समाचार

शेरवानी पहन एग्जाम देने पहुंचा दूल्हा, लाल जोड़े में बाहर इंतजार करती रही दुल्हन – Video

हर युवा के लिए उसकी पढ़ाई लिखाई और करियर सबसे अहम होता है। इसलिए उसकी यही कोशिश रहती है कि कॉलेज में होने वाली हर सेमेस्टर की परीक्षा वह अच्छे से दे और उसमें बढ़िया अंक लाए। लेकिन कई बार कुछ ऐसे हालात बन जाते हैं जिससे हम परीक्षा नहीं दे पाते हैं। लेकिन वह कहते हैं न कि ‘जहां चाह वहाँ राह’ इसलिए अपने करियर को लेकर सरियास रहने वाले स्टूडेंट्स कोई न कोई जुगाड़ खोज ही लेते हैं। अब इन दूल्हे राजा को ही देख लीजिए।

शेरवानी पहनकर एग्जाम देने पहुंचा दूल्हा

भगवान कृष्ण के शहर हरिद्वार में बीते सोमवार (6 फरवरी) एक अद्भुत नजारा देखने को मिला। यहां एक स्टूडेंट दूल्हे की ड्रेस यानि शेरवानी पहनकर परीक्षा देने आया। वहीं उसकी दुल्हन एग्जाम हॉल के बाहर खड़ी अपने पति का इंतजार करती रही। इस दूल्हे का नाम तुलसी प्रसाद उर्फ तरुण है। वह ग़ाज़ी वाली श्यामपुर कंगरी का रहने वाला है। 5 फरवरी, रविवार को उसकी शादी हरियाणा के हिसार की रहने वाली सिद्धि संग हुई थी।

हालांकि शादी के ठीक अगले दिन सुबह तरुण का LLB का 5th सेमेस्टर का एग्जाम भी था। वह पूर्णानन्द तिवारी लॉ कॉलेज का स्टूडेंट है। वह अपनी सेमेस्टर एग्जाम मिस नहीं करना चाहता था। इससे उसका पूरा साल वेस्ट हो जाता। इसलिए वह शादी के अगले दिन विदाई के बाद ससुराल वालों के घर से सीधा एग्जाम सेंटर जा पहुंचा। उसके पास घर जाकर कपड़े बदलने का समय नहीं था। इसलिए वह शेरवानी पहनकर ही परीक्षा देने लगा।

प्रिंसिपल ने की तारीफ

तरुण ने अपने स्कूल के प्रिंसिपल से दूल्हे की ड्रेस में परीक्षा देने की अनुमति पहले ही ले ली थी। जब वह अपना एग्जाम दे रहा था तब उसकी दुल्हन सिद्धि और ससुराल वाले कॉलेज के बाहर खड़े होकर उसका इंतजार कर रहे थे। परीक्षा देने के बाद वह दुल्हन को लेकर घर चला गया। यहां फिर उसने बाकी की सभी रस्में की। अब यह दूल्हा और इसकी कहानी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। लोग दूल्हे की पढ़ाई के प्रति लगन की तारीफ कर रहे हैं।

पूर्णानन्द तिवारी लॉ कॉलेज के प्रिंसिपल अशोक कुमार तिवारी ने बताया कि यदि हम स्टूडेंट एग्जाम नहीं देता तो उसका पूरा साल बर्बाद हो जाता। इसलिए उसने मुझ से दूल्हे की ड्रेस में एग्जाम देने कि पर्मिशन मांगी थी। उसने अपनी परीक्षा को प्राथमिकता दी। यह एक अच्छी बात है जिसके लिए हम उसकी तारीफ करते हैं।

वैसे इसके पहले भी कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं जहां दूल्हा या दुल्हन शादी के ठीक पहले या ठीक बाद एग्जाम देने गया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button