देश विदेश

मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे रजनीकांत, कहा ‘मोदी एक लोकप्रिय नेता’

नरेंद्र मोदी दूसरी बार पीएम पद की शपथ लेने जा रहे हैं और इनका ये शपथ ग्रहण समारोह काफी भव्य होने वाला है। इस समारोह में कई देशों के नेता और फिल्मी जगत के प्रसिद्ध लोग शामिल होने वाले हैं। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार इस बार नरेंद्र मोदी ने बिमस्टेक देश बांग्लादेश, म्यांमार, श्रीलंका, थाईलैंड, भूटान और नेपाल के प्रमुखों को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का न्योता भेजा है। इनके अलावा नरेंद्र मोदी के शपथ समारोह में फिल्मी जगत के भी कुछ लोग शामिल होने वाले हैं।

मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुपरस्टार रजनीकांत को अपने शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का न्योता भेजा है और रजनीकांत मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली आएंगे। गौरतलब है कि नरेंद्र मोदी की जीत पर रजनीकांत ने उन्हें बधाई दी थी और ट्वीट करते हुए लिखा था कि आदरणीय प्रिय @narendramodi जी हार्दिक बधाई … आपने कर दिखाया !!! भगवान आपका भला करे।

बताया मोदी को लोकप्रिय नेता

अभिनेता राजनेता ने  मंगलवार को एक बयान देते हुए कहा कि इस देश में जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी के बाद मोदी सबसे लोकप्रिय नेता साबित हुए हैं और मैं उनके शपथ ग्रहण समारोह में जाने वाला हूं। सुपरस्टार रजनीकांत के अलावा कमल हासन भी नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो सकते हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि इन्हें भी मोदी की और से शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का न्योता भेजा गया है। हालांकि इन दोनों प्रसिद्ध अभिनेताओं के अलावा और कौन-कौन से सितारे मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने वाले हैं इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं हैं और मेहमानों के नामों की लिस्ट अभी सामने नहीं आई है।

आपको बता दें कि रजनीकांत और कमल हासन की अपनी राजनीतिक पार्टी है और साल 2021 में इन दोनों की पार्टी तमिलनाडु के विधानसभा चुनाव में हिस्सा लेने वाली हैं। कमल हासन की पार्टी की नाम मक्कल नीधि मियाम जबकि रजनीकांत ने अभी तक अपनी पार्टी के नाम की घोषणा नहीं की है।

राहुल गांधी को नहीं देना चाहिए इस्तीफा

मंगलवार को मीडिया से बात करने के दौरान जब रजनीकांत से राहुल गांधी के इस्तीफे से जुड़ा सवाल किया गया तो इन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा नहीं देना चाहिए। उन्हें खुद को साबित करना चाहिए। उनके भीतर क्षमता है।

गौरतलब है कि बीजेपी पार्टी को साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बेहद ही शानदार जीत मिली है। इस जीत के साथ ही बीजेपी की पार्टी दूसरी बार सत्ता में आने वाली है और नरेंद्र मोदी दूसरी बार देश के पीएम के तौर पर 30 मई को शपथ लेने वाले हैं। वहीं कांग्रेस पार्टी को मिली हार के बाद से राहुल गांधी अपने अध्यक्ष पद से  इस्तीफा देने की जिद पर अड़े हुए थे। लेकिन कांग्रेस पार्टी की और से राहुल गांधी के इस्तीफे को स्वीकार नहीं किया गया। राहुल गांधी लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी को मिली हार के लिए खुद को जिम्मेदार मान रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button