समाचार

RBI ने किया मैसेज, मां-बेटी ने बैंक जाकर देखा तो लॉकर से गायब मिले करोड़ों के गहने, जानें मामला

कानपुर : आज के समय में बैंक से संबंधित धोखाधड़ी काफी बढ़ चुकी है. काफी सतर्क रहने के बाद भी लोगों को कई बार चूना लग जाता है. अब उत्तर प्रदेश के कानपुर में बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा से डेढ़ करोड़ रुपये से अधिक कीमत के गहने चोरी हो गए. जिस खाताधारक के साथ ऐसा हुआ उसके तो होश ही उड़ गए.

मामला जुड़ा है कानपुर के नौबस्ता इलाके के बसंत विहार और किदवईनगर ‘के ब्लॉक’ स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा का. नौबस्ता इलाके के बसंत विहार के ऑर्डिनेंस फैक्टरी से रिटायर सूर्य कुमार अवस्थी की पत्नी रमा अवस्थी ने किदवईनगर ‘के ब्लॉक’ स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में साल 2017 में गहने रखने के लिए एक लॉकर लिया था.

रमा अवस्थी ने लॉकर में अपने जेवर के साथ ही अपनी बेटी श्रद्धा, ननद और बहु के गहने भी रखे थे. सभी के गहनों की कीमत डेढ़ करोड़ रूपये से भी ज्यादा बताई गई. जानकारी के मुताबिक रमा की बेटी श्रद्धा ने अपने लॉकर में अपने ससुराल के जेवर रखे थे
उसके लॉकर के गहने तो सुरक्षित मिले लेकिन रमा के लॉकर से गहने गायब हो गए.

शुक्रवार को रमा और श्रद्धा बैंक ऑफ बड़ौदा की अपनी शाखा में पहुंची. इसके बाद दोनों ने लॉकर दिखाने की मांग की. उन्हें लॉकर दिखाया गया तो उनके होश उड़ गए. लॉकर से कीमती गहने गायब थे. मामले में एसीपी नौबस्ता ने मोर्चा संभालते हुए जांच शुरू कर दी है.

श्रद्धा ने बताया कि उसने फरवरी 2020 में भाई के साले की शादी के लिए कुछ गहने लॉकर से निकाले थे. उसने तब लॉकर को ऑपरेट नहीं किया था जिसका खामियाजा उसे अब भुगतना पड़ा. लगातार रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया की ओर से अपना लॉकर चेक करने के मैसेज आ रहे थे. ऐसे में शुक्रवार को वो मां के साथ बैंक में दाखिल हुई.

श्रद्धा और रमा जब बैंक का लॉकर चेक करने पहुंची तो उनके साथ बैंक की एक महिला कर्मचारी मौजूद थी. महिला कर्मचारी ने पहले श्रद्धा की मां रमा अवस्थी के लॉकर को खोला. रमा के लॉकर में चाभी डाली तो चाबी अपने आप घूम गई. रमा के लॉकर में रखे गहने गायब थे. लॉकर के स्क्रू ढीले थे. हॉल में ऊंगली डालने से ही लॉकर खुल गया.

लॉकर खाली था. कीमती गहने गायब थे. नजारा देखकर रमा जोर-जोर से चिल्लाई. उनकी चीख पुकार सुनकर तुरंत शाखा प्रबंधक कमलेश गुप्ता लॉकर रुम में आ गए. मां बेटी ने उन्हें सब कुछ बताया लेकिन मां-बेटी को संतोषजनक उत्तर नहीं मिला. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.

फ़ोर्स के साथ पहुंचे इंस्पेक्टर संजय पांडेय, शुरू कर दी जांच

खबर मिलते ही नौबस्ता इलाके के इंस्पेक्टर संजय पांडेय अपनी फ़ोर्स के साथ बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा किदवईनगर ‘के ब्लॉक’ स्थित शाखा पर पहुंच गए. इसके बाद एसीपी नौबस्ता अभिषेक पांडेय मौके पर फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंच गए.

मामले में जांच करने आए नौबस्ता एसीपी अभिषेक पांडेय ने कहा कि, प्राथमिक जांच में लॉकर से छेड़छाड़ पाई गई है. तहरीर लेकर मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा. फिलहाल जांच की जा रही है.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button