अन्य

अगर आपके हाथों में भी नहीं टिकता पैसा तो अपनाएं ये उपाय, दूर हो जाएगी आर्थिक तंगी

धन की आवश्यकता सभी को होती है और हर व्यक्ति अपनी क्षमतानुसार आजीविका के लिए प्रयास भी करता है। पर धन की देवी लक्ष्मी हर किसी पर मेहरबान नहीं होती, ऐसे में अगर मेहनत से पैसा आ भी जाए तो उसे खर्च होते देर नहीं लगती। ऐसा समस्या कई लोगों के साथ होती है कि जीतोड़ मेहनत कर पैसा कमाने के बावजूद वो हाथ में नहीं टिकता। दरअसल ज्योतिष की माने तो इसके पीछे वास्तु दोष भी हो सकता है ऐसे में परेशान होने की आवश्यकता नहीं है बल्कि ज्योतिष में इसके लिए कुछ आसान उपाय बताए गए हैं, जिनसे इस समस्या का समाधान हो सकता है। आज हम आपको ऐसे ही कुछ उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं।

ऐसी चीजों से बचें

  • सबसे पहले तो आपको उन आदतों से बचना है जो कि धन हानि का कारण बनते हैं, जैसे कि
  • घर में पैसे रखने वाली जगह जैसे कि आलमारी या तिजोरी कभी भी दक्षिण दिशा में नहीं होना चाहिये। इससे वास्तु दो उत्पन्न होता है और इसके कारण धन अधिक समय तक आपके पास नहीं टिकता।
  • शयनकक्ष की चारो दीवार और कोनों में कोई भी दरार नहीं होनी चाहिए, वहीं कमरे की किसी भी कोने में धातु से बनी कोई भी चीज़ ना हो, इससे आर्थिक समस्या उत्पन्न होती है।
  • वास्तु के अनुसार नल से पानी टपकना भी धन हानि का कारण बनता है, इसके कारण आपका सारा धन धीर-धीरे खर्च हो जाता है और आप कंगाल हो सकते हैं। इसलिए इस पर खास ध्यान दे कि रात में किसी नल से पानी ना गिरता रहे।
  • घर में कोई भी बंद या खराब पड़ा घड़ी न रखें, दरअसल इसके प्रभाव स्वरूप घड़ी की तरह ही आपकी किस्मत भी रुक जाती है, इसलिए अगर आपकी घड़ी खराब हो जाए तो उसे तुरंत बनवा लें और अगर वो बनने की स्थिति में नहीं है तो उसे कबाड़ वाले को दे दें।
  • वहीं घर में मकड़ी का जाल भी आर्थिक तंगी बढ़ाता है। मान्यता है कि जिस घर में मकड़ी के जाले लगे होते हैं वहां देवी लक्ष्मी का वास नहीं हो सकता। इसलिए अपने घर की पूरी साफ-सफाई रखें।

आर्थिक उन्नति के लिए अपनाए ये उपाय

  • पैसे रखने वाली आलमारी या तिजोरी का मुख हमेशा उत्तर की तरफ रखें, इससे आय प्राप्ति के नए स्त्रोत मिलते हैं और धन लाभ होता है।
  • आपके घर से बाहर निकलने वाला जल पूर्व या फिर उत्तर की दिशा में निकलना चाहिए। इससे धन का खर्च संतुलित रहता है।
  • शनिवार के दिन काले कुत्ते को तेल लगाकर रोटी खिलाएं, इससे धन लाभ होगा।
  • भगवान गणेश और रिद्धि सिद्धि की नियमित पूजा करें, इससे आपके घर में धन-धान्य की कमी नहीं रहेगी।
  • सुबह उठकर कुल्ला करने के बाद ही चाय या पानी का सेवन करें।
  • वहीं घर में पवित्र नदियों का जल रखने से भी धन लाभ होता है।
  • हमेशा रात को सोने से पहले अपने पैरों को धोकर ही सोएं, इससे आपके जीवन में पैसों की कमी दूर होगी।
  • अपने घर के मुख्य द्वार और बैठक कमरे में गणेश जी की तस्वीर लगाएं, उनकी कृपा से घर की सुख-समृद्धी बनी रहेगी
  • घर के ईशान कोण यानी उत्तर-पूर्व कोने में किसी पात्र में नमक रखें, लेकिन साथ ही ये ध्यान रहे कि नमक साबुत हो और उसमे नमी आन से पहले ही उसे बदल दे, इससे आपकी आर्थिक समस्याएं दूर हो जाएंगी

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button