अध्यात्म

सावन में नवविवाहिता बेटी से करवा लीजिए ये उपाय, लक्ष्मी की कृपा से जीवन भर नहीं होगी धन की कमी

सावन का पवित्र महीना भगवान शिव जी की पूजा अर्चना करने के लिए सबसे उत्तम समय माना गया है, हिंदू धर्म में सावन माह बहुत ही शुभ माना जाता है, इस पवित्र महीने में आप भगवान शिवजी की आराधना करके मनोवांछित फल की प्राप्ति कर सकते हैं, शिवभक्त सावन के महीने में भगवान शिव जी का जलाभिषेक करते हैं और इनकी पूजा-अर्चना करके अपनी मनोकामनाओं को पूरा करने की प्रार्थना करते हैं, सावन महीने की शुरुआत से ही बहुत से त्योहारों का आगमन हो जाता है, बहुत से लोगों को इस बात की जानकारी होगी कि सावन महीने में नवविवाहिता बेटियां अपने मायके में पहला सावन का त्यौहार मनाने के लिए आती हैं, अगर आपकी नवविवाहिता बेटी भी सावन में त्यौहार मनाने आ रही है तो आप उनसे कुछ उपाय करवा लीजिए, अगर आप सावन महीने में यह उपाय करवाते हैं तो इससे जीवन भर माता लक्ष्मी जी की कृपा दृष्टि आपके ऊपर बनी रहेगी और आपको धन की कमी नहीं रहेगी, आपका हमेशा धन का भंडार भरा रहेगा।

घर की बेटी लक्ष्मी जी का रूप मानी गई है और यह आपका भाग्य बदल सकती है, बेटी के भाग्य से ही किसी का घर सौभाग्यशाली बनता है, अगर बेटी की शादी होने के पश्चात माता पिता के घर की हालत खराब होने लगती है तो इस स्थिति में जब आपकी बेटी अपने मायके सावन में पहली बार आती है तो आप उसके हाथों से यह उपाय करवा लीजिए, इससे आपके घर की परेशानी खत्म हो जाएगी और घर परिवार में खुशियां आएंगी।

सावन में नवविवाहिता बेटी से करवा लीजिए ये उपाय

  • अगर सावन महीने में आपकी नवविवाहिता बेटी आपके घर आ रही है तो सावन के बुधवार के दिन बेटी के हाथों से एक सुपारी लेकर सुपारी में रक्षा सूत्र बांधकर पीले कपड़े में लपेटकर घर के किसी कोने या मंदिर में लटका दीजिए, इस उपाय को करने से आपके सारे कर्जे दूर होते हैं और धन संबंधित परेशानियों से छुटकारा मिलता है।

  • अगर आपकी बेटी सावन महीने में मायके आती है तो बेटी के हाथों से एक तुलसी का पौधा घर के आंगन में लगवा ले और जब तक आपकी बेटी रहती है तब तक रोजाना शाम के समय तुलसी के नीचे दीपक उससे जलवायें, इस उपाय को करने से घर परिवार में सुख शांति और समृद्धि आती है।
  • आपकी बेटी अगर सावन में घर आती है तो सावन के किसी भी सोमवार को प्रातः काल में अपनी बेटी को संपूर्ण श्रृंगार करा कर एक आसन पर बैठा दीजिए और माता पिता अपनी बेटी के समक्ष एक गुलाबी कपड़े में थोड़ा सा अक्षत और एक चांदी का सिक्का लेकर बैठ जाए, इसके पश्चात आप गुलाबी कपड़े में उस अक्षत और सिक्के को बेटी के हाथों से बंधवा लीजिए और उसको आप अपनी तिजोरी या फिर धन रखने के स्थान पर रख दीजिए, इसके पश्चात माता पिता बेटी के चरण स्पर्श करते हुए माता लक्ष्मी जी से अपने जीवन की समस्याओं का समाधान करने की प्रार्थना कीजिए, इस उपाय को करने से कुछ ही दिनों में आपकी समस्याएं दूर हो जाएंगी।
  • आप सावन के महीने में किसी भी मंगलवार के दिन अपनी बेटी के हाथों से गुड लेकर उसी दिन उस गुड़ को मिट्टी के बर्तन में रखकर घर के आंगन में कहीं एकांत मिट्टी में दबा दें, इससे मकान और संपत्ति से संबंधित मनोकामनाएं पूरी होती है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button