अध्यात्म

भारत के इन प्राचीन हनुमान मंदिरों में देखने को मिलता है चमत्कार, मनोकामनाएं होती हैं पूरी

महाबली हनुमान जी भगवान श्री राम जी के परम भक्त हैं और श्री राम जी को भी हनुमान जी अति प्रिय है ऐसा कहा जाता है कि कलयुग में महाबली हनुमान जी एकमात्र ऐसे देवता है जो अपने भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं कलयुग में महाबली हनुमान जी अजर अमर है जो भक्त अपने सच्चे मन से इनको याद करता है उसकी पुकार हनुमान जी अवश्य सुनते हैं हमारे देश में बहुत से हनुमान मंदिर मौजूद है और इन सभी मंदिरों में बहुत से चमत्कार देखने को मिलते हैं आज हम आपको इस लेख के माध्यम से ऐसे चमत्कारिक हनुमान मंदिरों के बारे में जानकारी देने वाले हैं जिनके बारे में जानकर आपको भी काफी आश्चर्य होगा और आप भी इन मंदिरों के चमत्कार को देखने के लिए इच्छुक हो जाएंगे।

आइए जानते हैं भारत के चमत्कारिक हनुमान मंदिरों के बारे में

खेड़ापति हनुमान का दरबार

खेड़ापति हनुमान मंदिर भोपाल के छोला में स्थित है यह इस शहर का सबसे प्राचीन मंदिर है ऐसा कहा जाता है कि इस मंदिर की स्थापना तब हुई थी जब भोपाल बसा था ऐसा कहा जाता है कि जब भी किसी गांव खेड़े को बसाया जाता हैं तब हनुमान जी का आवाहन करके उसकी स्थापना होती है इस गांव के बड़े बुजुर्गों का ऐसा कहना है कि जब भोपाल बसा था उसी समय इस मंदिर की स्थापना की गई थी और इस मंदिर में जो भक्त अपने सच्चे मन से हनुमान जी का स्मरण करता है उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती है।

मरघटिया महावीर का दरबार

मरघटिया महावीर का मंदिर भोपाल के शाहजहानाबाद में स्थित है यह इस स्थान का सबसे मशहूर मंदिर है इस मंदिर के बारे में ऐसा कहा जाता है कि इस मंदिर का इतिहास एक 150 साल से भी अधिक पुराना है जिस स्थान पर यह मंदिर बना हुआ है उस स्थान पर मरघट हुआ करता था नवाबी शासन काल में यहां बने एक कुएं से हनुमान जी की प्रतिमा स्वयं प्रकट हुई थी जिसको बाहर निकालकर स्थापना की गई थी यहां पर महाबली हनुमान जी का बाल स्वरूप विराजमान है इस मंदिर में बने कुएं के पानी से रोजाना हनुमान जी का अभिषेक होता है यह हनुमान जी का सिद्ध दरबार है और कोई भी भक्त यहां से खाली हाथ नहीं लौटता है।

हनुमान मंदिर 1100 क्वार्टर

महाबली हनुमान जी का यह चमत्कारिक मंदिर अरेरा कॉलोनी 1100 में स्थित इस शहर का सबसे सिद्ध हनुमान मंदिर है इस मंदिर के अंदर बहुत से लोगों की इच्छाएं पूरी हुई है इस मंदिर का इतिहास लगभग 52 साल पुराना है इस स्थान पर महाबली हनुमान जी की प्रतिमा स्वयं प्रकट हुई थी इसके बाद इस प्रतिमा की स्थापना कर दी गई थी इस मंदिर के अंदर हनुमान जी की प्रतिमा पीपल के पेड़ के नीचे विराजमान है और दूर-दूर से लोग हनुमान जी के दर्शन के लिए भारी संख्या में आते हैं इस मंदिर के प्रति लोगों का अटूट विश्वास है।

गुफा मंदिर के बूढ़े हनुमान जी

लाल घाटी में स्थित गुफा मंदिर प्रांगण में हनुमान जी का दरबार काफी चमत्कारिक है इस स्थान पर बूढ़े हनुमान जी की प्राचीन प्रतिमा मौजूद है इस प्रतिमा का इतिहास काफी पुराना बताया जाता है इस मंदिर की स्थापना 1964 से भी पहले की गई थी परंतु यहां पर जो प्रतिमा मौजूद है यह काफी पुरानी है आप इस मंदिर के अंदर हनुमान जी का वृद्ध रूप देख सकते हैं इसके अतिरिक्त एक अन्य प्रतिमा भी है जिसे बड़े हनुमान जी के नाम से जाना जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button