जरा हटके

45KG की है 5 साल की बच्ची, 24 घंटे चाहिए खाना, मां ने लगाया किचन में ताला, सुनाई दुखभरी स्टोरी

स्वादिष्ट पकवानों का आनंद लेना हर किसी को पसंद होता है। लेकिन हर कोई एक लिमिट में ही खाता है। लेकिन आज हम आपको 5 साल की एक ऐसी बच्ची से मिलाने जा रहे हैं जो हरदम कुछ न कुछ खाती ही रहती है। 24 घंटों में उसकी भूख कभी शांत नहीं होती है। उसे कुछ भी दे दो, कितना भी दे दो, वह बस उसे खाती जाएगी। इसका नतीजा ये हुआ कि उसका वजन 45 किलो का हो गया।

45 KG की है 5 साल की बच्ची

एक 5 साल की बच्ची के लिए 45 kg वजन बहुत ज्यादा होता है। बच्ची लगातार कुछ न कुछ खाने को मांगती रहती है। आलम ये हो गया कि मां को अपने किचन में ताला लगाना पड़ा। यह बच्ची ब्रिटेन की रहने वाली है। इसका नाम हार्लो है। वहीं बच्ची की मां का नाम हॉली विलियम्स है। वह 25 साल की हैं।

हॉली विलियम्स बताती हैं कि उनकी बेटी की भूख कभी शांत ही नहीं होती है। इसकी वजह बेटी की एक दुर्लभ बीमारी है। इस बीमारी का नाम प्रेडर विली सिंड्रोम (Prader Willi Syndrome) है। इसी के चलते 5 साल की बच्ची 45 किलो की हो गई। बच्ची जब 6 महीने की थी तब उनके परिवार को इस बीमारी का पता चला था।

इस बीमारी के कारण शांत नहीं होती भूख

प्रेडर विली सिंड्रोम नाम की बीमारी ब्रिटेन में ज्यादा देखी जाती है। यहाँ हर 15 हजार बच्चों में एक तो ये बीमारी होती है। इसमें Chromosome 15 नाम की चीज शरीर में नहीं होती है। ये चीज हमारी भूख को कंट्रोल में रखने का काम करती है। यही वजह है कि बच्ची कितना भी खा ले लेकिन उसकी भूख कभी शांत नहीं होती है।

इस बीमारी का कोई इलाज नहीं है। ऐसे में सावधानी और बचाव को लेकर सतर्क रहना होता है। यही वजह है कि मां ने बच्ची को अधिक खाने से रोकने के लिए किचन में ताला लगा दिया। जब बच्ची थोड़ी बड़ी होगी तो मां उसके खान पान पर और पाबंदी लगाएगी। इससे उसका खाना पीना कंट्रोल में रहेगा और वह ओवर वेट होने से बची रहेगी।

फिलहाल इस चोटी बच्ची का इतना वजन देखकर लोग बड़े हैरान है। उन्हें बच्ची की हालत पर तरस आ रहा है। यदि उसने अपना वजन कंट्रोल नहीं किया तो उसे मोटापे से जुड़ी बीमारियाँ जैसे डायबिटीज, ब्लड प्रेशर इत्यादि हो सकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button