपको अपने खान-पान पर विशेष ध्यान रखना होगा, अगर आप सूर्य के अशुभ प्रभाव को कम करना चाहते हैं तो रविवार के दिन गुड़ का दान कर सकते हैं।

मिथुन राशि वाले लोगों की कुंडली में सूर्य छठे भाव में गोचर करने वाला है, जिसकी वजह से आपको हड्डियों से जुड़ी हुई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, आपके शत्रु सक्रिय रहेंगे यह आपको नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर सकते हैं, इसलिए आप सतर्क रहें, कोर्ट कचहरी के मामलों में आपको सतर्क रहना होगा, कार्यस्थल का वातावरण ठीक-ठाक रहेगा, वरिष्ठ अधिकारियों का सहयोग मिल सकता है परंतु इस समय के दौरान आप कोई भी नया कार्य आरंभ ना करें।

कर्क राशि वाले लोगों की राशि में सूर्य पांचवे भाव में प्रवेश करने वाला है, जिसकी वजह से आपको अपने गुस्से पर काबू रखना होगा अन्यथा किसी के साथ वाद विवाद हो सकता है, संतान की तरफ से खुशखबरी मिलने की संभावना बन रही है, आपकी सेहत खराब हो सकती है, घर परिवार के किसी सदस्य से मतभेद होने की संभावना बन रही है, आपको अपने कामकाज में अपनी बुद्धिमानी का इस्तेमाल करना होगा अन्यथा आपका कार्य अधूरा रह सकता है, अचानक आप किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं, यात्रा के दौरान आप अपने सामान पर ध्यान दीजिए वरना चोरी होने के संकेत मिल रहे हैं।

तुला राशि वाले लोगों की कुंडली में सूर्य दूसरे भाव में प्रवेश करने वाला है, जिसकी वजह से पारिवारिक वाद विवाद होने की संभावना बन रही है, आपकी आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी, अचानक आमदनी के स्रोत हासिल हो सकते हैं, आपको अपने गुस्से और वाणी पर नियंत्रण रखना होगा, धर्म-कर्म के कार्यो में अधिक मन लगेगा, अगर आप किसी मंदिर में रविवार के दिन लाल फूल और लाल कपड़ा दान करते हैं तो इससे सूर्य के बुरे प्रभाव कम हो सकते हैं।

वृश्चिक राशि वाले लोगों की राशि में सूर्य की स्थिति पहले भाव में रहने वाली है, जिसकी वजह से आपके स्वभाव में तेजी आने की संभावना बन रही है, आपको अपने स्वभाव पर काबू रखना होगा, आपको अपने कामकाज में ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है अन्यथा आपके महत्वपूर्ण कार्य अधूरे रह सकते हैं, अगर आप सूर्य देव की रोजाना नियमित रूप से पूजा करके इनको जल अर्पित करते हैं तो सूर्य के शुभ फल प्राप्त हो सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button