बॉलीवुड

‘83’ में इस वजह से रणवीर की ऑनस्क्रीन पत्नी का रोल निभा रही हैं दीपिका, पहले कर दिया था मना

दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्रियों में से एक हैं. दीपिका ने अपने फ़िल्मी करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं. हाल ही में दीपिका ने बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता रणवीर सिंह से शादी की है. शादी के बाद रणवीर सिंह के धमाकेदार सेकंड इनिंग के बाद अब दीपिका की बारी है. हाल ही में अभिनेत्री ने फिल्म ‘छपाक’ की शूटिंग खत्म की है. ये फिल्म एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की बायोपिक है. इस फिल्म में दीपिका के साथ विक्रांत मैसी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. कहा जा रहा है कि ये फिल्म दीपिका की अब तक की सबसे बेहतरीन फिल्म होगी. छपाक के बाद अब दीपिका अपकमिंग फिल्म ‘83’ का हिस्सा बन गयी हैं. इस फिल्म में उनके पति रणवीर सिंह नजर आने वाले हैं. फिल्म में रणवीर क्रिकेट के लेजेंड कपिल देव का किरदार निभा रहे हैं. यह फिल्म 1983 में भारत द्वारा जीते गए पहले क्रिकेट वर्ल्ड कप पर आधारित है.

‘83’ में रणवीर के साथ नजर आएंगी दीपिका

बता दें, रणवीर की अपकमिंग फिल्म ‘83’ में दीपिका और रणवीर साथ नजर आएंगे. ये उनके फैन्स के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है क्योंकि शादी के बाद पहली बार दीपिका और रणवीर साथ काम कर रहे हैं. इस फिल्म में दीपिका रणवीर की पत्नी बनी हैं. दीपिका कपिल देव की पत्नी रोमी देव का किरदार निभाते हुए दिखेंगी.

पहले रोल करने से कर दिया था मना

आपको बता दें भले ही दीपिका इस रोल के लिए मान गयी हों लेकिन पहले वह इस रोल को करने के लिए तैयार नहीं थीं. दीपिका के अनुसार यह रोल बेहद छोटा था और वह इतना छोटा सा साइड रोल नहीं करना चाहती थीं. गौरतलब है कि इससे पहले वह हमेशा मुख्य रोल में ही नजर आई हैं. पहले दीपिका ने फिल्म में काम करने से मना कर दिया था. अब जाकर उन्होंने इस किरदार को चुनने की वजह बताई है.

इस वजह से करना पड़ा ‘हां’

दीपिका ने कहा, “ऐसा नहीं है कि मैं सिर्फ रणवीर सिंह की ऑन स्क्रीन पत्नी का रोल करना चाहती हूं इसलिए मैंने इस किरदार को चुना बल्कि इसके पीछे बड़ी वजह यह है कि मैं इस रोल को अपने रियल लाइफ के अनुभव से कनेक्ट कर पाई हूं, तभी इस रोल के लिए मैंने हां की है”, दीपिका ने आगे कहा, “मैं फिल्म में कपिल देव की पत्नी रोमी देव का रोल प्ले कर रही हूं. वह कपिल देव की सफलता में सहायक साबित हुई थीं. जब वह कैप्टन थे तब रोमी उनके सपोर्ट सिस्टम का हिस्सा थीं और मैं उनसे खुद को जुड़ा महसूस करती हूं”.

कहा- महत्वपूर्ण रोल देखकर इस किरदार को चुना

दीपिका ने आगे कहा, “मैं हमेशा महसूस करती हूं कि एक परिवार एथलीट के विजन को सपोर्ट करने के लिए अपने सपनों का बलिदान दे देते हैं. जिस लक्ष्य को वे तय करते हैं वह उनके करियर के त्याग के साथ ही खत्म होता है. मैंने यह सब कुछ खुद के परिवार में देखा है. मेरी मां पिता के करियर को लेकर काफी सपोर्टिव रहीं. मैंने एक एथलीट की सफलता में परिवार का महत्वपूर्ण रोल देखकर इस किरदार को चुना”.

पढ़ें बॉलीवुड की इन फिल्मों के नामों को लेकर हुआ था विवाद, सलमान, दीपिका समेत कई एक्टर्स को मिली थी धमकी

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना न भूलें.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button