समाचार

Forbe’s Rich List 2023: अंबानी एशिया में नंबर 1, अडानी भी नहीं कम, जानिये कितनी है कुल संपत्ति

Forbe’s ने Rich List 2023 जारी कर दी है. फ़ोर्ब्स ने इसमें दुनियाभर के अरबपतियों को जगह दी है. रिलायंस इंडस्ट्री के प्रमुख मुकेश अंबानी दुनिया के नौवें सबसे अमीर शख्स बने है. वहीं भारत और एशिया में उनका स्थान पहला है. बता दें कि साल 2022 में मुकेश अंबानी को 10वां स्थान मिला है.

मुकेश अंबानी की संपत्ति 83.4 अरब डॉलर

mukesh ambani

मुकेश अंबानी को इस साल एक स्थान का फायदा मिला है. वे अब दसवे से नौवे नंबर पर आ गए है. हालांकि बीते साल की तुलना में उनकी संपत्ति में कमी आई है. बीते साल उनकी कुल संपत्ति 90.7 अरब डॉलर थी. जबकि साल 2023 में उनकी संपत्ति 83.4 अरब डॉलर बताई जा रही है.

स्टीव बाल्मर, लैरी पेज, सर्गेई ब्रिन, मार्क जुकरबर्ग और माइकल डेल से आगे अंबानी

मुकेश अंबानी ने रईसी के मामले में कई दिग्गजपं को पीछे छोड़ा है. इस मामले में वे माइक्रोसॉफ्ट के स्टीव बाल्मर, गूगल के लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन, फेसबुक के मार्क जुकरबर्ग और डेल टेक्नोलॉजीज के माइकल डेल से भी आगे है. इन सभी से मुकेश अंबानी की संपत्ति ज्यादा है. अंबानी गौतम अडानी से भी बहुत आगे है.

क्या है गौतम अडानी का हाल ?

बात गौतम अडानी की करें तो हिंडनबर्ग (Hindenburg) की रिसर्च रिपोर्ट के बावजूद उन्होंने अपना दमख़म दिखाया है. हिंडनबर्ग की रिसर्च रिपोर्ट आने के बाद उन्हें काफी घाटा हुआ था लेकिन वे दुनिया के 24वें सबसे रईस शख्स बनकर उभरे है.

gautam adani

कुछ महीनों पहले अडानी दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति थे. लेकिन अमेरिकी शॉर्ट सेलर फर्म की रिपोर्ट के बाद उनकी स्थिति डगमगा गई थी. लेकिन धीरे-धीरे उनकी हालत सुधर रही है और अब वे दुनिय के टॉप-25 रईसों में जगह बनाने में सफल रहे है. उनकी कुल संपत्ति 47.2 अरब डॉलर है.

पहले नंबर पर LVMH के मालिक बर्नार्ड अरनॉल्ट, संपत्ति 211 अरब डॉलर 

बात अब दुनिया के तीन सबसे रईस लोगों की कर लेते हैं. फोर्ब्स की रिपोर्ट में दुनिया का सबसे रईस व्यक्ति LVMH के मालिक बर्नार्ड अरनॉल्ट (Bernard Arnault) को चुना गया है. वे पहली बार दुनिया के सबसे रईस व्यक्ति बने है. फ्रांस के बरनबार्ड की कुल संपत्ति 211 अरब डॉलर आंकी गई है.

दूसरे स्थान पर एलन मस्क, जेफ बेजोस को मिला तीसरा स्थान

दुनिया का दूसरा सबसे अमीर व्यक्ति टेस्ला सीईओ एलन मस्क को चुना गया है. उनकी कुल संपत्ति फ़ोर्ब्स ने 180 अरब डॉलर बताई है. वहीं Amazon के जेफ बेजोस (Jeff Bejos) भारी नुकसान झेलने के बाद भी दुनिया के तीसरे सबसे रईस शख्स बनकर उभरे है. उनकी कुल संपत्ति 114 अरब डॉलर बताई जा रही है.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button