अध्यात्म

ऐसे 3 बलवान योद्धा जिनसे रावण को भी लगता था भय, छूटते थे रावण के भी पसीने

दोस्तों आप सभी लोगों को रामायण के बारे में तो पता ही होगा रामायण में रावण एक शक्तिशाली राजा था जिसने दुनिया के अनेक राजाओं और सेनाओं को परास्त किया हुआ था रावण के पिता ऋषि विश्वा और माता राक्षस कुल की स्त्री थी इन्ही कारणों से रावण राक्षसों का राजा बन गया था रावण भगवान शिव जी का बहुत बड़ा भक्त था और रावण ने भगवान शिव जी की कठोर तपस्या करके शिवजी से बहुत से वरदान प्राप्त कर लिए थे सभी लोग और सभी राजा रावण से डरते थे क्योंकि रावण के पास बहुत सारी शक्तियां थी उसके पास ब्रह्मास्त्र जैसे खतरनाक हथियार थे रावण चाहता था कि वह तीनों लोको पर राज कर सके रावण इतना शक्तिशाली और ताकतवर होने के बावजूद भी आपको बता दें कि वह 3 योद्धाओं से भयभीत रहता था आज हम आपको इस लेख के माध्यम से जिन योद्धाओं से रावण डरता था उनके बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।

आइए जानते हैं इसके बारे में:-

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि रावण एक बहुत ही घमंडी और अहंकारी स्वभाव का राजा था रावण को अपनी शक्तियों पर घमंड था और अपनी इन्हीं शक्तियों के बलबूते पर रावण पूरे संसार पर अपना कब्जा करना चाहता था और रावण ने तो बहुत से राजाओं को युद्ध में पराजित भी किया था एक बार की बात है रावण ने किष्किंगा के राजा बाली को युद्ध के लिए ललकारा था युद्ध से पहले ही बाली ने रावण को अपनी कांख में दबा लिया था और जब रावण बाली की कांख से छूटने में सफल नहीं हो पाया तब रावण ने बाली से माफी मांगी थी तब जाकर राजा बाली की कांख से छूट पाया था इसी वजह से रावण राजा बाली से हमेशा भय खाता था।

आपको बता दें कि जब हनुमान जी श्री राम जी का संदेश लेकर सीता मैया को ढूंढने के लिए लंका पहुंचे थे तब रावण ने हनुमान जी को सामान्य बंदर समझकर पकड़ लिया था और हनुमान जी की पूंछ में आग लगवा दी थी जिसकी वजह से हनुमान जी को क्रोध आ गया और क्रोध में आकर उन्होंने पूरी लंका को जला दिया था तब जाकर रावण को महाबली हनुमान जी की शक्ति का अनुभव हुआ जिसकी वजह से रावण हनुमान जी से डरने लगा था।

रावण बहुत ही अहंकारी और घमंडी राजा था और वह अपने आप को सबसे ज्यादा ताकतवर मानता था उसके अंदर अहंकार कूट कूट कर भरा हुआ था जब रावण सहस्त्रबाहु अर्जुन के साथ युद्ध करने पहुंचा तो सहस्त्रबाहु अर्जुन ने अपने हजारों हाथों से नर्मदा नदी के पानी को रावण की सेना पर फेंक दिया था जिसकी वजह से रावण की पूरी सेना पानी में डूब कर मर गई थी जिसकी वजह से रावण को हार का सामना करना पड़ा था इन्हीं सब कारणों से रावण सहस्त्रबाहु अर्जुन से डरता था।

नोट:- यदि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी तो आप नीचे दिए हुए कमेंट बॉक्स में हमको कमेंट कर सकते हैं और इस पोस्ट को अपने मित्रों के बीच शेयर भी कर सकते हैं हम आगे भी इसी प्रकार से जानने योग्य जानकारियां लेख के माध्यम से लाते रहेंगे धन्यवाद।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button