मनोरंजन

IAS इंटरव्यू में पूछा, समोसे को इंग्लिश में क्या कहते है ? क्या आपको पता है

नमस्कार दोस्तों बचपन में अपने समोसे बहुत खाए होंगे और काफी लोग आप में से समोसे के काफी शौकीन होंगे। लेकिन क्या आप जानते हैं आखिर समोसे को इंग्लिश में क्या कहा जाता है। क्यों पड़ गया ना सोच में इसी प्रकार के सवाल आईएएस के इंटरव्यू में और आजकल नॉर्मल जॉब के लिए भी इंटरव्यू दे देते हैं वहां भी ऐसे ही अटपटे सवाल पूछ ले जाते हैं और हम उसके जवाब सोचते रहते हैं। यदि आप इसका उत्तर जानते हैं कि समोसे को इंग्लिश में क्या कहते हैं तो इसका जवाब हमें कमेंट में अवश्य दें अन्यथा यह हमारे इसलिए माध्यम से इसका जवाब जाने। आइए जानते हैं आखिर क्या है इसका उत्तर और भी कई महत्वपूर्ण सवालों के उत्तर जानेंगे।

1. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना कब प्रारम्भ हुई ?
जवाब – 1 मई 2016 को को शुरू हुई थी।

2. राजस्‍थान का सबसे पूर्वी जिला कौन सा है ?
जवाब – धौलपुर राजस्थान का पूर्व जिला है।

3. पौधे का कौन सा भाग श्वसन करता है ?
जवाब – पौधे की पत्ती साँस लेने का काम करती है।

4. मनुष्य के शरीर में हृदय को एक बार धड़कने के लिये कितना समय लगता है ?
जवाब – 0.8 सेकण्ड का समय लगता है।

Source : www.ndtv.com

5. मानव शरीर में पाया जाने वाला प्रमुख रासायनिक यौगिक कौन सा होता है ?
जवाब – कैल्शियम ऑक्सलेट है मानव शरीर में पाया जाने वाला।

6. राजस्थान की मीरा बाई की जन्मभूमि कौन सी है ?
जवाब – मेडता सिटी मीरा बाई की जन्म भूमि है।

7. सबसे बड़ी तटीय रेखा किस देश की हैं ?
जवाब – कनाडा की है।

8. विश्व की सबसे लंबी नदी कौन सी है ?
जवाब – इराक नदी है।

9. किस सभ्यता को ‘नील नदी का वरदान’ कहा जाता है ?
जवाब – मिस्त्र की सभ्यता को नील नदी का वरदान कहा जाता है।

10. नदियो में जल प्रदूषण किस से मापा जाता है ?
जवाब – पानी में आक्सीजन की घुली हुर्इ मात्रा से।

11. भारत मे सबसे पुराना मजदूर संगठन कौनसा है ?
जवाब – अखिल भारतीये मजदूर संघ कांग्रेस।

12. ऐसा कौन सा जानवर एक आँख से आगे की ओर तथा उसी दूसरी आँख से पीछे की ओर देख सकता है ?
जवाब – गिरगिट ऐसा जानवर है जो ऐसा कर सकता है।

13. समोसे को इंग्लिश में क्या कहते है ?
जवाब – रेसोल (Rissole) कहते है।

14. गोलगप्पे को English में क्या कहा जाता है ?
जवाब – दोस्तों इस सवाल का जवाब आपको नीचे कमेंट में देना है।

Related Articles

9 Comments

Leave a Reply

Back to top button