बॉलीवुड

भाग्यश्री की जांघ छूने में सलमान के छूट गए थे पसीने, एक्ट्रेस की भी हालत हो गयी थी खराब

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान फिल्म इंडस्ट्री में करीब 35 सालों से राज कर रहे हैं. सलमान खान ने अपने करियर की शुरुआत बतौर मुख्य अभिनेता न करके सहायक अभिनेता के रुप में की थी. सलमान की पहली फिल्म ‘बीवी हो तो ऐसी’ थी. यह फिल्म साल 1988 में रिलीज हुई थी.

फिल्म ‘बीवी हो तो ऐसी’ में अहम रोल दिग्गज अभिनेत्री रेखा और दिवंगत अभिनेता फारुख शेख ने निभाया था. यह फिल्म दर्शकों ने पसंद की थी. फिल्म में सलमान भी नजर आए थे. हालांकि सलमान का साइड रोल था और उनका रोल भी काफी छोटा था. लेकिन अगले ही साला सलमान की किस्मत बदल गई थी.

सलमान ने साल 1989 में हिंदी सिनेमा में अपने कदम बतौर मुख्य अभिनेता फिल्म ‘मैंने प्यार किया से रखे थे. इस फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री भाग्यश्री ने काम किया था. यह सलमान के साथ ही भाग्यश्री की भी पहली फिल्म थी. दोनों की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़े थे.

‘मैंने प्यार किया’ का निर्देशन मशहूर निर्देशक सूरज बड़जात्या ने किया था. यह फिल्म दर्शकों ने खूब पसंद की थी. इसके बाद सलमान ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. आज तक वे बॉलीवुड में बतौर मुख्य अभिनेता काम कर रहे हैं. वैसे आज हम आपको ‘मैंने प्यार किया’ फिल्म के समय का एक किस्सा सुना रहे हैं जो कि सलमान और भाग्यश्री से जुड़ा हुआ है.

जो किस्सा हम आपको सुना रहे है उसके बारे में बात खुद सलमान खान ने की थी. एक बार वे रजत शर्मा के टॉक शो ‘आप की अदालत’ में पहुंचे थे तब उनसे रजत शर्मा ने कई मजेदार सवाल किए थे. रजत ने तब सलमान द्वारा फिल्मों में इंटीमेट सीन्स न किए जाने पर भी सवाल किया था.

रजत शर्मा ने सलमान से कई तरह के सवाल पूछे थे और एक सवाल यह भी थापूछा था कि, “मैंने प्यार क्यों किया से लेकर अब तक आपने फिल्म में कोई इंटिमेट सीन नहीं किया ?”. इसके जवाब में सलमान ने कहा कि, “नहीं सर नहीं किया”.

फिर रजत ने कहा कि,, “एक आपने किया था, जिसमें भाग्यश्री के पैरों पर आयोडेक्स मला था”. तो सलमान ने कहा कि, “आयोडेक्स को जांघों पर लगाना था, तो भाग्यश्री ने उसके लिए मना कर दिया. उसने कहा मुझे नहीं करना है. तो कहा गया चलो घुटने पे. तो उसने इसके लिए भी मना कर दिया. फिर कॉफ पर लगाने की बात आई. उसने उसके लिए भी मना कर दिया. कहां हवा में मलें. लगाएं कहां तुमको”.

सलमान ने आगे बताया था कि, “सीन था कि मैं आंख बंद कर के आयोडेक्स मलूंगा. छोटी स्कर्ट होती तो समझ आती. स्कर्ट भी इतनी लंबी थी. लेकिन उन्हें नहीं करना था तो नहीं करना था. फिल्म के डायरेक्टर सूरज बड़जात्या ने कहा कि हम इस सीन को एक ही तरह से कर सकते हैं अगर सलमान भाग्यश्री से कहे कि मैं देखूंगा नहीं”. सलमान ने बताया था कि, पहले हम बहुत मासूम थे फिर बाद में धीरे-धीरे करप्ट होते चले गए.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button