दीपावली की रात्रि को महारात्रि का दिन माना जाता है इस रात को तंत्र मंत्र की शक्ति अपनी पूरी ताकत के साथ काम करती है तंत्र मंत्र के लिए ये दिन बहुत ही विशेष माना गया है। दोस्तों इस दिन को आप भी आसान और साधारण टोटके अपना सकते है और अपनी मनोकामना को पूरा कर सकते है आइये इस पोस्ट की सहायता से हम आपको बताएंगे क्या है वो टोटके
पहला :- पीपल के पत्तो के साथ
दीपावली के दिन में आप पीपल के पांच पत्तो को तोड़कर घर लाये और रात में माँ लक्ष्मी की पूजा करने के बाद उन पत्तो में पनीर या दूध से बानी कोई भी मिठाई को रखे और पीपल के पेड़ के निचे रखकर उससे समर्पित कर दे और अपनी कोई भी मनोकामना मांग ले।
दूसरा :- कच्चे सूत और केसर के साथ
यदि आपका कोई व्यापार है और उसमे आप तरक्की नहीं कर पा रहे है या आप कही जॉब करते है और साथियो की वजह से या किसी और वजह से आप का प्रमोशन नहीं हो पा रहा है तो दीपावली की रात को एक कच्चे सूत को शुद्ध केसर से रंग ले और भैया दूज वाले दिन पर उसको माँ लक्ष्मी का नाम जपते हुए अपने कार्य वाले स्थान पर बांध दे आपको अवश्य ही अपने काम में तरक्की मिलेगी।
तीसरा :- तेल के दीपक का टोटका
जो भी पीपल का पेड़ आपके घर के पास है दीपवाली की रात उस पेड़ के निचे तेल का दीपक जलाये और चुचाप दबे पैरो अपने घर वापस आ जाये याद रहे घर की तरफ वापस आते समय आपको पीछे पलट कर नहीं देखना है।
चौथा :- नारियल का टोटका
माँ लक्ष्मी की पूजा करते समय एक नारियल लेकर उस पर अक्षत, कुमकुम, पुष्प आदि चीज़ो को अर्पित करें और उसे भी पूजा में रखें।
पांचवा :- जल
आप सबको पता है दीपावली की रात अमावस्या की रात होती है इस दिन पीपल के पेड़ को जल चढ़ाने से कालसर्प और शनि दोष दूर हो जाता है।
छठा :- अपने कमाई के साधनो की पूजा करना
जब आप दिवाली वाले दिन माँ लक्ष्मी की पूजा करते है उसी के साथ-साथ आपको अपने कमाई के साधनो की भी पूजा करनी चाहिए जैसे आपकी दुकान, कंप्यूटर आदि।
सातवां :- घी के दीपक में नौ बत्तियां लगाएं
दीपावली की रात पूजा के समय एक बड़ा सा दीपक ले जिसमे आप आसानी से 9 बत्तिया लगा सके और उसे जला कर माँ लक्ष्मी की पूजा करे.
आठवां :- स्थिर लग्न में करे पूजा-पाठ
दीपावली पर स्थिर लगन को माता लक्ष्मी की पूजा के लिए सबसे उत्तम माना जाता है इस लगन में जो कोई भी पूजा करता है माँ लक्ष्मी स्थाई रूप से उनके घर में वास करती है जा में लक्ष्मी यंत्र, कुबेर यंन्त्र और श्री यंत्र रखना चाहिए।
तो दोस्तों ये तो दीपावली वाले दिन के लिए कुछ बहुत ही असरदार और सरल उपाय जिसे अपना कर आप अपनी इच्छाए पूरी कर सकते है।