अध्यात्म

शनिदेव के प्रकोप से हो गए हैं परेशान तो तुरंत करें यह काम, शनि पीड़ा से मिलेगी मुक्ति

शनिदेव को न्याय का देवता कहा जाता है, यह सूर्यपुत्र है, शनि देव यमराज के भ्राता भी हैं, शनि देव को एकमात्र ऐसा देवता बताया जाता है जिनके गुस्से से सभी लोग भयभीत होते हैं, यदि यह किसी के ऊपर क्रोधित हो जाए तो उस मनुष्य के जीवन में कुछ भी अच्छा नहीं होता है और उसके सभी कार्य बिगड़ने लगते हैं, शनि देव कर्म फल दाता है और बुरे कर्मों को करने वाले लोगों को इनके प्रकोप का सामना करना पड़ता है, लेकिन जो लोग इमानदार हैं और अच्छे कर्म करते हैं उनको न्यायधीश शनि देव शुभ फल प्रदान करते हैं।

ऐसा बताया जाता है कि शनिदेव की पूजा से निर्धन से निर्धन व्यक्ति भी धनवान बन सकता है, शनिदेव व्यक्ति को उसके शुभ और अशुभ कर्मों के अनुसार ही फल देते हैं, शनि देव एक ऐसे देवता है जो बिना किसी वजह के किसी को भी परेशान नहीं करते हैं, यदि आपके जीवन में शनिदेव का बुरा प्रभाव है और आपके जीवन में कुछ भी अच्छा नहीं चल रहा है तो ऐसी स्थिति में आप कुछ उपाय अपना सकते हैं, इन उपायों को करके शनिदेव प्रसन्न होंगे और इनकी कृपा दृष्टि आपके ऊपर हमेशा बनी रहेगी।

आइए जानते हैं शनि के प्रकोप से बचने के लिए कौन से करें उपाय

  • यदि शनिदेव किसी व्यक्ति से क्रोधित हो गए हैं तो उस व्यक्ति के जीवन में बहुत सी परेशानियां उत्पन्न होने लगती है, उस व्यक्ति को लंबी बीमारी से गुजरना पड़ सकता है, व्यक्ति को अपने कामकाज में बहुत सी बाधाओं का सामना करना पड़ता है, नौकरी के क्षेत्र में बहुत सी कठिनाइयां उत्पन्न होने लगती है और व्यक्ति हमेशा अकेलापन महसूस करता है, ऐसी स्थिति में आप शनिदेव की विधि विधान पूर्वक पूजा करें, इससे आपको तुरंत लाभ देखने को मिलेगा।
  • शनिदेव की पूजा के लिए शनिवार का दिन सबसे उत्तम माना गया है, आप ब्रह्म मुहूर्त में उठकर पीपल के पेड़ पर जल अर्पित कीजिए, लोहे से बनी शनि देवता की मूर्ति को पंचामृत से स्नान कराएं, इनकी पूजा के दौरान आप काले तिल, फूल, काला वस्त्र, धूप और तेल अर्पित करें, आप पूजा करने के बाद पीपल के पेड़ की सात परिक्रमा कीजिए, आखिर में आप शनि मंत्रों का जाप कीजिए, यदि आप सात शनिवार लगातार यह उपाय करेंगे तो शनि दोषों से मुक्ति मिलेगी।

  • अगर आप पीपल के पेड़ पर जल अर्पित करने के पश्चात शाम को सरसों का तेल जलाते हैं तो इससे आपको लाभ मिलेगा।
  • शनिदेव के प्रकोप से बचना चाहते हैं तो आप शनिवार के दिन दान अवश्य कीजिए और शनिवार का व्रत रखिए।
  • जरूरतमंद लोगों की सहायता करने वाले लोगों से शनिदेव अति शीघ्र प्रसन्न होते हैं और इनकी कृपा से जीवन की सभी परेशानियां दूर होती है।

इन कामों को करने से बचें

अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या का प्रभाव चल रहा है तो ऐसे लोगों को मांस मदिरा का सेवन बिलकुल भी नहीं करना चाहिए और आप किसी भी असहाय, गरीब व्यक्ति को नुकसान ना पहुंचाएं क्योंकि कमजोर लोगों को परेशान करने वाले व्यक्तियों से शनिदेव नाराज होते हैं और उनको शनिदेव के प्रकोप का सामना करना पड़ता है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button