क्रिकेट

शिखर धवन के वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद PM मोदी का ट्वीट, कहा- ‘पिच मिस करेगी आपको’

भारतीय क्रिकेट के गब्बर कहे जाने वाले शिखर को चोटिल होने की वजह से विश्व कप से बाहर का रास्ता दिखाया गया है। शिखर धवन को अंगूठे में चोट लगी है, जिसे ठीक होने में कम से कम तीन चार महीने का समय लगेगा, जिसकी वजह से वे अब वर्ल्ड कप में नहीं खेल पाएंगे। इस खबर की अधिकारिक पुष्टि होने के बाद शिखर धवन ने अपने फैंस के लिए एक इमोशनल मैसेज छोड़ा, जिस पर पीएम मोदी ने रिप्लाई दिया है। जी हां, पीएम मोदी ने शिखर धवन की चोट को लेकर एक ट्वीट किया है, जिसमें उनके जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। तो चलिए जानते हैं कि हमारे इस लेख में आपके लिए क्या खास है?

भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन जबरदस्त फॉर्म में चल रहे थे, लेकिन उन्हें बैटिंग के दौरान ही चोट लग गई थी, जिसके बाद अब उन्हें विश्व कप में मैच खेलने का मौका नहीं मिलेगा। शिखर धवन की जगह टीम में ऋषभ पंत को लिया गया है। पाकिस्तान के खिलाफ हुए मैच में भी शिखर धवन को चोट की वजह से नहीं खिलाया गया था, लेकिन बाद में उन्हें वर्ल्ड कप से ही बाहर कर दिया गया। दरअसल, शिखर धवन को अंगूठे में फ्रैक्चर आई है, जिसकी वजह से अब वे नहीं खेल पाएंगे, ऐसे में पीएम मोदी ने खुद उनके हौसले को बढ़ाया है।

पीएम मोदी ने किया ये ट्वीट


वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद शिखर धवन ने एक इमोशनल मैसेज शेयर किया, जिस पर पीएम मोदी ने जवाब देते हुए कहा कि आपको पिच भी याद करेगी, लेकिन जल्द ही आप ठीक हो जाएंगे और फिर टीम की जीत में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे। मतलब साफ है कि पीएम मोदी ने निराश शिखर धवन के हौसले को बढ़ाने की कोशिश की है। बता दें कि शिखर धवन जिस फॉर्म में थे, उन्हें हर कोई वर्ल्ड कप में मिस करेगा।

शिखर धवन ने दिया था ये मैसेज

टीम से बाहर होने के बाद शिखर धवन ने इमोशनल भरा मैसेज शेयर करते हुए कहा कि मैं बहुत ज्यादा भावुक हुआ कि मैं अब इस वर्ल्ड कप का पार्ट नहीं रहूंगा, क्योंकि चोट ठीक नहीं हुई। ऐसे में प्लीज आप लोग टीम इंडिया को सपोर्ट करते रहिए और अपने प्यार से टीम इंडिया का हौसला बढ़ाते रहिए। बता दें कि शिखर धवन ने वर्ल्ड कप के लिए ढेर सारी तैयारियां की थी, लेकिन वे बहुत ही कम मैच खेल पाए और उन्हें चोट लग गई, जिसकी वजह से उन्हें टूर्नामेंट से बाहर जाना पड़ा।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चोटिल हुए थे शिखर धवन

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शिखर धवन ने इस वर्ल्ड कप का आखिरी मैच खेला, जिसमें उन्होंने शानदार शतक लगाया। शिखर धवन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 117 रनों की शानदार पारी खेली। बैटिंग के दौरान ही शिखर धवन पैट कमिंस की एक बाउंसर पर घायल हो गए थे, लेकिन फिर भी उन्होंने सूजे हुए हाथ के साथ बैटिंग की और टीम इंडिया की जीत में अहम योगदान दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button