हल्दी और गुड़ का यह उपाय आपकी परेशानियां करेगा दूर, माता लक्ष्मी हर मुराद करेंगी पूरी
व्यक्ति अपने जीवन में एक नहीं कई प्रकार की समस्याओं से गुजरता है, अगर उसके जीवन में अभी अच्छा वक्त चल रहा है तो हो सकता है कि आने वाले दिनों में उसको किसी ना किसी परेशानी का सामना करना पड़े, अक्सर व्यक्ति मानसिक तनाव, धन की कमी, व्यापार में धन हानि होना या व्यापार ठीक प्रकार से ना चलना, सोचे हुए कार्यों में बाधाएं उत्पन्न होना जैसी समस्याओं का सामना करता रहता है, हर कोई व्यक्ति अपनी परेशानियों को जल्द से जल्द निपटा ना चाहता है परंतु सवाल यह आता है कि आखिर जीवन की इन समस्याओं से कैसे बचा जा सके?
अगर आप चाहते हैं कि आपकी परेशानियां जल्द से जल्द दूर हो जाए तो आज हम आपको ऐसे कुछ असरदार उपाय बताने वाले हैं जिनको करने से आपकी हर समस्या का हल हो जाएगा, इन उपायों को करने से आपके ऊपर माता लक्ष्मी जी का भी आशीर्वाद बना रहेगा, जिससे धन से जुड़ी हुई परेशानियों के साथ-साथ आपकी हर मनोकामना जरूर पूरी होगी।
आइए जानते हैं किन उपायों को करने से परेशानियां हो सकती है दूर
- अगर आप अपनी इच्छाओं को पूरा करना चाहते हैं और माता लक्ष्मी जी का आशीर्वाद पाना चाहते हैं तो इसके लिए आप हल्दी की सात साबुत गांठे, सात गुड़ की डली और ₹1 रुपये का सिक्का लीजिए, अब इन तीनों चीजों को गुरुवार के दिन किसी पीले कपड़े में बांधकर रेलवे लाइन के पास फेंक आइए, जब आप इस कपड़े को रेलवे लाइन के पास फेंक रहे हो तो आप अपनी मन की इच्छा पूरी करने की प्रार्थना करें, अगर आप ऐसा करते हैं तो इससे आपके जीवन की बहुत सी बाधाएं दूर होंगी और माता लक्ष्मी की कृपा से आपकी मनोकामनाएं जल्द से जल्द पूरी होंगी।
- अगर आपका व्यापार ठीक प्रकार से नहीं चल रहा है या फिर आपके व्यापार में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न हो रही है तो आप शनिवार की सुबह एक नींबू लीजिए और उसके चार टुकड़े कर लें, उसके पश्चात थोड़ी पीली सरसों, 21 कालीमिर्च और 7 लौंग लेकर व्यापार के स्थान पर कहीं पर रख दीजिए और शाम के समय इन चीजों को काले कपड़े में बांधकर किसी सूखे कुएं में फेंक दीजिए, आपको यह ध्यान रखना होगा कि उस कुएं में पानी नहीं होना चाहिए, इस उपाय को करने से व्यापार में आने वाली सभी बाधाएं दूर होती है और आपको अपने व्यापार में लाभ मिलने लगता है।
- अगर आप अपने घर परिवार में सुख शांति बनाए रखना चाहते हैं तो इसके लिए आप घर में बनने वाली पहली रोटी को चार बराबर भागों में बाँट कर एक रोटी का टुकड़ा गाय को, दूसरा काले कुत्ते को, तीसरा कौवे को, चौथा चौराहे पर रख दीजिए, अगर आप इस उपाय को अपनाते हैं तो इससे आपके घर परिवार की अशांति दूर होती है और आपके घर परिवार के लोगों के आपसी संबंधों में सुधार आता है।
- आप अपने महत्वपूर्ण कार्य के लिए अगर घर से निकल रहे हैं तो उससे पहले आप विपरीत दिशा में चार कदम जाएं, इसके बाद आप अपने कार्य के लिए निकले, इस उपाय को करने से जिस कार्य के लिए आप जा रहे हैं वह कार्य सफल होता है।