बॉलीवुड

40 साल की उम्र में कितनी बदल गई है 80 के दशक की ये अभिनेत्रियां, फोटो देखकर पहचान भी नहीं पाएंगे

रति अग्निहोत्री बॉलीवुड की बहुत ही जानी-मानी अभिनेत्री रह चुकी हैं. हिंदी और तमिल सिनेमा जगत में अपने अभिनय की छाप छोड़ने वाली अभिनेत्री रति अग्निहोत्री का जन्म 10 दिसंबर को हुआ था. इस बार रत्ती अपना 59 वां जन्मदिन मना रही हैं. रति अग्निहोत्री का जन्म मुंबई के एक पंजाबी परिवार में हुआ था. मात्र 10 साल की उम्र से ही रति ने मॉडलिंग की शुरुआत कर दी थी. रति को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था. रति ने साल 1979 में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. रति को फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखे 40 साल बीत चुके हैं. इतने लंबे समय में रति अग्निहोत्री के लुक में बहुत सारे बदलाव आ गए हैं .जब रति अग्निहोत्री की उम्र 16 साल थी तब उनके पिता फैमिली के साथ चेन्नई शिफ्ट हो गए. चेन्नई में स्कूल में पढ़ने के साथ-साथ वह एक्टिंग भी करती थी. उस वक्त तमिल के मशहूर फिल्म निर्देशक भारती राजा अपनी नई फिल्म के लिए एक नया चेहरा तलाश कर रहे थे.

एक बार जब भारती राजा ने रति अग्निहोत्री को स्कूल के एक प्ले में एक्टिंग करते हुए देखा तो वह फौरन रती के पिता से मिले और उन्होंने यह वादा किया कि वह यह फिल्म सिर्फ 1 महीने के अंदर बना देंगे. रति के पिता ने रति को फिल्म में काम करने की परमिशन दे दी. 16 साल की उम्र में रती अग्निहोत्री ने अपनी पहली फिल्म में काम किया. इस फिल्म का नाम था “पुदिया वरपुकल” यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई. इस फिल्म में काम करने के बाद रति अग्निहोत्री एक रात में ही सुपरस्टार बन गई. इसके बाद रति के पास फिल्मों की लम्बी लाइन लग गई. रती अग्निहोत्री ने 3 साल के अंदर लगभग 32 कन्नड़ और तेलुगु फिल्मों में काम किया. इसके अलावा रति ने तमिल के बड़े सुपरस्टार जैसे रजनीकांत, कमल हासन, शोभन बाबू, चिरंजीवी और नागेश्वर के साथ भी काम किया.

1981 में रती अग्निहोत्री ने बॉलीवुड में पहला कदम रखा. 1981 में बनी फिल्म “एक दूजे के लिए” में रति अग्निहोत्री के साथ कमल हसन मुख्य भूमिका में थे. यह फिल्म भी सुपर हिट रही. इसके बाद रति ने लगातार एक के बाद एक 43 हिंदी फिल्मों में काम करके एक अलग मुकाम हासिल किया. 9 फरवरी 1985 में रती अग्निहोत्री ने आर्किटेक्ट अनिल बियानी के साथ विवाह कर लिया. शादी के बाद उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री से विदा ले ली.

शादी के कुछ समय बाद रति और अनिल का एक बेटा हुआ. जिसका नाम तनुज है. शादी के बाद रती अग्निहोत्री अपना पूरा समय अपने परिवार को देने लगी. रति अग्निहोत्री इतनी ज्यादा खूबसूरत थी कि उन्हें शादी के बाद भी फिल्मों में काम करने के ऑफर आते रहे पर उन्होंने शादी के बाद किसी भी फिल्म में काम नहीं किया. शादी के बहुत सालों तक रति फिल्मी दुनिया से दूर रही.

एक दिन अचानक रती अग्निहोत्री पुलिस स्टेशन में नजर आयीं.सभी लोग उन्हें पुलिस स्टेशन में देख कर चौक गए. रति अग्निहोत्री पुलिस स्टेशन में अपने पति अनिल विरवानी पर प्रताड़ित करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था. रति ने अपने पति के खिलाफ एफआइआर भी दर्ज कराई थी. साल 2015 में रति अपने पति से अलग हो गयी. तब से वह अपने बेटे के साथ रहती हैं. 16 सालों तक फिल्मी दुनिया से दूर रहने के बाद रति ने 2001 में दुबारा फिल्मों में कदम रखा. रति ने 2001 में आयी फिल्म “कुछ खट्टी कुछ मीठी” में काजोल की माँ की भूमिका निभाई थी. इसके बाद उन्होंने फिल्म “यादें” और “देव” में भी काम किया. साथ ही 20 सालों के बाद रति ने साउथ इंडियन फिल्मों में भी काम किया. अंतिम बार रती अग्निहोत्री तेलुगू फिल्म “डिक्टेटर” में दिखाई दी थी. यह फिल्म 2016 में आई थी. समय बीतने के साथ रति के लुक में भी काफी बदलाव आ गया है.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button