अन्य

पीरियड्स की डेट टलने की वजह प्रेगनेंसी ही नहीं होती, बल्कि इन 4 कारणों से भी हो सकता ऐसा

जब किसी महिला का मासिक धर्म लेट हो जाता है या फिर नहीं आता तो सबसे पहला ध्यान प्रेगनेंसी पर ही जाता है परंतु आपका यह सोचना ठीक नहीं है क्योंकि सिर्फ गर्भवती होने पर ही मासिक धर्म नहीं रुक सकता हैं बल्कि इसके और भी कई कारण हो सकते हैं जिसकी वजह से आपका मासिक धर्म लेट हो सकता है या फिर नहीं आता है यह सब में ज्यादातर हारमोंस के परिवर्तन की वजह से या फिर किसी बीमारी की वजह से होता है महिलाओं के मासिक धर्म का भी एक चक्र होता है यह तय समय के पश्चात अपने आप आ जाता है परंतु कई बार मासिक धर्म ना आने का कारण प्रेगनेंसी के अलावा भी और कुछ हो सकता है आज हम आपको इस लेख के माध्यम से आपका मासिक धर्म लेट होना या फिर ना आना किन कारणों से हो सकता है इसके बारे में जानकारी देने वाले हैं।

आइए जानते हैं मासिक धर्म लेट होना या ना आना प्रेगनेंसी के अलावा किन कारणों से होता है

एंटीबायोटिक का अधिक सेवन

पीरियड्स का रुकना लंबी बीमारी या फिर अधिक क्षमता वाली एंटीबायोटिक दवाई का इस्तेमाल करने से हो सकता है यह एस्ट्रोजन और प्रोजेस्ट्रोन के स्तर पर असर करके ओव्यूलेशन की प्रक्रिया को प्रभावित करती है यदि आपकी कोई बीमारी अनियमित महावारी की वजह बनती है तो आपको डॉक्टर का परामर्श अवश्य लेना चाहिए।

थायराइड की वजह से हार्मोनल असंतुलन

थायराइड की समस्या एक ऐसी बीमारी है जिसकी वजह से शरीर में हार्मोन असंतुलन होने लगता है हारमोंस का यह असंतुलन मासिक धर्म के रुकने की वजह बनती है कई बार इसकी वजह से आपके मासिक धर्म की तारीख भी अनियमित हो जाती है ऐसी स्थिति में आप अपना ब्लड टेस्ट अवश्य करवाएं जिससे अनियमित महावारी की सही वजह पता लग सके।

वजन घटने बढ़ने की वजह से

यदि आपके वजन में उतार चढ़ाव आता है तो इसका प्रभाव आपके मासिक धर्म पर पड़ता है आपके शरीर का वजन अत्याधिक बढ़ना या घटना आपके मासिक धर्म पर नकारात्मक प्रभाव डालता है और मासिक धर्म अनियमित हो जाती है जिन महिलाओं का वजन अधिक होता है उनमें एस्ट्रोजन हार्मोन का उत्पादन अधिक होने लगता है एस्ट्रोजन हार्मोन के स्तर पर परिवर्तन आने से महामारी अनियमित हो जाती है अगर आप अपना वजन कम कर लेंगीं तो आप इस समस्या पर कंट्रोल पा सकती है।

जरूरत से ज्यादा परिश्रम करना

अगर आप वजन घटाने के लिए अधिक मेहनत और व्यायाम करती हैं तो इससे आपके मासिक धर्म पर प्रभाव पड़ेगा अगर आप अपना वजन कम करना चाहती हैं तो इसको धीरे-धीरे और सही आहार और व्यायाम से शुरू कीजिए अगर आप अधिक व्यायाम करेंगीं तो हार्मोन असंतुलित हो जाएगा जरूरत से ज्यादा व्यायाम करने से मासिक धर्म में परिवर्तन आने लगता है।

उपरोक्त जो हमने आपको जानकारी दी है इस जानकारी से तो आप समझ ही गई होंगी कि आपके मासिक धर्म के लेट होने या फिर आपके मासिक धर्म के ना आने की वजह प्रेगनेंसी के अलावा भी कौन-कौन सी हो सकती है इसलिए अगर आपको आगे इस तरह की कोई समस्या आती है तो आप इन सभी बातों का ध्यान रखें और इसकी सही वजह का पता लगाएं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button