अध्यात्म

पितृपक्ष में जरूर कर ले यह 5 उपाय, पितृ दोष से मिलेगा छुटकारा, कई परेशानियां होंगी दूर

बहुत ही जल्दी पितृपक्ष आने वाला हैं, पितृपक्ष व्यक्ति के जीवन में बहुत महत्वपूर्ण माने जाते हैं इस समय के दौरान हर कोई व्यक्ति अपने पितरों की आत्मा की शांति की प्रार्थना करता है, जिसके लिए पितृपक्ष की तिथियों में श्राद्ध कर्म का विधान माना जाता है, अगर हम धार्मिक ग्रंथों के अनुसार देखें तो इसका तीर्थो का बहुत महत्व माना गया है, अगर पितृपक्ष के दिनों में तीर्थों में श्राद्ध किया जाए तो विशेष फल की प्राप्ति होती है, इस बार पितृपक्ष 13 सितंबर 2019 से आरंभ होने वाला है, इस समय के दौरान पितरों को याद किया जाता है और इनकी आत्मा की संतुष्टि के लिए तर्पण किया जाता है, घरों के अंदर पितृपक्ष के दौरान कई तरह के उपाय भी किए जाते हैं।

कई लोग ऐसे होते हैं जिनकी कुंडली में पितृदोष का योग रहता है, जिसके कारण उनको अपने जीवन में बहुत सी परेशानियां उत्पन्न होती है, ऐसे लोगों को संतान से जुड़ी हुई परेशानियां बनी रहती है, इसके अतिरिक्त घर परिवार में हमेशा धन की कमी रहती है और परिवार का कोई ना कोई सदस्य शारीरिक परेशानियों से पीड़ित रहता है, ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पितृ दोष से बचने के कई उपायों को बताया गया है, आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से ऐसे पांच उपाय बताने जा रहे हैं जिससे आपको पितृ दोष से छुटकारा मिलेगा और जीवन की कई परेशानियों का समाधान हो सकता है, आप इन उपायों को पितृपक्ष के दिनों में अवश्य कीजिए।

पितृपक्ष में जरूर कर ले यह 5 उपाय

  • ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पितृपक्ष के दिनों में सुबह और शाम को जब घर में रोटी बनाई जाती है तो घर में बनने वाली पहली रोटी गाय के लिए अवश्य निकाल कर रख दीजिए और एक रोटी कुत्ते के लिए निकाल कर रखें, ऐसा कहा जाता है कि पितृपक्ष के दिनों में सुबह शाम गाय और कुत्ते को रोटी खिलाने से पितृदोष से छुटकारा मिलता है।

  • आप हर माह की अमावस्या तिथि पर गंगा स्नान अवश्य कीजिए और पितर देवों के लिए तर्पण श्राद्ध और धूप ध्यान करें।
  • आप पितृपक्ष के दिनों में रोजाना नियमित रूप से पीपल के पेड़ पर कच्चा दूध अर्पित करें इसके साथ ही आप जल भी अर्पित अवश्य कीजिए, अगर आप ऐसा करते हैं तो इससे आपको अपने पितरों का आशीर्वाद प्राप्त होता है, जिससे आपकी कुंडली में मौजूद पितृ दोष दूर होते हैं।
  • ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पितृपक्ष में ब्रह्मचर्य का पालन करना बहुत ही जरूरी है इसके अलावा आप अपने घर में पितृपक्ष के दिनों में गीता का पाठ अवश्य कीजिए।

  • ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसा बताया जाता है कि हमारे पितर किसी ना किसी रूप में पितृपक्ष के दिनों पर धरती पर आते हैं, ऐसी स्थिति में रोजाना या विशेष रूप से अमावस्या पर कोवो को खाना अवश्य खिलाना चाहिए, आप अपने घर की छत पर भोजन के छोटे-छोटे टुकड़े करके डाल दीजिए, अगर आप यह उपाय अपनाते हैं तो इससे आपके पितर प्रसन्न होते हैं और इनकी कृपा दृष्टि हमेशा बनी रहती है, जिससे आपके जीवन की परेशानियों से मुक्ति मिलती है, मान्यता अनुसार जो भोजन आप डालेंगे यह आपके पितरों तक पहुंचता है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button