बॉलीवुड

मशहूर डायरेक्टर के. विश्वनाथ का निधन, 92 की उम्र में ली अंतिम सांस, शोक में डूबा मनोरंजन जगत

तेलुगू-सिनेमा के दिग्गज फिल्मकार के. विश्वनाथ के फैंस के लिए बुरी खबर सामने आई है। दरअसल के. विश्वनाथ का हैदराबाद में निधन हो गया जिसके बाद मनोरंजन जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। रिपोर्ट की मानें तो डायरेक्टर के. विश्वनाथ का गुरुवार रात निधन हो गया। वह 92 साल के थे।

कहा जा रहा है कि के. विश्वनाथ काफी लंबे समय से उम्र संबंधी बीमारियों का सामना कर रहे थे जिसके बाद उनका हैदराबाद के एक निजी अस्पताल में इलाज जारी था, लेकिन इसी बीच उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। बता दे साउथ इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स के साथ-साथ उनके फैंस भी दुखी है और सोशल मीडिया के माध्यम से शोक व्यक्त किया जा रहा है।

k vishwanath

50 से ज्यादा फिल्मों का किया था निर्देशन
बता दें के. विश्वनाथ का जन्म 19 फरवरी 1930 को गुंटूर जिले में हुआ था। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 1991 में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर की थी। पहली बार उन्होंने तेलुगू तमिल फिल्म ‘पथला भैरवी’ में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया। इसके बाद उन्होंने साल 1965 में तेलुगु फिल्म ‘आत्मा गोवरवम’ के साथ बतौर निर्देशक करियर की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने अपने करियर में 50 से भी अधिक फिल्मों का निर्देशन किया जिसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म के लिए नंदी पुरस्कार भी मिल चुका है।

k vishwanath

बता दें के. विश्वनाथ ना केवल मशहूर निर्देशक थे बल्कि वह जाने-माने अभिनेता भी थे। उन्होंने अपने करियर में तमिल, कन्नड़, तेलुगू जैसी फिल्मों में एक्टिंग का हुनर भी दिखाया था। के. विश्वनाथ को साल 2016 में दादा साहेब फाल्के अवार्ड मिल चुका था। इसके अलावा साल 1992 में वह पद्मश्री से भी नवाजे जा चुके थे। इसके अलावा उन्होंने अपने करियर में 10 फिल्म फेयर अवार्ड, 5 नेशनल अवार्ड और पांच नदी अवार्ड हासिल किए थे।


बॉलीवुड में भी कमाया बड़ा नाम
ख़ास बात ये हैं कि, विश्वनाथ ने न केवल साउथ फिल्मों का निर्देशन किया बल्कि वह बॉलीवुड की भी कई फिल्मों का निर्देशन कर चुके थे। उन्होंने ‘सरगम’, ‘कामचोर’, ‘शुभ कामना’, ‘जाग उठा इंसान’, ‘सुर संगम’, ‘संजोग’, ‘ईश्वर’ और ‘संगीत’ जैसी हिन्दी फिल्मों का निर्देशन किया है। इसके अलावा उन्होंने बतौर अभिनेता ‘वज्रम’, ‘कालीसुन्दम रा’, ‘नरसिम्हा नायडू’, ‘आदवरी मतलकु अर्थले वेरुले’, ‘पांडुरंगडु’, ‘देवस्थानम’ जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का हुनर दिखाया।

k vishwanath

उनके निधन से साउथ और बॉलीवुड सेलेब्स दुखी है। एक्टर जूनियर एनटीआर ने दुःख साझा करते हुए कहा कि, “विश्वनाथ ने तेलुगू सिनेमा को देश से बाहर प्रसिद्धि दिलाई। उन्होंने शंकरभरणम और सागर संगम जैसी बेहतरीन फिल्में बनाई हैं। उनके निधन एक अपूरणीय क्षति पहुंची है। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं।”


वहीं सिंगर एआर रहमान ने कहा कि, “आपकी फिल्मों ने मेरे बचपन को मानवीयता और आश्चर्य से भर दिया। उनमें ट्रेडिशनल, संगीत और नृत्य अद्भुत होता था।”

k vishwanath

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button