अध्यात्म

होली की रात अपना लें यह ज्योतिषीय उपाय, धन की कमी होगी दूर, ग्रहों की होगी शांति

हिंदू धर्म में ऐसे बहुत से त्यौहार है जिसका लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं, उन्हीं त्योहारों में से एक होली का त्यौहार है, होली का त्यौहार रंगों का त्योहार माना जाता है, होली के दिन लोग एक दूसरे को गुलाल और रंग लगाते हैं, इस दिन सभी लोग मन के मनमुटाव भूलकर एक दूसरे को गले लगाते हैं, महाशिवरात्रि के पावन पर्व के बाद आने वाला त्योहार होली है, जिसको लेकर लोगों के मन में काफी उत्साह रहता है।

हिंदू धर्म में होली के त्यौहार को बहुत अधिक महत्व माना गया है, लेकिन आज हम आपको होली के दिन किए जाने वाले कुछ ज्योतिषीय उपायों के बारे में जानकारी देने वाले हैं, ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि आप होली के दिन यह उपाय करते हैं तो इससे आपको अपने जीवन में शुभ फल मिलेगा, यह साधारण से उपाय करके आप अपने जीवन की बहुत सी परेशानियां दूर कर सकते हैं।

आइए जानते हैं होली पर किए जाने वाले इन ज्योतिषीय उपायों के बारे में

पहला उपाय

धन की समस्या मनुष्य की सबसे बड़ी परेशानी है, हर कोई व्यक्ति अपना जीवन धन-धान्य से परिपूर्ण करना चाहता है, परंतु लाख कोशिश करने के बावजूद भी उसको धन प्राप्ति के मार्ग में बहुत सी परेशानियों से गुजरना पड़ता है, परंतु आप होली की रात कुछ सरल उपाय करके धन की कमी से बच सकते हैं, इसके लिए आप होली की रात चंद्रमा के उदय होने के पश्चात अपने घर की छत पर जाएँ और वहां कहीं खुली जगह पर खड़े हो जाए जहां से आपको चांद साफ-साफ नजर आना चाहिए, इसके पश्चात आप चंद्रमा का स्मरण करते हुए चांदी की प्लेट में सूखे छुहारे और कुछ मखाने रखकर शुद्ध देसी घी का दीपक जलाएं और धूप अगरबत्ती चंद्रमा को अर्पित करें, इसके बाद आप दूध से चंद्रमा को अर्घ्य दीजिए, जब आप इतना कर ले तब उसके पश्चात आप सफेद मिठाई और केसर मिश्रित साबूदाने की खीर चंद्रमा को अर्पित कीजिए, इसके साथ ही आप सुख समृद्धि प्रदान करने की प्रार्थना कीजिए, इस प्रसाद को आप बच्चों में बाँट दीजिए, आपको यह लगातार आने वाली प्रत्येक पूर्णिमा की रात को उपाय करना होगा, हर पूर्णिमा को आप चंद्रमा को दूध अर्घ्य दीजिए, इस उपाय को करने से शीघ्र ही आर्थिक संकट दूर होते हैं।

दूसरा उपाय

शीघ्र विवाह हेतु आप होली के दिन एक साबुत पान पर साबुत सुपारी और हल्दी की गांठ रखकर शिवलिंग पर अर्पित कीजिए और सीधा अपने घर पर पीछे मुड़े बिना वापस आ जाइए, यही उपाय आपको अगले दिन भी करना होगा, इससे आपके विवाह के योग जल्दी बनेंगे।

तीसरा उपाय

अगर आपकी कुंडली में ग्रहों की स्थिति ठीक नहीं है तो आप होली की रात को उत्तर दिशा में पटिया पर सफेद कपड़ा बिछाकर उस पर मूंग, चने की दाल, मसूर, गेहूं, चावल, काले उड़द और तिल की ढेरी बना लें और इसके ऊपर नवग्रह यंत्र स्थापित करें, इसके पश्चात आप केसर का तिलक कीजिए और घी का दीपक जलाएं, इतना करने के बाद आप मंत्र “ब्रह्मा मुरारी त्रिपुरान्तकारी भानु शशि भूमि-सुतो बुधश्च।, गुरुश्च शुक्र शनि राहु केतव: सर्वे ग्रहा शांति करा भवंतु।।” का जाप स्फटिक की माला से कीजिए, इससे आपकी कुंडली में ग्रहों का प्रभाव शुभ होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button