अध्यात्म

ये है माता लक्ष्मी जी के प्रसिद्ध दरबार, जहां दुनिया भर से मन्नतें लेकर आते हैं श्रद्धालु

जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं धन की देवी माता लक्ष्मी जी को माना गया है, हिंदू धर्म ग्रंथों और पुराणों में भी धन और सुख-समृद्धि की देवी महालक्ष्मी जी को बताया गया है, ऐसा कहा जाता है कि माता लक्ष्मी जी की पूजा आराधना से व्यक्ति के जीवन से बहुत सी परेशानियां दूर होती है, हमारे देश भर में महालक्ष्मी जी के बहुत से मंदिर मौजूद है जहां पर अक्सर भक्त अपनी मनोकामनाएं लेकर जाते हैं, ऐसा बताया जाता है कि जो भक्त इन मंदिरों में अपनी मनोकामना को लेकर जाता है उसकी मनोकामनाएं अवश्य पूरी होती है।

आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से भारत के ऐसे प्रसिद्ध लक्ष्मी मंदिरों के बारे में जानकारी देने वाले हैं जहां पर भक्तों की भारी भीड़ लगी रहती है, दूर-दूर से श्रद्धालु धन और समृद्धि की मन्नतें लेकर इन मंदिरों में दर्शन करने के लिए आते हैं।

चलिए जानते हैं माता लक्ष्मी जी के इन प्रसिद्ध मंदिरों के बारे में

पद्मावती मंदिर, तिरुचुरा

धन की देवी माता लक्ष्मी जी का एक नाम पद्मावती भी है, जिसका मतलब होता है कमल से उत्पन्न होने वाली, आंध्र प्रदेश के समीप तिरुपति के पास माता लक्ष्मी जी का पद्मावती मंदिर तिरुचुरा नामक एक गांव में स्थित है, ऐसा माना जाता है कि इस मंदिर में भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती है, इस मंदिर के अंदर देवी पद्मावती और वेंकटेश्वर के दर्शन किए जा सकते हैं।

लक्ष्मी नारायण मंदिर, नई दिल्ली

देवी लक्ष्मी जी का एक प्रसिद्ध मंदिर भारत की राजधानी नई दिल्ली में स्थित है, इस मंदिर को लोग लक्ष्मी नारायण मंदिर के नाम से जानते हैं, यहां पर माता लक्ष्मी जी अपने स्वामी भगवान विष्णु जी के साथ विराजित है, दीपावली के त्यौहार पर यहां पर विशेष पूजा-अर्चना होती है।

महालक्ष्मी मंदिर, मुंबई

सबसे प्राचीन मंदिरों में से एक मुंबई का महालक्ष्मी मंदिर है, माता लक्ष्मी जी का यह मंदिर अरब सागर के किनारे स्थित है, इस मंदिर में दर्शन करने के लिए भक्तों की भारी भीड़ लगी रहती है, यह मंदिर आस्था का प्रमुख केंद्र बना हुआ है, माता लक्ष्मी जी के इस मंदिर में आप काली और देवी सरस्वती की प्रतिमाएं भी देख सकते हैं, ऐसा कहा जाता है कि इस मंदिर के अंदर यह तीनों देवियां अपनी शक्तियों से अपने भक्तों के हर दुख दूर करती हैं, भक्त यहां पर अपनी परेशानियां लेकर आते हैं और उनको अपनी परेशानियों से छुटकारा मिलता है।

महालक्ष्मी मंदिर, इंदौर

मध्यप्रदेश के इंदौर में स्थित महालक्ष्मी जी के मंदिर में रोजाना हजारों की तादाद में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आते हैं, महालक्ष्मी जी के इस मंदिर का निर्माण 1832 ईसवी में मल्हार राव होलकर द्वितीय ने करवाया था।

महालक्ष्मी मंदिर, कोल्हापुर

माता लक्ष्मी जी का सबसे प्रसिद्ध मंदिर महाराष्ट्र के कोल्हापुर में स्थित है, अगर हम महालक्ष्मी के इस मंदिर के इतिहास के बारे में देखें तो इस मंदिर का निर्माण सातवीं सदी में चालुक्य वंश के शासक कर्ण देव ने करवाया था, ऐसा माना जाता है कि यहां पर जो माता लक्ष्मी जी की प्रतिमा मौजूद है वह करीब 7000 वर्ष पुरानी है, महालक्ष्मी जी के इस मंदिर की सबसे खास बात यह है कि सूर्य देवता अपनी किरणों से स्वयं माता लक्ष्मी जी का पद अभिषेक करते हैं, इस मंदिर में दर्शन करने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button