अन्य

जब शरीर देने लगे ऐसे संकेत, तो समझिए आपके लीवर को है खतरा

हमारे शरीर में हमारे लीवर की बहुत अहम भूमिका होती है शरीर में सबसे ज्यादा काम की जिम्मेदारी हमारे लीवर पर होती है यह 24 घंटे अपना काम करता रहता है यह हमारे शरीर में अतिरिक्त वसा को बचाने में सहायता करता है हमारे आहार से शरीर के विकास के लिए पोषक तत्व अलग करता है इसके अतिरिक लीवर हमारे शरीर में मौजूद गंदगी और विषैले पदार्थों को बाहर निकालने में सहायता करता है जब हमारे शरीर में गंदगी जमा हो जाती है तो हमारा लीवर सुस्त पड़ने लगता है कभी-कभी हमारी कुछ गलतियों से हमारा लीवर सुस्त पड़ जाता है और शरीर में मौजूद गंदगी बाहर नहीं निकल पाती है या कुछ मात्रा में ही निकल पाती है यह गंदगी हमारे शरीर में जमा होती रहती है जिसकी वजह से हमारे शरीर को कई तरह के नुकसान हो सकते हैं इन सब नुकसानों को लीवर को ही उठाना पड़ता है।

मेडिकल साइंस के अनुसार हमारे शरीर के फंक्शन से जुड़े 400 से ज्यादा कार्य अकेला लिवर ही करता है जब हमारा लीवर सुस्त पड़ने लगता है तो हमें कुछ संकेत देता है इन संकेतों को समझना चाहिए और जितनी जल्दी हो सके इसका इलाज करवाना चाहिए अगर समय पर हम इन संकेतों को समझ पाएंगे तो हमारा लीवर स्वस्थ हो जाएगा परंतु अगर समय रहते हम इन संकेतों को नहीं समझ पाए तो इससे समस्या बढ़ सकती है इसलिए आज हम आपको इस लेख के माध्यम से लीवर में गंदगी के ज्यादा जमा होने पर शरीर को कौन-कौन से संकेत मिलते हैं इसके विषय में जानकारी देने वाले हैं।

आइए जानते हैं लीवर से मिलने वाले शरीर को संकेतों के बारे में

लीवर के आसपास होता है दर्द

जब लीवर में किसी प्रकार की कोई समस्या आती है तो पेट के ऊपरी हिस्से में जहां पर लीवर होता है उस जगह आपको दर्द का एहसास होने लगेगा यह लीवर में जमा गंदगी का संकेत होता है आमतौर पर यह दर्द ज्यादा तेज नहीं होता है परंतु कभी-कभी यह दर्द बहुत तेज हो जाता है।

पैरों और एड़ियों में सूजन

अगर आपके लीवर में किसी प्रकार की कोई समस्या आ रही है और आप इस समस्या को नजरअंदाज कर देते हैं तो यह आपके लिए घातक साबित हो सकता है जब लीवर में किसी प्रकार की कोई समस्या होती है तो लिवर इन समस्याओं को खुद ही ठीक करने की कोशिश करता है और नए टिशूज का निर्माण करता है अगर ज्यादा टिशूज हो जाए तो लीवर को कार्य करने में बाधा उत्पन्न होने लगती है जिसकी वजह से आपका रक्तचाप भी बढ़ जाता है इसकी वजह से पैरों में एक विशेष द्रव जमा होता रहता है जिससे पैरों में सूजन आने लगती है आमतौर पर इस सूजन में दर्द का अहसास नहीं होता है।

शरीर का वजन बढ़ने लगता है

अगर आपके शरीर का वजन बढ़ रहा है तो यह लिवर में गंदगी जमा होने का संकेत देता है हमारा लीवर हमारे शरीर के अंदर आने वाले सभी तरह की गंदगी को पूरी तरह से बाहर नहीं निकाल पाता है और ना ही इनको पचा पाता है शरीर की अशुद्धियों को भी अलग नहीं कर पाता है जिसकी वजह से शरीर का वजन बढ़ने लगता है।

थकान और सुस्ती रहती है

अगर आपको थकान या सुस्ती का एहसास हो तो यह लीवर में मौजूद गंदगी की वजह से होती है जैसा कि आप लोग जानते हैं कि आहार को पचाने और इनसे पोषक तत्वों को अलग करने का कार्य लीवर का ही होता है ऐसी स्थिति में अगर लीवर ठीक प्रकार से काम नहीं कर पाता है तो हमें आहार से पर्याप्त मात्रा में ऊर्जा नहीं मिल पाती है और ना ही पर्याप्त मात्रा में पोषण मिल पाता है जिसकी वजह से शरीर थकना और सुस्त होने लगता है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button