बॉलीवुड

सुष्मिता, रवीना से लेकर पूनम ढिल्लन तक ये हैं बॉलीवुड की सुपरमॉम, जिन्होने पेश की ममता की मिसाल

वैसे तो मां का प्यार, ममता एक दिन विशेष में नहीं सीमट सकता है, पर फिर भी मां के प्यार और त्याग के प्रति कृतज्ञता जताने के लिए दुनिया भर में मदर्स डे सेलिब्रेट किया जाता हैं। जो कि मई के महीने के दूसरे रविवार को मनाया जाता है, इस बार ये 13 मई को मनाया जा रहा है। आपको बता दे कि इसकी शुरुआत अमरीका में की गई थी, ऐसे में मां को सम्मान देने का ये विचार बाकि देशों के लोगों को भी इतना इतना अच्छा लगा कि धीर-धीरे वे भी इसका अनुसरण करने लगे और आज मदर्स डे दुनियाभर में मनाया जाने लगा है।

हर मां अपने बच्चे के लिए दुनिया में सबसे अनमोल होती है और वो अपने बच्चे के लिए वो सब कुछ करती हैं जितना उसके बस में हो, इसलिए कहा गया है कि, भगवान हर जगह नहीं पहुंच सकते ऐसे में उसने मां को अपने रूप में धरती पर भेजा है। वहीं दुनियां में कई ऐसी माएं भी हैं जो अकेली ही अपने बच्चों की परवरिश करती हैं और मां होने के साथ बच्चों के लिए उनके पिता की जिम्मेदारियों का भी निर्वाहन करती हैं, आज हम आपको बॉलीवुड की ऐसी कुछ सुपर मॉम के बारे में बताने जा रहे है। इनमें से कुछ ने तो शादी ही नहीं की तो वहीं कुछ शादी के बाद भी अकेले ही अपने दम पर बच्चों पाल रही हैं और इस जिम्मेदारी को बखूबी निभा रही हैं।

जी हां, पूर्व मिस यूनीवर्स सुष्मिता सेन की सुपर मॉम इस लिस्ट में सबसे आगे हैं, सुष्मिता बिना शादी किए ही दो बेटियां की मां हैं.. सुष्मिता ने महज 25 साल की उम्र में पहली बेटी रेनी को गोद लिया था और फिर इसके दस साल बाद, 2010 में दूसरी बेटी अलीशा को गोद लिया। आज सुष्मिता दोनों बेटियों की अकेले ही परवरिश कर रही हैं और दुनिया के लिए एक बेहतरीन मिसाल पेश कर रही हैं।

वहीं बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस रवीना टंडन भी इस लिस्ट में शामिल हैं, दरअसल रवीना ने साल 2004 में अनिल ठडानी से शादी करने से पहले ही दो बेटियां पूजा और छाया को गोद ले लिया था, जिसमें से बड़ी बेटी छाया की तो रवीना शादी भी कर चुकी हैं। कुछ ही समय पहले रवीना ने पूरे रीति-रिवाज के छाया को शादी कर विदा किया है। वहीं छाया और पूजा के अलावा शादी के बाद अनिल से रवीना की एक बेटी राशा और बेटा रणबीर भी हैं।इस तरह रवीना आज चार बच्चों की मां के रूप में सुपर मॉम की भूमिका बड़े बेहतरीन तरीके से निभा रही हैं।

सिंगल मदर्स की लिस्ट में एक्ट्रेस कोंकणा सेन का नाम भी शामिल है, वैसे कोंकणा ने एक्टर रणवीर शॉरी से शादी की थी और शादी के कुछ ही दिनों बाद ही अपनी प्रेगनेंसी की जानकारी शेयर की थी, ऐसे में तब सभी को ये पता चला कि कोंकणा शादी के बंधन में बंधने से पहले ही प्रेगनेंट हो चुकी थीं। पर बाद में रणवीर और कोंकणा का तलाक हो गया है, ऐसे में आज कोंकणा सिंगल मदर के रूप में अपने बेटे की अकेले परवरिश कर रही हैं। गौरतलब है कि कोंकणा ने अपने बेटे के पालन-पोषण के लिए फिल्मों से कुछ समय का ब्रेक ले लिया था, वहीं अब वो काम के साथ ही अपने बच्चे की अच्छी परवरिश भी कर रही हैं।

अपने समय की बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस और पूर्व मिस इंडिया पूनम ढिल्लन ने फिल्म निर्माता अशोक ठकेरिया से शादी की थी, जिनसे उनके दो बच्चे हुए। पर तलाक के बाद अशोक से अलग हुई पूनम आज अपने दोनों बच्चों की परवरिश अकेली ही कर रही हैं।

एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने सिंगल मदर बनकर अलग ही मिसाल कायम की है, दरअसल नीना का अफेयर वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स से था और इस सम्बंध से नीना प्रेगनेंट भी हो गई थीं पर इसके बावजूद भी विवियन ने नीना से शादी नहीं की, लेकिन वहीं नीना ने जमाने की परवाह किए बिना अपनी प्रेगनेंसी जारी रखी और एक बच्ची को जन्म दिया। इसके बाद नीना ने बिना किसी की मदद के सिंगल मदर के रूप में उस बच्ची की परवरिश की, जिसे आज दुनिया मसाबा के नाम से जानती हैं.. मसाबा आज बड़े डिजाइनर्स के रूप में अपना नाम कमा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button