समाचार

PUBG खेलने से रोका तो बेटे ने की मां की हत्या, पिता से बोला- मम्मी के अवैध संबंध थे..

आजकल के बच्चे बाहर कम खेलते हैं और मोबाइल में ज्यादा घुसे रहते हैं। खासकर उन्हें मोबाइल में गेम खेलने की बुरी लत होती है। इसमें PUBG गेम सबसे अधिक बदनाम है। बच्चे इसके बहुत आदि हैं। आलम ये है कि इस गेम के लिए वे किसी भी हद तक चले जाते हैं। अब उत्तर प्रदेश के लखनऊ की ये हैरान करने वाली घटना ही ले लीजिए। यहाँ एक मां ने बेटे को PUBG खेलने से रोका तो उसने पिस्टल से मां की गोली मारकर हत्या कर दी।

PUBG खेलने से रोका तो मां को उतारा मौत के घाट

यह पूरा मामला पीजीआई कोतवाली क्षेत्र के यमुनापुरम कॉलोनी का है। घटना शनिवार (4 जून) की है। यहां 16 साल के एक बेटे ने अपनी मां को पिता की पिस्टल से उड़ा दिया। आरोपी बालक के पिता सैन्य अफसर हैं। बेटे को PUBG गेम खेलने की बहुत बुरी आदत थी। मां अक्सर उसे इसे खेलने से मना करती थी। फिर एक दिन घर से 10000 रुपए गायब हो गए। ऐसे में मां बहुत नाराज हुई। बेटे की पिटाई भी लगाई।

मां की इस रोकटोक से बेटा तंग आ गया। उसने अपनी मम्मी को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया। शनिवार रात जब उसकी मम्मी बेडरूम में सो रही थी तो वह पिता की पिस्टल लेकर घुस गया। फिर उसने नींद में ही मां पर गोली चलाकर उसकी हत्या कर दी। घर में उसकी बहन भी थी। उसने बहन को धमकी दी कि यदि मुंह खोला तो उसे भी जान से मार देगा।

पिता से बोला मां के थे अवैध संबंध

फिर बेटे ने दो दिन तक मां का शव घर में ही छिपाए रखा। हालांकि सोमवार (6 जून) को शव में से तेज दुर्गंध आने लगी। ऐसे में बेटे ने सेना में अफसर पिता को कॉल किया। उसके पिता पूर्वी भारत में तैनात हैं। बेटे ने पिता को झूठी कहानी बताई। बोला कि मां का बिजली का काम करने वाले एक शख्स से अफेयर था। दोनों के अवैध संबंध थे। एक दिन उस शख्स ने आकर मां की हत्या कर दी।

बेटे की कहानी सुन पिता ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो उन्हें बेटे की कहानी में गड़बड़ लगी। फिर उन्होंने सख्ती से पूछताछ की तो बेटे ने सारा सच उगल दिया। पुलिस ने फिर शव को बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की और विस्तार से जांच कर रही है।

इस पूरी घटना से आप भी सीख लें और बच्चों को मोबाइल गेम की लत न लगने दें।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button