अन्य

किडनी कैंसर जानलेवा है, होने से पहले शरीर के यह 5 परिवर्तन देते हैं इसका संकेत

आजकल के समय में लोगों को कई बीमारियां अपनी चपेट में ले रही है देखा जाए तो आज के दौर में किडनी कैंसर की समस्या बहुत बड़ी है किडनी कैंसर को रेनल कार्सिनोमा भी कहते हैं यह समस्या तब होती है जब एक या दोनों किडनी में सेल्स बढ़ना शुरू हो जाते हैं और ट्यूमर का रुप ले लेते हैं यह कैंसर महिलाओं और पुरुषों दोनों को हो सकता है किडनी का कार्य ब्लड से वेस्ट निकालना और यूरिन बनाना होता है इसके साथ ही यह ब्लड प्रेशर को भी नियंत्रित रखता है और यह निश्चित करता है कि बॉडी में पर्याप्त मात्रा में रेड ब्लड सेल्स रहे।

आपको बता दें कि कोलंबिया यूनिवर्सिटी के असिस्टेंट प्रोफेसर और एमडी मिनेश खत्री ने अपनी रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी है कि किडनी कैंसर कई प्रकार का होता है लेकिन 10 में से 9 लोगों को एक ही प्रकार का किडनी कैंसर पाया जाता है जिसमें से एक किडनी में ट्यूमर बन जाता है इनकी संख्या 1 से ज्यादा भी हो सकती है यह दोनों किडनी में ही हो सकता है यह कैंसर ज्यादातर 50 साल के बाद बनता है लेकिन कई बार यह कम आयु में भी हो जाता है इस कैंसर से पुरुष ज्यादा प्रभावित हैं आज हम आपको इस लेख के माध्यम से किडनी कैंसर के संकेतों के बारे में बताने जा रहे हैं।

यूरिन में ब्लड आना:-

आपको बता दें कि यह किडनी कैंसर का प्राइमरी संकेत होता है किडनी कैंसर एसोसिएशन के अनुसार 40 से 50% किडनी कैंसर के पेशेंट में यह संकेत नजर आते हैं ब्लड आने से यूरिन का कलर गुलाबी लाल और ब्राउन हो जाता है ब्लेंडर और किडनी इन्फेक्शन किडनी स्टोन आदि में यूरिन में ब्लड आता है इसी कारण यदि यूरिन में ब्लड नजर आए तो डॉक्टर से सलाह अवश्य लीजिए।

साइड और लोअर बैक में गठान:-

यदि आपका एबडोमन के नीचे या साइड में कोई गठान है तो यह किडनी का संकेत होता है यह गठान सख्त पतली और उभरी हुई हो सकती है 45% ब्लड कैंसर के मरीजों में यह संकेत देखे गए हैं कैंसर के अर्ली स्टेज में यह गठान सख्त होती है इसको सीटी स्कैन और वायोप्सी के माध्यम से पता किया जा सकता है।

एनीमिया:-

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि एनीमिया भी किडनी कैंसर का संकेत होता है 21% किडनी कैंसर के पेशेंट ने एनिमिया की शिकायत की है इसके साथ ही लो रेड सेल भी अकाउंट होते हैं।

लोअर बैक पेन:-

व्यक्ति के 40 साल के बाद बैक पेन एक सामान्य बात होती है यह किसी प्रकार के इंज्यूरी और डिस्क डिजेनरेशन की वजह से हो सकता है परंतु 41 प्रतिशत किडनी कैंसर के मरीजों ने बैक पेन की शिकायत की है यह दर्द धीमे से लेकर तेज तक होता है यह लोअर बैक के साथ ही रिब्स में भी होता है यदि आपको लगातार इस तरह का कोई दर्द हो रहा है तो इस विषय में डॉक्टर को अवश्य दिखाएं।

बिना किसी वजह के वजन का घटना और बुखार आना:-

यदि बिना किसी कारण ही आपका वजन गिरता जा रहा है या लगातार बुखार आ रहा है तो यह किडनी कैंसर का संकेत हो सकता है 28% किडनी कैंसर के पेशेंट ने वजन कम होने की शिकायत की है यह दूसरी परेशानियों से मिलते हुए भी संकेत है इसी वजह से ज्यादातर लोग इस बात पर गौर नहीं करते हैं परंतु यदि इस प्रकार की कोई परेशानी है तो डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button