बॉलीवुड

Video: बॉलीवुड के ‘ही-मैन’ ने खाए मेथी के पराठे फिर दिखाया अपना बंगला, कहा- एक दिन ये सबकुछ…

बॉलीवुड के हीमैन कहे जाने वाले अभिनेता धर्मेंद्र ने अपनी दुनिया अपने फॉर्महाउस पर बसा ली है। यहां पर वे खेती करते हैं, गाय का दूध निकालते हैं और अपना जीवन एक किसान की तरह बिताते हैं। इसके साथ ही धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहने लगे हैं और हाल ही में बॉलीवुड के ‘ही-मैन’ ने खाए मेथी के पराठे फिर दिखाया अपना बंगला, ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और ये वीडियो खुद धर्मेंद्र ने शेयर किया है।

‘ही-मैन’ ने खाए मेथी के पराठे फिर दिखाया अपना बंगला

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र इन दिनों फिल्मों से दूर हैं और अपने फार्म हाउस पर समय बिता रहे हैं। नियमित रूप से वे फॉर्म हाउस के वीडियो अपने फैंस के लिए शेयर करते रहते हैं। उन्होने फिर अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट किया है जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं। धर्मेंद्र इस वीडियो में फैंस को अपना बंगला दिखा रहे हैं और इसके साथ ही मेथी के पराठे भी खाते नजर आ रहे हैं। धर्मेंद्र के इस वीडियो पर लोग काफी कमेंट्स कर रहहे हैं और उनकी लाइफस्टाइल की तारीफ भी कर रहे हैं। धर्मेंद्र का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

 

View this post on Instagram

 

Kisaan ke ……. heere jawhiraat……….. khushi ki …… intiha. ……mehsoos kejiye …… rooh ……. sarshar ho jaye gi aap ki………….love you all.

A post shared by Dharmendra Deol (@aapkadharam) on


धर्मेंद्र ने जो वीडियो शेयर किया है उसे 55 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। इस वीडियो को शेयर करने के साथ ही उन्होंने लिखा, ‘ये सब उसने दिया है, जो चुपचाप एक दिन ले जाएगा। वो जिंदगी बड़ी खूबसूरत है दोस्तों, जियो इसे भी जान से जियो। लव यू। चीयर अप’ धर्मेंद्र ने इस तरह से वीडियो का कैप्शन दिया है और इनके इस वीडियो पर एक फैंस ने लिखा, मॉर्निंग पाजी, जिंदगी को जीना तो पाजी हमने आपसे सीखा है। अच्छा इंसान कैसे बनते हैं और लोगों के दिलों में अपने लिए जगह कैसे बनाते हैं। लव यू धरम पाजी।

इन फिल्मों में धर्मेंद्र कर चुके हैं काम

आपको बता दें कि धर्मेंद्र का पूरा नाम धरम सिंह देओल है और इनका बचपन साहनेवाल मे गुजरा है। धर्मेंद्र के पिता स्कूल हेडमास्टर थे और इनकी पहली फिल्म दिल भी तेरा हम भी तेरे थी, और इसके बाद धर्मेंद्र ने बॉलीवुड में शोले, भागवत, प्रतिज्ञा, जुगनू, गुलामी, मेरा गांव मेरा देश, यमला पगला दीवाना, धरम वीर, चुपके-चुपके, राम बलराम, सीता और गीता, अलीबाबा और 40 चोर, ड्रीम गर्ल, शालीमार, वतन के रखवाले जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button