अध्यात्म

अपरा एकादशी पर कर लें यह काम, बनी रहेगी विष्णु-लक्ष्मीजी की कृपा, नहीं होगी धन की कमी

Apara Ekadashi 2020: सनातन धर्म में एकादशी का बहुत महत्व माना गया है, जो एकादशी पूर्णिमा के बाद आती है उसको कृष्ण पक्ष की एकादशी कहा जाता है और जो एकादशी अमावस्या के बाद आती है उसको शुक्ल पक्ष की एकादशी कहा जाता है, इन दोनों का ही बहुत महत्व माना गया है लेकिन जो एकादशी ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष को मनाई जाती है उसको अपरा एकादशी के नाम से लोग जानते हैं, इस वर्ष अपरा एकादशी का शुभ पर्व 17 मई 2020 को 12:44 बजे बजे से प्रारंभ होगा और 18 मई 2020 को 15:08 बजे पर समाप्त होगा, यह एकादशी बहुत ही शुभ मानी गई है, आप इस दिन भगवान विष्णु जी की पूजा करके इनका आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं, इसके अलावा इस दिन धन की देवी माता लक्ष्मी जी को भी प्रसन्न किया जा सकता है।

ऐसा बताया जाता है कि यदि इस दिन व्रत किया जाए तो व्यक्ति के सभी पाप नष्ट हो जाते हैं, पुराणों में भी एकादशी का बहुत अधिक महत्व माना गया है, आज हम आपको अपरा एकादशी के दिन कुछ जरूरी कामों के बारे में जानकारी देने वाले हैं, अगर आप यह कार्य इस दिन करते हैं तो इससे भगवान विष्णु जी और माता लक्ष्मी जी की कृपा दृष्टि आप के ऊपर बनी रहेगी और आपके जीवन से धन से जुड़ी हुई परेशानियां समाप्त होंगी, भगवान के आशीर्वाद से आपके जीवन में सुख समृद्धि का आगमन होगा।

अपरा एकादशी पर कर लें यह काम | Do this Work on Apara Ekadashi

1. अपरा एकादशी का पर्व बहुत ही शुभ माना गया है, इस दिन आप सुबह के समय जल्दी उठ जाए और अपने पूरे घर की ठीक प्रकार से साफ-सफाई कीजिए, उसके पश्चात आप नहा कर भगवान विष्णु जी के साथ-साथ धन की देवी माता लक्ष्मी जी की पूजा कीजिए।

2. अगर आप चाहते हैं कि एकादशी पर भगवान आपसे प्रसन्न हो और इनका आशीर्वाद आपके ऊपर हमेशा बना रहे तो आप इस दिन पीपल के पेड़ के नीचे घी का दीपक अवश्य जलाएं, शास्त्रों में इस बात का उल्लेख किया गया है कि पीपल के पेड़ पर देवताओं का निवास होता है, अगर आप अपरा एकादशी पर पीपल के पेड़ के नीचे घी का दीपक जलाते हैं तो इससे आपके ऊपर भगवान की कृपा दृष्टि हमेशा बनी रहेगी।

3. मनुष्य अपने जीवन में धन प्राप्त करने के लिए हर संभव कोशिश करता है, ऐसा बताया जाता है कि धन प्राप्ति के लिए माता लक्ष्मी जी को प्रसन्न करना बहुत ही जरूरी है, जिस व्यक्ति से माता लक्ष्मी जी प्रसन्न होती है उस व्यक्ति के जीवन में कभी भी धन से जुड़ी हुई परेशानियां उत्पन्न नहीं होती है, अगर आप चाहते हैं कि माता लक्ष्मी जी का आशीर्वाद आपको प्राप्त हो तो आप अपरा एकादशी के दिन शाम के वक्त घर के हर एक हिस्से में दीपक जरूर जलाएं और आप इस दिन भगवान विष्णु जी के साथ-साथ माता लक्ष्मी जी की पूजा कीजिए, इससे आपके घर में कभी भी धन की कमी उत्पन्न नहीं होगी।

4. अपरा एकादशी पर भगवान विष्णु जी का आशीर्वाद पाने के लिए आप दक्षिणावर्ती शंख से गाय के दूध से भगवान विष्णु जी का अभिषेक कीजिए।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button