अध्यात्म

पुरे परिवार को एक साथ लेकर चलती हैं इस राशि की महिलाएं, कहलाती हैं भाग्यवान

ऐसा कहा जाता हैं किसी भी परिवार की तरक्की की नीव उस घर की महिलाएं होती हैं. घर में ज्यादातर झगड़े या बड़े फौसले महिलाओं की वजह से ही होते हैं. ऐसे में ये चीज बहुत मायने रखती हैं कि घर की औरतें किस प्रकार की सोच रखती हैं. एक महिला चाहे तो वो पुरे घर के सदस्यों को आपस में लड़वा कर परिवार को तबाह कर सकती हैं. लेकिन यही महिला चाहे तो एक बिखरे हुए रिश्तों को आपस में जोड़ सभी को साथ लेकर चल सकती हैं. ये महिला परिवार की तरक्की की बड़ी वजह भी बन सकती हैं. ये दोनों ही स्थितियां महिलाओं के सोच विचार और आदतों पर मजबूती से निर्भर करती हैं. इसलिए घर को उन्नत बनाने में एक महिला बड़ी अहम भूमिका निभाती हैं. ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसी राशियाँ बताने जा रहे हैं जिनकी जातक महिलाएं परिवार को कभी बिखरने नहीं देती हैं और सबको हमेशा साथ रखती हैं.

मेष:

 

इस राशि की महिलाओं को रिश्तों की वेल्यु की ज्यादा किमित पता होती हैं. इन्हें मालूम हैं कि एक परिवार कितना अधिक मायने रखता हैं. इसलिए ये अपनी निजी स्वार्थ को भुलाकर परिवार के हित के बारे में ही सोचती हैं. इन महिलाओं की सोच बड़ी नेक होती हैं. ये घर के सदस्यों की आपस में कभी लड़ाई नहीं करवाती हैं. इनकी कोशिश यही होती हैं कि सभी मेंबर्स के एक दुसरे के साथ अच्छे संबंध हो.

कर्क:

ये महिलाएं हमेशा अपने परिवार की तरक्की के बारे में ही सोचती हैं. इनकी बुद्धि कमाल की होती हैं. घर में इनके आने के बाद आर्थिक तंगी नहीं आती हैं. इनका बस एक ही प्रयास होता हैं कि घर के सभी सदस्य जीवन में तरक्की की राह पर चले और फ़ालतू के लड़ाई झगड़ो में ना पड़े. इन्हें मिलजुल कर और हंसी ख़ुशी के साथ रहना पसंद होता हैं.

तुला:

यह औरतें खुद से पहले परिवार का सोचती हैं. परिवार की भलाई के लिए यदि इन्हें कोई त्याग भी करना पड़े तो ये ख़ुशी ख़ुशी कर लेती हैं. इनके प्रयासों के कारण घर में ज्यादातर शान्ति का ही माहोल रहता हैं. ये सभी का मान सम्मान करती हैं और उनके विचारों की भी इज्जत करती हैं. यही वजह हैं कि परिवार में पॉजिटिव एनर्जी ज्यादा रहती हैं.

वृश्चिक:

ये महिलाएं अपने प्यार, दुलार आयर केयरिंग नेचर से सबका दिल जित लेती हैं. परिवार के लोग इनकी बातें ज्यादा मानते हैं. एक तरह से ये घर की मुखिया बन जाती हैं. इसकी एक वजह ये भी हैं कि इनके द्वारा लिया गया फैसला परिवार की भलाई में ही होता हैं.

मीन:

इन औरतों की ख़ास बात ये होती हैं कि ये हमेशा दूसरों का भला ही चाहती हैं. इनकी यही सोच इन्हें परिवार में सबका फेवरेट बनाती हैं. लोग इनका सम्मान करते हैं और इनकी कही हर बात भी मानते हैं. इस तरह इनका परिवार एक सही डायरेक्शन में जाता हैं.

नोट: ये सभी बातें इस राशि की 70 फीसदी महिलाओं पर ही अप्लाई होती हैं. शायद बाकी की 30 फीसदी महिलाओं में इस तरह के गुण ना हो.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button