दिलचस्प

Love Story: मुझे सहेली के पापा पसंद है, उनके बिना मन नहीं लगता, जब हम साथ होते हैं तो..

कविता (बदला हुआ नाम) अपनी मम्मी और छोटी बहन के साथ रहती है। वह जब छोटी थी तभी उसके पापा गुजर गए थे। उसकी एक बेस्ट फ्रेंड है रीना (बदला हुआ नाम)। दोनों कॉलेज में बेस्ट फ्रेंड बने थे। कविता के लाइफ में सिर्फ गिने चुने दोस्त ही हैं। इसलिए रीना की दोस्ती उसके लिए बहुत मायने रखती है। पढ़ाई लिखाई के सिलसिले में उसका रीना के घर आना जाना भी लगा रहता है।

सहेली के पापा से हुआ इश्क

इस बीच कविता की मुलाकात रीना के पापा से हो जाती थी। कविता को पेंटिंग्स बनाने का बड़ा शौक था। उसकी बनाई गई पेंटिंग्स का एग्जीबिशन भी लग चुका था। वहीं रीना के पापा कॉलेज में आर्ट्स फैकल्टी के प्रोफेसर हैं। ऐसे में दोनों के बीच पेंटिंग्स की बारीकियों को लेकर कई बार लंबी बातचीत चलती थी। रीना के पापा दिखने में हैंडसम हैं। उनका बातचीत का लहजा और पर्सनलिटी भी अकार्षक है।

कविता को कब रीना के पापा से प्यार हो गया उसे भी पता नहीं चला। रीना के पापा ने हालांकि कभी कविता के साथ कोई फ़्लर्ट नहीं किया। बल्कि वह उसे अच्छे से चीजों को लेकर गाइड करते थे। लेकिन कविता उन्हें मन ही मन चाहने लगी थी। लेकिन यह समझ नहीं पाई कि रीना के पापा को अपने दिल की बात कैसे कहे। लेकिन एक दिन हिम्मत जुटाकर उसने सब कुछ कह दिया।

नहीं होना चाहती अंकल से जुदा

पहले तो कविता की फिलिंग जानकर रीना के पापा हैरान रह गए। लेकिन उन्होंने भी लंबी बातचीत के बात यह स्वीकार किया कि उन्हें कविता का साथ पसंद है। अब दोनों डेट पर जाने लगे। इस दौरान कविता ने कोई मर्यादा नहीं लांघी। लेकिन उसका रीना के पापा के प्रति प्यार बढ़ता जा रहा था। वह अब उनके बिना रह नहीं पा रही थी।

कविता का कॉलेज में कभी कोई बॉयफ्रेंड नहीं रहा। उसे किसी लड़के में कोई खास दिलचस्पी नहीं हुई। इस बात को लेकर रीना उसे छेड़ती थी। और बोलती थी तुझे तेरा मिस्टर परफेक्ट कब मिलेगा? जब मिले मुझ से जरूर मिलवाना। अब कविता कैसे रीना से कहे कि उसके सपनों का राज कुमार और कोई नहीं बल्कि उसके पापा ही हैं।

कविता को एक डर ये भी है कि उसने रीना को सब बताया तो शायद उसकी दोस्ती टूट जाएगी। और वह रीना को नहीं छोड़ना चाहती है। रीना के घर में मम्मी और भाई भी है। मतलब उन लोगों की जिंदगी में भी भूचाल आ सकता है। ऐसे में रीना ने रिलेशशिप काउन्सलर से मदद ली। और पूछा कि आखिर उसे क्या करना चाहिए?

एक्सपर्ट ने दी सलाह

एक्सपर्ट ने उन्हें सलाह दी की इस उम्र में खुद से बड़े इंसान की ओर आकर्षण एक आम बात है। आपके जीवन में पिता का साया नहीं रहा। ऐसे में आपने अपनी सहेली के पिता को अपना आदर्श मान लिया। हालांकि इस रिश्ते का कोई भविष्य नहीं है। आपकी सहेली के पिता एक ऊंचे ओहदे पर है। वह शादीशुदा है। इज्जतदायर परिवार में रहते हैं। वह तुम्हें अपनी पत्नी कभी नहीं बना पाएंगे। और यदि ऐसा होता भी है तो उम्र का अधिक फासला होने की वजह से ये रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चलेगा।

यह सिर्फ कुछ दिनों का आकर्षण है। समय के साथ ये हल्का हो जाएगा। इसलिए बेहतर यही है कि आप अपने लिए किसी भावी जीवनसाथी की तलाश करें। इस रिश्ते का कोई फ्यूचर नहीं है। ऐसे में इसे अभी बढ़ाने पर आप एक साथ दो परिवारों की जिंदगी मुश्किल बना देंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button