बॉलीवुड

शिल्पा शेट्टी से हर महिला को सिखने चाहिए एक परफेक्ट हाउस वाइफ बनने के ये गुण

शिल्पा शेट्टी आज बॉलीवुड में एक बड़ा नाम हैं. उनका फ़िल्मी करियर काफी अच्छा रहा हैं. इन दिनों वे फिल्मों में भले ना ऑटो हो लेकिन टीवी शो और सोशल मीडिया जैसी जगहों पर एक्टिव दिखाई देती हैं. वर्तमान में शिल्पा 43 की हैं लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में एक अच्छा बैलेंस बना रखा हैं. इसके अतिरिक्त वे अपनी हेल्थ और फिटनेस का भी खूब ख्याल रखती हैं. हर महिला की तरह शिल्पा की लाइफ भी इतनी आसान नहीं थी लेकिन उन्होंने लाइफ में कुछ रूल्स बनाए जिन्हें फॉलो करते हुए सफलता के मुकाम पर पहुँच गई. आज हम आपको शिल्पा की लाइफ का उदहारण देते हुए कुछ ऐसे ख़ास टिप्स बताने जा रहे हैं जो आपको एक परफेक्ट हाउस वाइफ और बेहतरीन इंसान बनने में मदद करेंगे.

दिल टूटे तो हार ना माने

जब किसी से ज्यादा लगाव हो जाता है और सामने वाले से धोखा मिलता हैं तो दिल टूट जाता हैं. लेकिन आपको हर हाल में खुद को संभल कर रखना हैं और लाइफ में आगे बढ़ते रहना हैं. मसलन शिल्पा का भी प्रेम में एक बार दिल टूट चूका हैं. ये उस दौर की बात हैं जब अक्षय कुमार और शिल्पा एक दुसरे के साथ रिलेशन में थे. लेकिन जब दोनों का ब्रेकअप हुआ तो शिल्पा ने खुद को डिप्रेशन में नहीं जाने दिया. वे एक नए साथी की तलाश में आगे निकल पड़ी और उन्हें इस सफ़र में राज कुंद्रा जैसा केयरिंग हस्बैंड मिल गया.

कठिन परिस्थितियों में भी मर्यादा बनाए रखे

आपको लाइफ में कई मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा. हो सकता हैं कई बार लोग आपको बुरा भला कहे या आपको नीचा दिखाने की कोशिश करे. ऐसी स्थिति में भी आप अपनी मान मर्यादा और गौरव बनाए रखे. आप सामने वाले की स्तरता के अनुसार ना गिरे. साथ ही यदि कोई माफ़ी मांगे तो अपना दिल बड़ा रखे और उसे दुबारा मौका दे. इस तरह आपकी लाइफ बहुत आसान हो जाएगी. अब शिल्पा को ही ले लीजिये. जब उनका अक्षय से ब्रेकअप हुआ था तो उन्होंने कभी उनकी बुराई नहीं की थी बल्कि उनके साथ दोस्ती बनाए रखी थी. इसके अतिरिक्त जब वे लंदन के बिग बॉस वर्जन ‘बिग ब्रदर’ में गई थी तो वहां अन्य कंटेस्टेंट ने शिल्पा के बारे में बहुत बुरा भला कहा था. लेकिन शिल्पा ने खुद को कभी नेगेटिव नहीं होने दिया और पोसिटिविटी फैलात गई. नतीजन उन्हें ब्रिटेन की जनता ने भारी वोट देकर शो का विजेता बना दिया. फिर बाद में एक इंटरव्यू में शिल्पा ने अपनी बुराई करने वाले सभी कंटेस्टेंट को माफ़ कर दूसरा मौका देने की बात भी कही थी.

परिवार हमेशा पहले आता हैं

शिल्पा एक काम काजी महिला हैं जो हमेशा काफी व्यस्त रहती हैं. लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि वो अपने परिवार के साथ समय नहीं बिताती हैं. शिल्पा का कहना हैं कि आप जीवन में कितने भी व्यस्त क्यों ना हो आपको अपनी फैमिली के लिए समय निकाल लेना चाहिए. परिवार के साथ अच्छा समय बिताने से रिश्ते मजबूत होते हैं और कई गहरी यादें भी बनती हैं. शिल्पा के अनुसार आपको लाइफ में परिवार को हमेशा प्राथमिकता देनी चाहिए.

अपने शरीर का ख्याल रखो

अक्सर महिलाएं शादी के बाद अपनी हेल्थ पर ज्यादा ध्यान नहीं देती हैं. लेकिन शिल्पा के अनुसार आपको अपनी बॉडी से प्यार होना चाहिए. आप कैसे दीखते हैं इससे ज्यादा इस बात से फर्क पड़ता हैं कि आप कितना हेल्थी हैं. अपने खान-पान पर ध्यान दे और काम के बीच व्यायाम और योग जैसी चीजों के लिए भी समय निकाले. योग आपको मानसिक रूप से स्वस्थ रखने में भी मदद करेगा. इससे आपका टेंशन कम होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button