बॉलीवुड

कैटरीना-जैकलीन से कई गुना खूबसूरत हैं प्राण साहब की बेटी, फिर क्यों खुद को बॉलीवुड से रखा दूर?

70 और 80 के दशक में विलेन के किरदार पर अपना कब्जा जमाए बैठे दिग्गज अभिनेता प्राण साहब ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया। प्राण अपनी शानदार एक्टिंग के साथ-साथ अपने अनोखे अंदाज के लिए भी मशहूर थे। उनके डायलॉग ना केवल दर्शकों के दिलों पर छाप छोड़ते थे बल्कि उनका अनोखा अंदाज भी फैंस को खूब पसंद आता था। उन्होंने अपने करियर में लगभग अमिताभ बच्चन से लेकर धर्मेंद्र, जितेंद्र, विनोद खन्ना जैसे हर बड़े अभिनेता के साथ काम किया।

actor pran

भले ही आज हमारे बीच प्राण साहब मौजूद ना हो लेकिन उनकी फिल्में और उनके डायलॉग आज भी आईकॉनिक है। इसी बीच हम आपको बताने जा रहे हैं प्राण साहब की बेटी पिंकी के बारे में जो दिखने में ऐश्वर्या-जैकलीन जैसी अभिनेत्रियों को भी टक्कर देती है, लेकिन बॉलीवुड की दुनिया से दूर है। तो आइए जानते हैं पिंकी के बारे में…

actor pran

एक्टिंग की दुनिया में बड़ा मुकाम हासिल करने के बाद प्राण साहब ने साल 1945 में शुक्ला सिकंद से शादी रचाई। इसके बाद प्राण साहब के घर 3 बच्चों का जन्म हुआ जिनमें एक बेटी और दो बेटे हैं। बेटी का नाम पिंकी है बल्कि बेटे का नाम नाम सुनील सिकंद और अरविंद सिकंद है।

वायरल हो रही तस्वीरों में देखा जा सकता है कि पिंकी किसी बॉलीवुड अभिनेत्री से कम नहीं है। खूबसूरती से लेकर स्टाइल के मामले में वह हर किसी से आगे दिखाई दे रही है। जहां प्राण साहब ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपना एक बड़ा मुकाम हासिल किया तो वही पिंकी ने एक्टिंग की दुनिया से दूरी बनाए रखी। इसी बीच उन्होंने जाने-माने बिजनेसमैन विवेक भल्ला के साथ शादी रचा ली और लाइम लाइट से दूर रहने लगी। पिता की तरह उन्हें एक्टिंग का कोई ख़ास शौक नहीं था।

actor pran

actor pran

हालाँकि उनकी तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है। वहीं उनकी फैन फॉलोइंग भी तगड़ी है। वह कभी बच्चों के साथ तस्वीरें साझा करती है तो कभी उनके वीडियो हो जाते हैं। पिछले दिनों सोशल मीडिया पर पिंकी की एक तस्वीर खूब वायरल हुई थी जिसमें वह लाल सूट पहने हुए प्राण साहब की तस्वीर के साथ दिखाई दे रही थी।

actor pran

गौरतलब है कि प्राण साहब 12 जुलाई 2013 को इस दुनिया को अलविदा कह गए। उन्होंने अपने करियर में ‘कालिया’, ‘डॉन’, ‘जंजीर’, और ‘बॉबी’ जैसी एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्मों में काम किया था। उन्हें सबसे ज्यादा फिल्म में विलेन के किरदार में देखा गया और वह हर एक फिल्म खूबसूरत तरीके से विलेन के किरदार को निभाते थे। उन्होंने अपने करियर में करीब 363 से भी अधिक फिल्मों में काम किया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button